छत्तीसगढ़ वार्षिक वेतन स्लिप


Cg yearly salary slip pdf ,Cg yearly salary slip download,Employee Corner CG,Employee payslip ,varshik salary slip cg ,e-payroll cg ekosh online , वार्षिक वेतन पर्ची कैसे डाउनलोड करें

Cg yearly salary slip– सैलरी स्लिप की आवश्यकता समय-समय पर शासकीय कर्मचारियों को पड़ती रहती है। बहुत से ऐसे कार्य हैं जिसके लिए सैलरी स्लिप आवश्यक होता है , जैसे लोन के लिए सैलरी स्लिप मंगा जाता है ,इसी तरह यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, तब भी आपसे salary slip मांगा जाता है। इसके अलावा मूल वेतन,महंगाई भत्ता ,dpf कटौती की जानकारी या अन्य जानकारी के लिए सैलरी स्लिप की आवश्यकता पड़ती है।

वैसे तो ज्यादातर employee ekosh से सैलरी स्लिप निकालना जानते हैं , पर आज हम जो जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं वह हाल ही में cg ekosh में जोड़ा गया है। इस सुविधा के मदद से आप पूरे वर्ष का सैलरी गणना किया हुआ फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते हैं।

जी हां ekosh में जो अपडेट किया गया है ,उसमें वित्तीय वर्ष का सैलरी गणना पत्रक डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। इसके मदद से आसानी से आयकर गणना फॉर्म फिल किया जा सकता है , साथ ही इनकम टैक्स फाइल करते समय भी इस गणना पत्रक को डाउनलोड कर उपयोग में लाया सकता है |

cg employee annual salary slip –

ekosh cg मैं अपडेट करते हुए एक नया ऑप्शन जोड़ा गया है, इसके मदद से कोई भी कर्मचारी जिनका ekosh के द्वारा वेतन जारी होता है, वे अपना वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आपको आयकर गणना फॉर्म भरने और इनकम टैक्स फाइल करने के लिए वार्षिक वेतन गणपति ढूंढना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा आप किसी भी कार्य के लिए वार्षिक कटौती,सकल वेतन और शुद्ध वेतन की जानकारी मुहैया करा सकते हैं।

cg employee annual salary slip का लाभ –

आयकर गणना पत्रक भरने के लिए आपको ऑफिस का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा |

आयकर गणना पत्रक भरने के लिए माहवार सैलरी स्लिप निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

इनकम टैक्स फिलिंग के समय सकल वेतन और कटौती की जानकारी आसानी से निकाल सकेंगे |

वर्ष में प्राप्त वेतन ,सकल वेतन ,महंगाई भत्ता ,कटौती की जानकारी एक साथ प्राप्त कर सकेंगे |

वार्षिक सैलरी स्लिप में मिलने वाली जानकारी -cg annual salary detail

  • मूल वेतन (मासिक और योग )
  • महंगाई भत्ता (मासिक और योग )
  • गृह भाड़ा भत्ता (मासिक और योग )
  • चिकित्सा भत्ता (मासिक और योग )
  • अन्य भत्ता (मासिक और योग )
  • दिव्यांग भत्ता (मासिक और योग )
  • जीपीएफ कटौती (मासिक और योग )
  • जीआईस कटौती (मासिक और योग )
  • इनकम टैक्स कटौती (मासिक और योग )
  • शुद्ध देय वेतन (मासिक और योग )

वार्षिक वेतन गणना पत्रक डाउनलोड कैसे करें – how to download annual salary slip

पहला चरण – सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है उसके सर्च बॉक्स में cg ekosh टाइप कर सर्च करना है। इसके बाद छत्तीसगढ़ ekosh online chhattisgarh state centre का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा उस पर क्लिक करना है।

दूसरा चरण-ekosh संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन होम पेज ओपन हो जाएगा , यहां पर आपको online systems के अंतर्गत कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जो इस प्रकार है-

  • e bill
  • e budget
  • E-challan
  • Karmik sampda
  • e payroll
  • e refund
  • employee corner
  • Minister payroll
  • fund withdrawal system
  • vendor payment system
  • treasury login
  • online GPF final

आपको employee corner के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब जो पेज ओपन होगा उसमें आईडी और पासवर्ड फिल करना है , उसके पश्चात दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

cg ekosh में login हेतु आईडी पासवर्ड-

यदि आपको cg ekosh का पासवर्ड याद नहीं है , उस स्थिति में लॉग इन वाले पेज पर दिए गये आप्शन in case of forget employee corner password पासवर्ड पता नहीं होने की स्थिति में यहां क्लिक करें पर क्लिक करना है और कर्मचारी आईडी दर्ज कर send OTP पर क्लिक करना है, ओटीपी दर्ज कर न्यू पासवर्ड क्रिएट करना है। पासवर्ड बनाने के बाद आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन करना है।

तीसरा चरण – इस तरह आप ekosh में लॉगिन हो जाएंगे, लॉगिन हो जाने के बाद आपको अलग-अलग सुविधाओं का लिस्ट दिखाई देगा ,यहां से आप employee detail ,pay slip , GPF /DPF/CGPF की राशि भी चेक कर सकते हैं , इसके नीचे जो नया ऑप्शन जोड़ा गया है वह है yearly salary & deduction report आपको इसी पर क्लिक करना है।

चौथा चरण – अब जो पेज हो ओपन होगा उसमें वित्तीय वर्ष का चयन करना है फिर गेट रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है get report के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद click here to download का ऑप्शन शो होने लगेगा , आपको उस पर क्लिक करना है| डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपका वार्षिक गणना पत्रक प्रदर्शित होने लगेगा, आप इसे एक्सेल फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं या स्क्रीनशॉट के माध्यम से भी सुरक्षित कर सकते हैं।

वार्षिक वेतन गणना स्लिप के लिए यहाँ क्लिक करें

ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम अपने वेबसाइट के माध्यम से आप पर समय-समय पर साझा करते रहते हैं इसलिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहे साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोगों को गणना पत्रक फाइल करने में आसानी हो। यदि वार्षिक गणना पत्रक डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई समस्या होती है तो कमेन्ट सेक्शन में अपनी समाया हमें भेज सकते हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

cg ekosh से वार्षिक वेतन गणना कैसे डाउनलोड करें ?

cg ekosh में employee corner में जाकर वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं |

क्या cg ekosh से वार्षिक गणना पत्रक डाउनलोड किया जा सकता है ?

जी! हाँ , cg ekosh में employee corner में जाकर वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं |

जिनका सैलरी रुका है क्या वे वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं |

जिनका सैलरी रुका है वे वार्षिक सैलरी स्लिप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं

Leave a Comment