वोटर लिस्ट में नाम सर्च कैसे करें

voter list search by epic number- वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के कई तरीके हैं, ऑफलाइन तरीके से ग्राम पंचायत में मौजूद वोटर लिस्ट का अवलोकन किया जा सकता है, इसके अलावा छत्तीसगढ़ निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भी ऑनलाइन तरीके से मतदाता सूची में नाम चेक करने की सुविधा प्रदान करती है , जिसके मदद से अपने मतदान केंद्र का मतदाता सूची डाउनलोड कर उसका अध्ययन कर सकते हैं और दूसरा तरीका है कि आप सीधे अपने एपिक कार्ड या अपना डिटेल दर्ज कर वोटर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।

यह जानकारी आम लोगों के साथ-साथ नौकरी पेशे वालों के लिए भी बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि इस जानकारी के मदद से आप घर बैठे ही मिनटो में मतदाता सूची में भाग संख्या और सीरियल क्रमांक आसानी से पता कर सकते हैं।

विधानसभा/ लोकसभा चुनाव में ज्यादातर कर्मचारियों की ड्यूटी लगी होती है , जिसके कारण वह संबंधित मतदान केंद्र जहां पर उसका नाम दर्ज है , वहां जाकर मतदान नहीं कर पाते हैं , ऐसे में उन्हें EDC अर्थात इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जाता है जिसके माध्यम से भी अपना मतदान करते हैं।

EDC के माध्यम से मतदान करने के लिए कर्मचारी को संबंधित मतदान केंद्र में भाग संख्या और उसका सरल क्रमांक की सही जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल में बताए गए जानकारी के मदद से कोई भी कर्मचारी मिनटो में अपना भाग संख्या और मतदाता सरल क्रमांक आसानी से पता कर सकते हैं।

आर्टिकल का नाम वोटर लिस्ट में नाम कैसे सर्च करें
राज्य सभी राज्य
वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के तरीके epic, नाम विवरण ,मोबाइल नम्बर
लाभ मतदाता सूची में नाम चेक कर सकते हैं
ऑफिसियल वेबसाइट ceochhattisgarh

EDC क्या है

जैसा कि हम आपको ऊपर बात ही चुके हैं, शासकीय कर्मचारी वोटिंग के समय मतदान कार्य संपन्न करा रहे होते हैं ,इसलिए वे जहां पर उनका नाम दर्ज है , उस स्थान पर जाकर मतदान नहीं कर पाते हैं , ऐसे में उन्हें ईडीसी के माध्यम से वोट डालना होता है। EDC (ELECTION DUTY CERTIFICATE) जारी करने के लिए आवेदन करना होता है, आवेदन करते समय संबंधित कर्मचारियों को अपने मतदान केंद्र का भाग संख्या और मतदाता सरल क्रमांक की सही जानकारी दर्ज करनी होती है।

मतदाता सूची में कितने प्रकार से नाम चेक किया जा सकता है-

एपिक नंबर – कोई भी कर्मचारी यदि वे अपने मकान केंद्र की भाग संख्या और मतदाता सरल क्रमांक चेक करना चाहते हैं , तो इसके लिए छत्तीसगढ़ निर्वाचन के पदाधिकारी द्वारा एपिक नंबर के मदद से मतदाता सूची चेक करने की सुविधा प्रदान करती है।

मतदाता विवरण- मतदाता सूची में नाम चेक करने का यह दूसरा ऑप्शन निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया है , जिसमें मतदाता को अपना नाम ,उपनाम, रिश्तेदार का नाम ,जन्मतिथि ,आयु, लिंग, जिला ,विधानसभा क्षेत्र का नाम आदि दर्ज करना होता है।

रजिस्टर मोबाइल नंबर-यदि मतदाता द्वारा अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया गया है, तो वह रजिस्टर मोबाइल नंबर की मदद से भी मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं, परंतु ज्यादातर लोग ऐसे हैं , जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होता है,इसलिए इस ऑप्शन की मदद से बहुत कम लोग ही अपना जानकारी चेक कर पाते हैं ।

EPIC का फुलफार्म क्या है –

EPIC -Election photo identity card फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र | वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने पर प्रत्येक मतदाता को निवार्चन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी किया जाता है | जिसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में किया जाता है | इस पहचान पत्र में एक यूनिक आईडी नम्बर होता है ,जिसके EPIC NUMBER कहा जाता है |

भाग संख्या क्या है –

भाग संख्या सम्बन्धित मतदान केंद्र का नम्बर होता है , किसी भी विधानसभा /लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र का अलग -अलग नम्बर होता है ,इस डिकोड नम्बर के आधार पर उस मतदान केंद्र का पहचान होता है |

मतदाता सूची में सर्च करने के फायदे-

आप आसानी से अपना अपने मतदान केंद्र का भाग संख्या पता कर सकते हैं।

मतदाता सूची में कितने नंबर पर आपका नाम दर्ज है अर्थात आपका सरल क्रमांक क्या है यह पता कर सकते हैं।

EDC के माध्यम से वोट करने आवेदन करने में आसानी |

वोटर लिस्ट में नाम है कि कट गया पता करने आसानी |

मतदाता सूची में नाम कैसे देखें-

चरण 1- यदि आप मतदाता सूची में अपना संबंधित मतदान केंद्र का भाग संख्या और मतदाता सरल क्रमांक पता करना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में ceochhattisgarh.nic.in टाइप कर सर्च करना है| सर्च करते ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको इस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,

अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा होम पेज पर आपको हेडर में कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा-

हमारे बारे में

मतदाताओं के लिए

इवीएम

स्वीप

सूचना का अधिकार

राजनीतिक दल के लिए

टेंडर

हैंडबुक /मैन्युअल

आपको दूसरे नंबर के ऑप्शन मतदाताओं के लिए पर क्लिक करना है , इस पर क्लिक करते ही पुनः कुछ ऑप्शन स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा |

मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने/ संशोधन करने के लिए vsp में ऑनलाइन आवेदन करें

मतदाता सूची में अपना नाम खोजें

विधानसभा वार मतदान केंद्र एवं अनुभाग

प्रवासी मतदाता के लिए

डाउनलोड ई- एपिक

वोटर हेल्पलाइन एप

आपको इसके अंतर्गत दिए गए पहले नंबर के ऑप्शन ‘मतदाता सूची में अपना नाम खोजें’ पर क्लिक करना है |

चरण 3- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में आपको मतदाता सूची में नाम सर्च करने हेतु तीन तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।

ईपीआईसी द्वारा खोजें

विवरण द्वारा खोजें

मोबाइल द्वारा खोजें

आप तीनों ही विकल्पों में से जिस ऑप्शन के द्वारा अपने मतदान केंद्र का भाग संख्या और अपना मतदाता सरल क्रमांक के ढूंढना चाहते हैं ,उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

एपिक द्वारा खोजें-

इस ऑप्शन को ओपन करने पर सबसे पहले भाषा का चयन करना है उसके पश्चात एपिक संख्या अर्थात एपिक नंबर दर्ज करना है, अगले ऑप्शन में आपको अपने राज्य का चयन करना है और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को ज्यों का त्यों फिल कर सर्च पर क्लिक करना है |सर्च पर क्लिक करते ही आपका पूरा विवरण स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इस जानकारी में आप अपना नाम ,पिता का नाम, भाग संख्या, मतदाता सरल क्रमांक आदि देख सकते हैं।

विवरण द्वारा खोजें-

यदि आप विवरण द्वारा खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तब सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना है, फिर भाषा और उसके ठीक नीचे आपको अपना नाम ,उपनाम, रिश्तेदार का नाम, रिश्तेदार का उपनाम ,जन्म तिथि, लिंग, जिला, विधानसभा क्षेत्र का चयन करना है और अंत में नीचे दिए गए कैप्चा कोड को फिल कर सर्च पर क्लिक करना है |यदि सभी जानकारी आपके ऑनलाइन डाटा से मैच करता है तो उस स्थिति में नीचे आपकी पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी।

मोबाइल द्वारा खोजें-

यदि आप मोबाइल नंबर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखना चाहते हैं , तब आपको राज्य और भाषा का चयन करना है , उसके पश्चात मोबाइल नंबर दर्ज करना है फिर कैप्चा कोड फिल कर ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करना है अब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा’ जिससे दर्ज कर सर्च करना है सर्च करते ही आपका डाटा स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। मोबाइल नंबर के मदद से मतदाता सूची में नाम सर्च करने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है |

वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश –

हमारे द्वारा वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने की जानकारी साझा गया है ,उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,इअसे ही उपयोगी जानकारी हम अपने वेबसाइट के माध्यम से लेकर आते रहते हैं ,इस लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें | जैसा कि हमने आपको बताया है तीन तरीके से ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम सर्च किया जा सकता है | आप भी अपना नाम वोटर लिस्ट सर्च कर देख सकते हैं और इस जानकारी को औरों को भेज सकते हैं ताकि वे भी अपना नाम वोटर लिस्ट में सर्च कर सकें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

वोटर लिस्ट में कितने तरीके नाम देख सकते हैं ?

epic, नाम विवरण ,मोबाइल नम्बर

वोटर लिस्ट में भाग संख्या और सरल क्रमांक कैसे सर्च करें ?

ceochhattisgarh के वेबसाइट में जाकर epic/ नाम विवरण/मोबाइल नम्बर से नाम सर्च किया जा सकता है |

भाग संख्या क्या होता है ?

भाग संख्या मतदान केंद्र क्रमांक होता है |

मतदाता सरल क्रमांक क्या है ?

मतदाता सरल क्रमांक मतदाता सूची में किसी भी वोटर का क्रम संख्या होता है |

epic क्या है ?

Election photo identity card

Leave a Comment