रोजगार पंजीयन कैसे करें-छत्तीसगढ़

chhattisgarh rojgar panjiyan– जय जोहार, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को खुशखबरी देते हुए रोजगार पंजीयन के तरीके में बदलाव किया गया है। बदलाव ऐसा है कि यह तरीका बेरोजगार युवाओं को बहुत हद तक राहत पहुंचाएगी। अब आप घर बैठे ही अपना रोजगार पंजीयन कर सकेंगे। ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करने के पश्चात आपको सील और सिग्नेचर के लिए रोजगार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पिछली सरकार द्वारा रोजगार पंजीयन ऑनलाइन करने की व्यवस्था तो दी गई थी , परंतु पंजीयन करने के 15 दिन के अंदर रोजगार कार्यालय में जाकर उसमें सील और सिग्नेचर लगाना अनिवार्य होता था | ऐसा नहीं करने पर पंजीयन अवैध हो जाता था। कहने का तात्पर्य यह है , कि यदि ऑनलाइन किए हुए रोजगार पंजीयन में 15 दिन के अंदर रोजगार कार्यालय में जाकर उसमें सील और सिग्नेचर नहीं लगवाते, तब आपका रोजगार पंजीयन रद्द माना जाता और किसी भी वैकेंसी के लिए आपको अयोग्य घोषित किया जा सकता था।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन्हीं सब कमियों को दूर करते हुए रोजगार पंजीयन हेतु एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है ,जिसके माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन रोजगार पंजीयन किया जा सकता है। इस पंजीयन की एक खास बात यह है कि इसमें आपको केवल अपना उच्चतम योग्यता ही फील करना होता है , सर्विस लगने के समय आपको दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

योजना का नाम न्यू रोजगार पंजीयन
राज्य छत्तीसगढ़
वैधता 3 वर्ष
लाभ ऑनलाइन रोजगार पंजीयन में सील और सिग्नेचर की आवश्यकता नहीं
लाभार्थी विद्यार्थी ,बेरोजार ,संविदा कर्मी
ऑफिसियल वेबसाइट erojgar panjiyan

एक बार फिर से हम अपने वेबसाइट पर आपका स्वागत करते हैं और बिना देर किए आपको ऑनलाइन रोजगार पंजीयन के तरीके के बारे में आपको बताते हैं।

छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन –

जैसा कि आपको विदित है जो भी व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं , उसे आवेदन के साथ रोजगार पंजीयन भी संलग्न करना होता है। बिना रोजगार पंजीयन के फॉर्म को रद्द कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रोजगार पंजीयन के तरीके में बदलाव किया गया है। अब पहले की अपेक्षा बहुत आसानी से रोजगार पंजीयन किया जा सकता है। यदि आप ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करते हैं, तब आपको रोजगार कार्यालय के सील और सिग्नेचर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

रोजगार पंजीयन के लिए पात्रता-

रोजगार पंजीयन के लिए आवेदन करने वाला छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।

रोजगार पंजीयन के पश्चात जिस समय सर्विस लगने वाला होगा ,उस समय दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

इसमें विद्यार्थी , बेरोजगार और संविदा कर्मी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप पुराने पोर्टल पर पहले से रोजगार पंजीयन कर चुके हैं, तब आपको नए पोर्टल में पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है, जब तक आपका पंजीयन की तिथि समाप्त नहीं हो जाती है।

रोजगार पंजीयन के लाभ-

राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाना |

रोजगार पंजीयन के तरीके में बदलाव करते हुए सरलतम बनाना रोजगार पंजीयन करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेंगे |

नए तरीके से रोजगार पंजीयन करने पर आपको सभी प्रमाण पत्रों के प्राप्तांक को या अन्य जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|

इससे आपका समय और पैसा दोनों का ही बचत होगा साथ ही रोजगार पंजीयन के तरीके में पारदर्शिता बनी रहेगी।

रोजगार पंजीयन की वैधता-

यदि आप नए पोर्टल पर रोजगार पंजीयन करना चाहते हैं, तो आपको उससे पहले यह ध्यान रखना है, कि आप पुराने पोर्टल पर पहले से पंजीकृत तो नहीं है, यदि पुराने पोर्टल पर किए गए आपका पंजीयन अभी भी अवैध है | उस स्थिति में आपको नए पोर्टल पर पंजीयन नहीं करना है, यदि आप नए पोर्टल पर पंजीयन करते हैं, तो वह 3 वर्षों तक वैध रहेगा।

रोजगार पंजीयन की विशेषता-

रोजगार पंजीयन घर बैठे ही ऑनलाइन किया जा सकता है।

पहले की तरह आपको ऑनलाइन पंजीयन करने के बाद सिल्वर सिग्नेचर के लिए रोजगार पंजीयन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नए रोजगार पंजीयन के तरीके में आपको सभी कक्षा के प्राप्तांको या अन्य जानकारी दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नौकरी लगने के समय आपको दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा।

रोजगार पंजीयन कैसे करें-

चरण 1-यदि आप नए तरीके से रोजगार पंजीयन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है, क्योंकि मोबाइल और लैपटॉप दोनों ही से रोजगार पंजीयन करना बहुत ही आसान है। ब्राउज़र ओपन करने के बाद cg rojgar panjiyan या erojgar.cg.gov.in टाइप कर सर्च करना है , इस तरह छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब रोजगार पंजीयन के वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा , यहां पर आपको जॉब सीकर लॉग इन पर क्लिक करना है | इसके बाद लॉग इन का पेज दिखाई देगा ,ठीक उसके निचे register क्लिक करना है इसके बाद नया पंजीयन पर क्लिक करना है ,इसके बाद आवेदक का आधार नंबर ,आवेदक का नाम, आधार कार्ड के अनुसार अंग्रेजी में, मोबाइल नंबर और ओटीपी का इंटरफेस दिखाई देगा, सभी जानकारी को बारी-बारी से फील करना है।

सभी जानकारी ध्यान से दर्ज करने के पश्चात आपको ओटीपी भेजें के इंटरफेस पर क्लिक करना है, जिससे आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे ओटीपी लिखे वाले स्थान पर दर्ज कर अंत में ओटीपी सत्यापित करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

चरण 3– इस तरह आपका ओटीपी सत्यापित हो जाएगा और स्क्रीन पर एक पॉप दिखाई देगा , जिसमें लिखा रहेगा आपका ओटीपी सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया है , आपको इस नोटिफिकेशन में दिए गए ok पर क्लिक कर देना है।

चरण 4- अब रोजगार पंजीयन फार्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, आवेदन फार्म में आधार नंबर, मोबाइल नंबर और आपका नाम पहले से दर्ज रहेगा , इसके बाद आपको लिंग (महिला /पुरुष ), वैवाहिक स्थिति, पिता का नाम अंग्रेजी में ,जन्मतिथि जाति, दिव्यांग, उच्चतम योग्यता ,रोजगार की स्थिति( विद्यार्थी संविदा नियुक्ति बेरोजगार जिस श्रेणी में आते हैं उसका चयन) विदेश में नौकरी में रुचि, आदि दर्ज, हां /नहीं चयन करना है।

उसके पश्चात आधार कार्ड के अनुसार पता दर्ज करना है ,राज्य पहले से फिल रहेगा , जिला ,ग्रामीण या शहरी, पूर्ण पता पिन कोड, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना है।

फार्म के अंतिम भाग में आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है| फोटो का साइज 10 से 100 kb के बीच होना चाहिए , वही फाइल का प्रकार jpg फॉर्मेट में होना चाहिए , फोटो अपलोड करने के बाद अंत में दिए गए घोषणा के सामने बने चेक बॉक्स पर टिक करना है और सुरक्षित करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

चरण 5- इसके पश्चात मोबाइल स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा , जिसमें लिखा रहेगा आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सुरक्षित कर लिया गया है आपका पंजीयन क्रमांक………. है, इस पंजीयन क्रमांक को नोट करने के बाद आपको ok पर क्लिक करना है।

चरण 6– इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर पंजीयन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा , जिसे ध्यान से नोट कर रख लेना है | इसके पश्चात पुनः जो पेज ओपन होगा ,उसमें चार प्रकार का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आप अपने पंजीयन का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपका अगला रिनुअल डेट कब है।

दोस्तों हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन के नए तरीके की जानकारी आपको दिया गया है उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आया होगा , ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से समय-समय पर आपसे साझा करते रहते हैं ,इसलिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें , साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें, ताकि लोगों को रोजगार पंजीयन के नए तरीके की जानकारी मिल सके।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

नये तरीके से रोजगार पंजीयन कैसे करें ?

रोजगार पंजीयन के लिए erojgar.cg.govt.in में जाकर आधार ,और मोबाइल नम्बर के मदद से रजिस्ट्रेशन करना है |

रोजगार पंजीयन कितने साल के वैध होगा ?

रोजगार पंजीयन 3 साल के वैध होगा |

क्या पुरान रोजगार पंजीयन होने के बाद भी न्यू रोजगार पंजीयन करना होगा ?

यदि पहले से रोजार पंजीयन है तो न्यू रोजगार पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है |

रोजगार पंजीयन के नये और पुराने तरीके में क्या अंतर हैं ?

नये तरीके से रोजगार पंजीयन करने पर रोजगार कार्यालय के सील और सिग्नेचर की आवश्यकता नहीं है |

Leave a Comment