छत्तीसगढ़ सरकारी योजना

छत्तीसगढ़ धान बोनस राशि 2025

kisan uananti yojana list- जय जोहार – एक बार फिर से आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट sarkariseva.in पर स्वागत है, आज हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान के खरीदी की अंतर राशि जो बोनस के रूप में किसानों को दिया जाएगा , उसकी सूची से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं | यदि आप जानना चाहते हैं कि किसान बोनस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ,तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।

जैसा कि आपको विदित है छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा सरकार बनने पर किसानों से ₹3100 की मान से धान खरीद खरीदी की बात कही गई थी , चूँकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सरकार है , इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान खरीदी की अंतर राशि लगभग प्रति क्विंटल 917 रुपए की दर से बोनस का भुगतान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सरकार चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार पहले ही 2014-15 और 2015-16 की बोनस की राशि जारी की जा चुकी है , यदि आप बोनस लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं , तो उसका लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

योजना का नामकिसान उन्नति योजना
विपणन वर्ष2023-24
राज्यछत्तीसगढ़
बोनस कब जारी होगाफरवरी 2025
लाभार्थीजिन्होंने समर्थन मूल्य पर धान बिक्री किये हैं
ऑफिसियल वेबसाइटcg khadya

किसान उन्नति योजना kisan uananti yojana-

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विपणन वर्ष 2024-25 में किए गए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की बोनस राशि को किसान उन्नति योजना के नाम से किसानों को एक मुफ्त देने की योजना बनाई है , इसके लिए समय भी निर्धारित किया जा चुका है। इसके लिए अनुपूरक बजट में 12000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया जा चूका है |

राशन कार्ड नवीनीकरण की स्थिति कैसे चेक करें

इस दिन जारी होगा धान बोनस की राशि-

हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा किसान उन्नति योजना के तहत किसानों को प्रति क्विंटल 917 रुपए के मान से धान बोनस देने की बात कही गई है , मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है , कि मार्च 2025 को किसानों को धान बोनस की राशि जारी की जाएगी ,हालाँकि फरवरी में ही धान बोनस जारी कर दिया गया है ।

महतारी वंदन योजना लिस्ट कैसे देखें

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में नया रिकॉर्ड –

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की गई है | धान खरीदी की जो राशि है , वह किसानों को भुगतान किया जा चुका है , अब अंतर की राशि है उसका भुगतान बोनस के रूप में किया जाएगा।

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड 144.67 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है , इससे पहले कभी इतनी मात्रा में धान की खरीदी नहीं हुई है | इसके एवज में किसानों को 368 करोड़ 81 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

समर्थन मूल्य पर धान बिक्री किया है उन्हें मिलेगा उन्नति योजना का लाभ-

जैसा कि आपको विदित है किसान उन्नति योजना के तहत उन्ही किसानों को धान का बोनस जारी होगा , जिन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री किए हैं। कई वेबसाइटों में आपको उन्नति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की बात कही गई है , परंतु आपको किसी भी तरीके से किसी भी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है |जिस खाते पर आपने धान बिक्री की राशि प्राप्त किए हैं , उसी खाते पर आपको बोनस की राशि जारी की जाएगी।

महतारी वंदन पेमेंट स्टेटस कैसे देखें

किसान उन्नति योजना लिस्ट कैसे देखें-

चरण 1- यदि आप किसान उन्नति योजना का लिस्ट देखना चाहते हैं , तो आपको इसके लिए छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा | इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में cg khadya टाइप कर सर्च करना है ,इस तरह छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का वेबसाइट स्क्रीन पर दिखने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब खाद्य विभाग के वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में आपको नीले कलर के बैकग्राउंड में कुछ ऑप्शन दिखाई देगा-

जन भागीदारी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

धान मक्का एवं चावल उपार्जन आनलाईन

सार्वजनिक वितरण प्रणाली ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग

शिकायत निवारण प्रणाली

इन विकल्पों में से आपको जनभागीदारी के विकल्प पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको 2024-25 की धान खरीदी की जानकारी वाले ऑप्शन पर जाना है , इसके अंतर्गत आपको 5-6 तरह का ऑप्शन पुनः दिखाई देगा-

धन प्राप्ति व जारी का विवरण

जिले के अनुसार एग्रीमेंट डीओ तथा जमा एओ की जानकारी

किसानों का विवरण

धान संग्रहण केंद्र में धान प्राप्ति व जारी का विवरण

मिल आवेदनों की सूची

आपको दिए गए विकल्पों में से किसानों का विवरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 4– इस तरह एक नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में आपको सभी जिलों का नाम दिखाई देगा , आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है | इसके पश्चात संबंधित जिले के अंतर्गत आने वाले सभी समितियों का लिस्ट ओपन हो जाएगा आपको अपने संबंधित समिति के नाम पर क्लिक करना है।

चरण 5– अब संबंधित समिति के अंतर्गत जितने भी किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बिक्री किए हैं , उनका किसान कोड सहित पूरा नाम प्रदर्शित होने लगेगा | आप इस लिस्ट में अपना नाम देख लेंगे और साथ ही आपके द्वारा बिक्री किए गए धान की मात्रा को ध्यान से देख लेंगे , क्योंकि इसी धान के मात्रा के आधार पर आपको धान बोनस की राशि जारी की जाएगी।

धान बोनस लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा , हमारे इस वेबसाइट में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से जुड़ी जानकारी समय-समय पर साझा किया जाता है , ताकि आप लोग घर बैठे उसका लाभ ले सकें | यदि आपको और किसी भी तरह की कोई जानकारी की जरूरत है या हमें सुझाव देना चाहते हैं , तो नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया हमें भेज सकते हैं|

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

धान बोनस योजना का क्या नाम है ?

धान बोनस योजना का नाम है किसान उन्नति योजना

धान का बोनस कब जारी होगा ?

धान का बोनस 12 मार्च को जारी होगा |

क्या धान बोनस किश्त में मिलेगा ?

धान बोनस एकमुश्त मिलेगा |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

One thought on “छत्तीसगढ़ धान बोनस राशि 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *