Cg RTE Admission 2024 |छत्तीसगढ़ आरटीई आवेदन कैसे करें

RTE CG School List,RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति,आरटीई पोर्टल छत्तीसगढ़,cg rte admission 2024-25,आरटीई स्कूल रजिस्ट्रेशन

Cg RTE Admission– भले ही स्वयं पढ़े लिखे ना हो या कम पढ़े लिखे हो लेकिन हर पालक का सपना होता है , कि उसका बच्चा किसी अच्छे स्कूल में पढ़े। यदि आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़े और वह भी बिना शुल्क दिए तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।

शिक्षा का अधिकार कानून 2010 में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए शासकीय शालाओं में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है , इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले या वंचित वर्ग के अंतर्गत आने वाले परिवार के बच्चों को भी एक निश्चित अनुपात में निशुल्क प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है।

हमारे देश में लाखों परिवार ऐसे हैं ,जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, ऐसे परिवार जो पूरे दिन भर मेहनत करने के बाद भी केवल दो वक्त की रोटी ही जुटा पाते हैं, ऐसे परिवारों के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था के लिए सरकारी स्कूलों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा कर दिया गया है, वहीं प्राइवेट स्कूलों में 25% बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है।

योजना का नाम RTE एडमिशन के आवेदन कैसे करें
वर्ष 2024-25
राज्य छत्तीसगढ़
लाभार्थी दुर्बल वर्ग या असुविधाग्रस्त परिवार के बच्चे
लाभ प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा
ऑफिसियल वेबसाइट cg rte

शिक्षा का अधिकार कानून-

RTE (right to education) यानी शिक्षा का अधिकार कानून 2009 में बनकर तैयार हुआ था , वही हमारे देश के सभी राज्यों में यह कानून 1 अप्रैल 2010 से लागू किया गया है। 2009 में शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए एक कानून लाया गया , जिसके अंतर्गत पूरे देश में 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है | इसे बाल शिक्षा का अधिकार कानून भी कहा जाता है, इस कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों में भी एक निश्चित अनुपात में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की गई है।

धान बोनस लिस्ट में नाम कैसे देखें

छत्तीसगढ़ शिक्षा का अधिकार कानून cg RTE admission 2024-25-

शिक्षा का अधिकार कानून छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में 2010 में लागू हुआ था ,तब से 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है | प्राइवेट स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में निर्धारित सीट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है |

आरटीई के तहत प्रवेश हेतु पात्रता-

1.दुर्बल वर्ग-

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार

एचआईवी संक्रमित माता-पिता या बच्चे

या

2. असुविधाग्रस्त वर्ग

अनुसूचित जाति वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग

परिलक्षित आदिम जाति समूह

ऐसे बालक जो 40% दिव्यांग हो

महतारी वंदन योजना का पेमेंट स्टेटस कैसे देखें

आवश्यक दस्तावेज-

जन्म प्रमाण पत्र विद्यार्थी का सत्यापन हेतु (विद्यार्थी का आधार )

अभिभावक का पहचान सत्यापन हेतु (माता ,पिता का आधार )

अभिभावक का राशन कार्ड की छाया प्रति

दिव्यंका प्रमाण पत्र की छाया प्रति

पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन की तिथि-

शिक्षा सत्र 2024- 25 के लिए प्रथम चरण में स्कूलों का प्रोफाइल अपडेशन का कार्य 1 फरवरी से शुरू हो चुका है | 1 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक स्कूलों का पंजीयन किया गया है | इसके पश्चात छात्र पंजीयन का प्रथम चरण 1 मार्च 2024 से 15 अप्रैल 2024 तक निर्धारित किया गया है | द्वितीय चरण 1 जुलाई से 8 जुलाई 2024 तक छात्र पंजीयन शुरू किया जाएगा।

वार्षिक पे स्लिप कैसे निकालें

आवेदक की आयु की गणना –

आवेदक की आयु दिनाँक 31-03-2024 के अनुसार –

(A) कक्षा नर्सरी के लिए – 3 वर्ष से 4 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
(B) कक्षा KG-I के लिए 4 वर्ष से 5 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
(C) कक्षा पहली के लिए 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होना आवश्यक है।

RTE के तहत निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन कैसे करें-

चरण 1- यदि आप प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तब आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ शिक्षा के अधिकार कानून के वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र पर cg rte या right to education cg टाइप कर सर्च करना है।

अब छत्तीसगढ़ शिक्षा का अधिकार कानून के वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। आपको आपको उस पर क्लिक करना है।


चरण 2- अब छत्तीसगढ़ शिक्षा का अधिकार पोर्टल का होम पेज स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। यहां पर आप दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेंगे इसके बाद आपको छात्र पंजीयन (आवेदन संशोधन प्रिंट) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आप को चार तरह का ऑप्शन दिखाई देगा

नया आवेदन भरे

आरटीई आवेदन में संशोधन करें

आरटीई आवेदन की स्थिति देखें

भरे हुए आवेदन प्रिंट करें

चारों विकल्पों में से आपको नया आवेदन भरे के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

चरण 3- अब आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको सभी जानकारी बारी-बारी से भरना है , आवेदन के ऊपर में दिए गए नोट को ध्यान से एक बार जरूर पढ़ लें। आवेदन एक ही पृष्ठ का होगा परंतु इसमें 4-5 भाग दिए गए हैं जिनको आपको बारी बारी से भरना है।

सबसे पहले जिला, शहरी /ग्रामीण, विकासखंड, ग्राम पंचायत, मोहल्ला और पिन कोड दर्ज करना है।

विद्यार्थी का विवरण- विद्यार्थी का नाम जन्म दिनांक लिंग आधार नंबर।

माता-पिता /पालक की जानकारी- पिता का नाम, माता का नाम,पालक का नाम, आधार नंबर पिता का,आधार नंबर माता का,पालक का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, विद्यार्थी की जाति धर्म।

दस्तावेज की जानकारी- इसमें आवेदक किस वर्ग से संबंधित है उसकी जानकारी दर्ज करना है जैसे दुर्बल वर्ग है या असुविधाग्रस्त वर्ग उस पर टीक करना है।

इसके बाद योग्यता ( किस प्रकार के परिवार से संबंधित है जैसे अनुसूचित जाति,जनजाति, दिव्यांग, आदिवासी समूह, एचआईवी अनाथ) दस्तावेज ( यहां पर आपके द्वारा चयन किए गए अनुसार दस्तावेज स्क्रीन पर दिखाई देगा आपको उसका चयन करना है ), सत्यापन हेतु विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र( एएनएम रजिस्टर रिकॉर्ड, आंगनबाड़ी रिकॉर्ड, स्व सत्यापित या अन्य) सत्यापन हेतु अभिभावक का प्रमाण पत्र( इलेक्ट्रिसिटी बिल, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, आधार कार्ड,राशन कार्ड,गैस कनेक्शन,बिल,अन्य) पहचान सत्यापन हेतु अभिभावक का (आधार कार्ड, राशन कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य )

स्कूल देखें- जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके नजदीक जितने भी प्राइवेट स्कूल है उनका लिस्ट ओपन हो जाएगा यहां पर आप कक्षा और उसमें रिक्त सीट की संख्या देख सकते हैं। इसके अंतिम कॉलम में प्राथमिकता ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यह चयन करना है कि आप इस इन स्कूलों में से किस स्कूल को पहले दूसरे और तीसरे नंबर की प्राथमिकता के रूप में चयन करना चाहते हैं।

इसके बाद आपको save selected schools का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

चुने गए स्कूलों की सूचीइस तरह आपके द्वारा प्राथमिकता के काम में चयन करेगी स्कूल का लिस्ट सुरक्षित हो जाएगा।

घोषणा ,फॉर्म सबमिशन अंत में दिए गए घोषणा के सामने बने बॉक्स पर टिक मार कर करना है और अंत में सुरक्षित करें कि ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको आवेदन प्रिंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस आवेदन को प्रिंट कर लेना है।

नोट- ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आपको संबंधित सभी दस्तावेज तथा प्रिंट किए गए आवेदन पत्र को निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत स्कूल लिस्ट में दिए गए नोडल अधिकारी के पास जमा करना है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या होती है, तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपना सवाल लिखकर हमें भेज सकते हैं | हम शीघ्र ही आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोग स्वयं ही घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सके और अपना समय और पैसे दोनों की बचत कर सकें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

छत्तीसगढ़ में आरटीई के लिए कौन पात्र है?

1.दुर्बल वर्ग-
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार
एचआईवी संक्रमित माता-पिता या बच्चे
या
2. असुविधाग्रस्त वर्ग
अनुसूचित जाति वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग
परिलक्षित आदिम जाति समूह
ऐसे बालक जो 40% दिव्यांग हो

आरटीई के तहत एडमिशन कैसे होता है?

cg rte portal पर जानकर ऑनलाइन आवेदन करना है फिर नोडल के पास दस्तावेज जमा करन है उसके बाद निर्धारित तिथि को स्कूल में एडमिशन लिया जायेगा |

सीजी आरटीई के लिए आयु सीमा क्या है?

(A) कक्षा नर्सरी के लिए – 3 वर्ष से 4 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
(B) कक्षा KG-I के लिए 4 वर्ष से 5 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
(C) कक्षा पहली के लिए 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होना आवश्यक है।


आरटीई फॉर्म के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

जन्म प्रमाण पत्र विद्यार्थी का सत्यापन हेतु (विद्यार्थी का आधार )
अभिभावक का पहचान सत्यापन हेतु (माता ,पिता का आधार )
अभिभावक का राशन कार्ड की छाया प्रति
दिव्यंका प्रमाण पत्र की छाया प्रति
पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Comment