बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ 2024

cg b1 khasra ,cg bhuiya khasra, chhattisgarh bhuiya khasra ,bhuiya.nic.in, cg b1 download ,भुइया नक्शा खसरा ,b-1 p-2 download cg ,cg bhuiya b1,cg khasra,Cg khasra pdf,Cg khasra bhuiyan,खसरा विवरण छत्तीसगढ़,bhuiya.cg.nic.in

cg b1 khasra kaise nikale – जय जोहार, b1 खसरा एक ऐसा दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है। खाद लेना हो, kcc लेना हो , धान बिक्री, सीमांकन, धान पंजीयन ,जमीन खरीदी /बिक्री अन्य सभी कार्यों में b1 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। पहले किसान भाइयों को b1 के लिए पटवारी के पास जाना होता था, परंतु अब छत्तीसगढ़ शासन द्वारा b1 को सभी के लिए निशुल्क ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।

चाहे आप अपने खेत हो या शहरी एरिया में प्लांट हो , घर बैठे ही उसका बी वन खसरा डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको b1 खसरा डाउनलोड करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे , जिससे कि आप बिना किसी परेशानी के डिजिटल हस्ताक्षर युक्त b1 खसरा डाउनलोड कर सकेंगे।

जो भी नागरिक डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 खतौनी पी ll खसरा प्राप्त करना चाहता है , उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के वेबसाइट में जाकर अपने खसरे के विकल्प का चयन करना है ,यदि पटवारी द्वारा आपके खसरे में पहले से डिजिटल हस्ताक्षर हो चुका है , तो इसका इस्तेमाल कोई भी नागरिक सीधे डाउनलोड कर ,कर सकता है | साथ ही अपने खसरे की नकल कहीं भी कभी भी निकल सकता है ।

योजना का नाम बी 1 खसरा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
राज्य छत्तीसगढ़
लाभार्थी राज्य किसान ,ऐसे नागरिक जिनका खेत ,प्लाट हो
लाभ निःशुल्क डिजिटल हस्ताक्षर युक्त बी 1 पी 2 प्राप्त कर सकते हैं
उपयोग जमीन से जुड़ी किसी भी कार्य के लिए
ऑफिसियल वेबसाइट cg bhuiya

छत्तीसगढ़ बी 1 खसरा –

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं , बी 1 खसरा के लिए पहले पटवारी के पास जाना होता था , पटवारी द्वारा बी 1 खसरा जारी किया जाता था , उसके बाद b 1/p ll खसरा ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से जारी किए जाने लगा , परंतु उसमें भी आपका पैसा और समय दोनों लगता था , इन्हीं सब परेशानियों के मद्दे नजर सरकार द्वारा b1 खसरा प्राप्त करने के तरीके में बदलाव करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के पोर्टल पर ही डिजिटल हस्ताक्षर युक्त b1/p ll डाउनलोड करने की व्यवस्था की गई है।

छत्तीसगढ़ धान बोनस लिस्ट

डिजिटल हस्ताक्षर युक्त b1 खसरा-

खसरा डाउनलोड करने का जो तरीका हम बताने जा रहे हैं , उसके माध्यम से आप डिजिटल हस्ताक्षर युक्त b1 खसरा डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन डाउनलोड किये गये b1 खसरा में पटवारी का डिजिटल हस्ताक्षर होता है , इसलिए इसमें मैन्युअल हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है । आप सीधे वेबसाइट से b 1/p ll खसरा डाउनलोड कर उपयोग में ला सकते हैं।

b1 खसरा के लाभ-

b1 खसरा किसी भी जमीन का अहम रिकॉर्ड होता है , जिसके मदद से उस जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त होता है , इसलिए जमीन से जुड़े किसी भी कामकाज के लिए b1 खसरा जरूरी होता है। केसीसी लोन ,धान बिक्री पंजीयन, खाद ,सीमांकन सभी कार्यों के लिए b1 महत्वपूर्ण होता है | इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर उपयोग में ला सकते हैं।

महतारी वंदन पेमेंट स्टेटस कैसे देखें

आवश्यक दस्तावेज –

खसरा क्रमांक

P2 खसरा b1 खतौनी कितने प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं-

भुइया के वेबसाइट के माध्यम से।
भुइयां एंड्रॉयड एप्लीकेशन मोबाइल के माध्यम से

b1 खसरा डाउनलोड कैसे करें-

चरण 1- b1 खसरा मोबाइल या लैपटॉप दोनों ही डिवाइस से डाउनलोड किया जा सकता है , इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में cg bhuiya या cgbhuiya.nic.in टाइप कर सर्च करना है इससे भुइया छत्तीसगढ़ भू अभिलेख का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको इस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब छत्तीसगढ़ शासन भुइया -भू अभिलेख के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , यहां पर आपको हेडर पट्टी में कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जो कि इस प्रकार है-

भूमि संबंधी जानकारी

विभागीय लॉग इन

नोटिफिकेशन एवं इश्तिहार

आवेदन

प्रतिवेदन देखें

नोटिफिकेशन /सर्कुलर

संपर्क

आपको दिए गए विकल्पों में से आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है , जिससे आवेदन के अंतर्गत पुनः चार तरह का ऑप्शन दिखाई देगा-

नामांतरण हेतु आवेदन

राजस्व न्यायालय हेतु आवेदन

डिजिटल हस्ताक्षरी b1 P2 आवेदन

साहूकारी लाइसेंस

यहां पर आपको स्पष्ट हो जाएगा ,कि आपको किस ऑप्शन पर क्लिक करना है | आपको डिजिटल हस्ताक्षरित b1/pll आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा ,इस पेज में आपको आसामीबार b1 खतौनी pll खसरा रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।इसके ठीक इसके नीचे दो तरह का ऑप्शन दिखाई देगा | पहला ग्राम चुने और दूसरा ग्राम क्रमांक दें |आपको ग्राम चुने के सामने बने सर्किल पर टीक करना है , इसके बाद जिला, तहसील, ग्राम का चयन करना है , चयन करते ही संबंधित ग्राम के b1/ p2 को देखने के दो तरीके पुनः दिखाई देगा | दोनों में से आपको एक तरीके का चयन करना है – खसरावार या नामवार | आपको खसरावार पर टीक करना है , फिर खसरा क्रमांक प्रविष्ट करें /खसरा क्रमांक चुने का आप्शन दिखाई देगा ,इसमें खसरा क्रमांक चुने पर टीक करना है और खसरा क्रमांक चयन करने के इंटरफेस में अपने जमीन के खसरा का चयन कर लेना है।

चरण 4- खसरा क्रमांक चयन करते ही आपका नाम पिताजी का नाम दिखाई देने लगेगा तथा उसके ठीक नीचे b1 खतौनी रिपोर्ट pll खसरा रिपोर्ट का इंटरफेस दिखाई देगा , आपको भी b1 खतौनी रिपोर्ट pll खसरा पर क्लिक करना है |

अब इसके ठीक नीचे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करने का इंटरफेस दिखाई देगा| मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना वैकल्पिक है , आप चाहे तो दर्ज कर सकते हैं , यदि नहीं करना चाहते तो सिर्फ नाम दर्ज कर रिपोर्ट पर क्लिक कर देना है।

रिपोर्ट पर क्लिक करते ही b1 खतौनी रिपोर्ट pll खसरा का PDF स्क्रीन पर शो होने लगेगा , आपको उस पर क्लिक करना है , इस प्रकार आपका b1 खतौनी रिपोर्ट pll खसरा प्रिंट हेतु स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

नोट- यदि आपका डिजिटल हस्ताक्षर युक्त b1 खतौनी रिपोर्ट pll खसरा शो नहीं हो रहा है , तो घबराने की जरूरत नहीं है इस संबंध में जारी पीडीएफ निर्देश के अनुसार सात दिवस के अंदर डिजिटल हस्ताक्षर युक्त b1 खसरा का डाउनलोड लिंक इसी जगह शो होने लगेगा , परंतु ऐसी स्थिति नहीं आएगी रिपोर्ट पर क्लिक करते ही b1 खतौनी रिपोर्ट pll खसरा का पीडीएफ शो होने लगेगा।

b-1 ,p-2 खसरा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस तरह आप घर बैठे ही अपनी किसी भी जमीन का b1 खतौनी रिपोर्ट pll खसरा डाउनलोड कर सकते हैं और आवश्यकता अनुसार उसका इस्तेमाल कर सकते हैं , इसे आपका समय और खर्च दोनों की बचत होगी | उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा, ऐसी ही उपयोगी जानकारी हम अपने इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करते रहते हैं ,इसलिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहे और इस जानकारी को सभी लोगों को जरूर पहुंचाएं ताकि लोग आसानी से अपने जमीन का b1 खतौनी रिपोर्ट pll खसरा डाउनलोड कर सकें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

खसरा नंबर कैसे निकाले CG?

cg bhuiya में जाकर आवेदन के अंतर्गत डिजिटल हस्ताक्षर युक्त खसरा पर क्लिक करना है फिर खसरा नम्बर सर्च करना है |

खसरा खतौनी का उपयोग क्या है ?

जमीन से जुडी सभी कार्य जैसे खाद ,kcc लोन ,धान बिक्री ,जमीन खरीदी /बिक्री आदि के लिए

छत्तीसगढ़ बी 1 खसरा क्या होता है ?

जमीन का रिकॉर्ड होता है |

Leave a Comment