छत्तीसगढ़ नामांतरण आवेदन कैसे करें
छत्तीसगढ़ नामान्तरण आवेदन ,नामान्तरण हेतु आवेदन ,छत्तीसगढ़ नामान्तरण हेतु आवेदन कैसे करें ,नामान्तरण की प्रक्रिया क्या है ,ग्राम पंचायत में नामान्तरण के लिए आवेदन कैसे करें
cg namantaran online apply –चाहे किसान हो या नौकरी पेशा से जुड़े लोग जमीन खरीदी , बिक्री, नामांतरण, पारिवारिक बटवारा, अभिलेख दुरुस्तीकरण जैसे कार्यों के लिए राजस्व कार्यालय जाना ही पड़ता है, छत्तीसगढ़ में ज्यादातर लोग सीधे राजस्व कार्यालय (तहसील ) में जाकर आवेदन करते हैं | सबसे पहले आवेदन को कार्यालय द्वारा ऑनलाइन किया जाता है , फिर आवेदन पर कार्यवाही शुरू होती है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन सभी कार्यों के लिए आम नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है , परंतु ज्यादातर लोग ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेना नहीं जानते हैं या लेना नहीं चाहते।
आज हम आपको जमीन से जुड़े कार्य दान , विक्रय, उत्तराधिकार ,बटवारा, सह खातेदार जोड़ना /हटाना, वसीयतनामा, तबादलानामा , सामान्य त्रुटि सुधार नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके बताने जा रहे हैं , जिसके मदद से आप घर बैठे ही नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के कई फायदे हैं, यदि आप ऑफलाइन आवेदन करते हैं ,तो आपके आवेदन को पहले विभाग द्वारा पोर्टल ऑनलाइन एंट्री किया जाता है उसके बाद ही कार्यवाही शुरू होती है , परंतु यदि आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं , तो इस पर सबसे पहले कार्यवाही प्रारंभ होती है, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करने के एक निश्चित दिवस के अंदर कार्य पूर्ण करना कार्यालय की जिम्मेदारी होती है।
योजना का नाम | नामान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
विभाग | राजस्व विभाग (तहसील /ग्राम पंचायत ) |
लाभ | घर बैठे नामान्तरण करा सकते हैं |
लाभार्थी | खेत /प्लाट क्रय करने वाले |
ऑफिसियल वेबसाइट | cg bhuiya |
छत्तीसगढ़ नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन-
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं संचालित की जाती है , सभी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन , आवेदन की स्थिति पता करने आदि की सुविधा प्रदान की जाती है। ज्यादातर कार्य ऐसे होते हैं , जिन्हें बिना भाग दौड़ किये ही घर बैठे ऑनलाइन संपन्न कर सकते हैं , परंतु लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है या लोग लाभ लेना नहीं जानते हैं।
शासन की योजनाओं में से राजस्व विभाग की एक योजना है ऑनलाइन नामांतरण। ऑनलाइन नामांतरण हेतु घर बैठे आवेदन किया जा सकता है ,आवेदन पर की गई कार्रवाई की स्थिति का पता किया जा सकता है।
ऑनलइन नामांतरण का प्रकार-
दान , विक्रय ,उत्तराधिकार ,बटवारा, सह खातेदार जोड़ना /हटाना , वसीयतनामा ,तबादलानामा , नाबालिक होना , सामान्य त्रुटि सुधार , वन अधिकार , मान्यता पत्रक, बटवारा हेतु बटांकन।
ऑनलाइन नामांतरण आवेदन के लाभ-
नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से आपको बार-बार राजस्व अर्थात तहसील कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।
ऑनलाइन आवेदन करने पर यह पोर्टल में दिखने लगता है , इसलिए शासन द्वारा निर्धारित दिवस में नामांतरण का कार्य पूर्ण करना पड़ता है।
नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से ऑफलाइन आवेदन की तरह लंबी प्रक्रिया तक इंतजार नहीं करना पड़ता है।
ऑनलाइन नामांतरण आवेदन करने से समय और खर्च दोनों की बचत होती है।
नामांतरण ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज-
नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी होगा , इसके बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा सकता ,क्योंकि जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन करते समय कारण का चयन करेंगे, उसके अनुसार दस्तावेज बदल जाता है। जमीन क्रय करने के बाद नामांतरण हेतु आवेदन करने के लिए जो सामान्य दस्तावेज लगता है , वह है रजिस्ट्री पेपर।
मान लीजिए आप उत्तराधिकार संबंधी अभिलेख दृष्टि करना चाहते हैं , तो आवेदक का आवेदन, मृत्यु प्रमाण पत्र , वंश वृक्ष की सत्यापित जानकारी, वंशावली के सत्यापन हेतु शपथ पत्र , मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता पड़ती है।
नामांतरण हेतु आवेदन को ऑनलाइन करते समय जैसे ही आप कारण ( दान विक्रय उत्तराधिकार बटवारा सा खातेदार जोड़ना हटाना वसीयतनामा तबादला नाम बालिक होना सामान्य त्रुटि सुधार वन अधिकार मान्यता पत्र बटवारा हेतु बटांकन)का चयन करते हैं दस्तावेजों का नाम प्रदर्शित होने लगता है, इससे आपको स्पष्ट हो जाएगा की कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
ऑनलाइन आमंत्रण फॉर्म में कारण दर्ज करते ही जो जो दस्तावेजों की सूची दिखाई देगी, उन सभी दस्तावेजों को बारी-बारी से pdf फाइल में बदलकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है , ध्यान यह रखना है की फाइल का साइज 2mb से अधिक का नहीं होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-
चरण 1- छत्तीसगढ़ में किसी भी जिले के राजस्व कार्यालय तहसील में नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में cgbhuiya.nic.in टाइप कर सर्च करना है, सर्च करते ही छत्तीसगढ़ भू अभिलेख ‘भुइया ‘का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , आपको उस पर क्लिक करना है।
चरण 2- अब छत्तीसगढ़ भू अभिलेख के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , यहां पर हेडर में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जैसे-
होम
भूमि संबंधी जानकारी
विभागीय लोगों
नोटिस हुआ इश्तहार
आवेदन
प्रतिवेदन देखें
आपको आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही चार तरह का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे –
नामांतरण हेतु आवेदन
राजस्व न्यायालय हेतु आवेदन
डिजिटल हस्ताक्षरी b1p2 आवेदन
साहूकारी लाइसेंस
इन विकल्पों में से आपको नामांतरण हेतु आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब लोगों का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड फाइल करने का ऑप्शन दिखाई देगा क्योंकि आप पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं इसलिए आपको अपना पंजीयन करना होगा इसके लिए लोगों के नीचे दिए गए ऑप्शन में से New user signup के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
अब नागरिक पंजीयन का पेज ओपन हो जाएगा , यहां पर आपको अपना नाम , माता-पिता , पति का नाम, राज्य , जिला ,पिन कोड , पता ,उपयोगकर्ता आईडी कम से कम 6 अक्षरों का बनाना है , जिसमें एक अक्षर एवं एक अंक होना आवश्यक है। उसके बाद पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों, अंकों को मिलाकर बनाना है , पासवर्ड को पुनः दर्ज करना है और अंत में मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP प्राप्त करें पर क्लिक करना है। आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा , जिसे फील कर सुरक्षित करें पर क्लिक करना है ,इस तरह पंजीयन पूर्ण हो जाएगा।

चरण 4- अब पुनः लॉग इन का पेज ओपन हो जाएगा , यहां पर आपको आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है फिर कैप्चा कोड एंटर करने के बाद लॉग इन पर क्लिक करना है। इस तरह ऑनलाइन नामांतरण आवेदन हेतु पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे ,अब नया आवेदन का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है ,इसके बाद आवेदन का प्रकार चयन करना है ,जैसे -बटवारा /वसीयतनामा ,दान ,विक्रय अन्य |

नामांतरण फॉर्म फिलअप कैसे करें-
नामांतरण का आधार- यहां पर आपको दो तरह का ऑप्शन दिखाई देगा पंजीकृत दस्तावेज और अन्य , आपको पंजीकृत दस्तावेज का चयन खेत/ प्लॉट के विक्रय दान बटवारा वसीयतनामा तबादलानामा के लिए ही करना है क्योंकि खेत प्लॉट के विक्रय, दान, बटवारा, वसीयतनामा , तबादला की स्थिति में तीसरे नंबर के इंटरफेस पर रजिस्ट्री का ई पंजीयन आईडी दर्ज करना पड़ेगा।
उत्तराधिकार ,बंटवारा वसीयतनामा तबादला शाह खातेदार जोड़ना घटाना बालिग होना सामान्य त्रुटि सुधार के लिए अन्य का चयन कर सकते हैं इसमें पंजीयन आईडी दर्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
नामांतरण का कारण- दान ,विक्रय उत्तराधिकार बटवारा शाह खातेदार जोड़ना हटाना वसीयतनामा तबादला नाम बालिगुना सामान्य त्रुटि सुधार वन अधिकार मान्यता पत्रक बटवारा जो भी कारण है उसका चयन करना है।
विलेश में अंकित ई पंजीयन आईडी नंबर- नामांतरण का कारण विक्रय या दान चयन करते हैं तब ई पंजीयन आईडी दर्ज करना है अर्थात रजिस्ट्री का नंबर।
नामांतरण संबंधी दस्तावेज- इस भाग में choose file पर क्लिक करना है और दस्तावेज को अपलोड करना है। एक दस्तावेज अपलोड हो जाने पर फिर से choose file पर क्लिक करना है और दूसरा दस्तावेज अपलोड करना इसी प्रकार बारी-बारी से सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
जिला – आवेदक का जिला चयन करना है।
तहसील – आवेदक का तहसील
ग्राम- आवेदक का राजस्व ग्राम
खसरा- यदि प्लांट का नामांतरण करना चाहते हैं, तो किसी एक खसरा जिसका नामांतरण करना है चयन करना है , परंतु यदि उत्तराधिकार का आवेदन है तो ऐसी स्थिति में संबंधित का सभी खसरा नंबर बारी-बारी से चयन करना है।
खसरा नंबर चयन करने पर भू स्वामी का नाम प्रदर्शित होने लगेगा तथा उसके सभी खसरा नंबर प्रदर्शित होने लगेंगे यदि उत्तराधिकार आवेदन किए हैं , सभी खसरे पर टिक कर लेना है।
इसमें महत्वपूर्ण जानकारी जिसका आपको चयन करना है ,वह है आप राजस्व न्यायालय या ग्राम पंचायत कके माध्यम से नामांतरण कराना चाहते हैं ,उसका चयन करना है ,क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तहसील या ग्राम पंचायत के माध्यम से नामांतरण की सुविधा दी गई है |
प्रस्तावित भू स्वामी की जानकारी- प्रस्तावित भू स्वामी की जानकारी के अंतर्गत आवेदक की जानकारी फिल करना है।उत्तराधिकार के मामले में नाम, पिता/ पति का नाम ,लिंग ,पता ,मोबाइल नंबर ,वर्ग ,जाति ,आधार क्रमांक दर्ज करना है क्योंकि उत्तराधिकार एक से अधिक हो सकते हैं इसके प्रस्तावित भू स्वामी जोड़ें पर क्लिक कर बारी-बारी से सभी उत्तराधिकार का नाम , पता आदि दर्ज करते जाना है।
फॉर्म को पूर्ण रूप से भरने के पश्चात अंत में पंजीयन करें का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा | साथ ही आपका आवेदन ऑनलाइन ही आपके द्वारा चयन किए गए तहसील के पोर्टल पर चला जाएगा और आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा ,जिसे ध्यान से नोट करके रख लेना है | नामांतरण की स्थिति चेक करने के लिए आवेदन क्रमांक की आवश्यकता होगी |

नामान्तरण के लिए आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें
सारांश –
आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा नामान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी गई है ,इस तरीके से बिना किसी परेशानी के नामान्तरण कराया जा सकता है ,परन्तु ज्यादातर लोग ऑफ़लाइन आवेदन ही करते हैं ,जिससे समय और पैसा अधिक लगता है ,उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित करते रहें |
ऑनलाइन नामांतरण कैसे करें ?
ऑनलाइन नामांतरण कैसे होता है ?
रजिस्ट्री के बाद नामांतरण कैसे होता है ?
नामान्तरण कौन करता है ?
नामांतरण क्या है ?
join our whatsapp groups:-
हमर छत्तीसगढ़ 1
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4
Dhanyawad Bhai