छत्तीसगढ़ कृषि योजना

छत्तीसगढ़ मंडी भाव (आज का )

छत्तीसगढ़ में गेहूं का रेट,छत्तीसगढ़ धान मंडी भाव 2024,रायपुर मंडी चना भाव आज का,छत्तीसगढ़ में चना क्या रेट है,राजनांदगांव मंडी भाव धान,बिलासपुर मंडी भाव,छत्तीसगढ़ में धान का रेट क्या है,छत्तीसगढ़ chana मंडी भाव 2024 ,मुंगेली मंडी भाव

cg mandi bhav today- मंडी भाव जानना किसानों के लिए उतना ही जरूरी है , जितना की फसलों का देखरेख करना , क्योंकि किसान भाइयों को फसल बिक्री हेतु मंडी लाना पड़ता है , ऐसे में मंडी भाव जानना जरूरी है। पहले किसान भाइयों को मंडी में किस फसल का क्या भाव चल रहा है , यह पता करने के लिए या तो उन्हें मंडी जाना होता था या अन्य किसान भाइयों से पता करना पड़ता था , परंतु वर्तमान डिजिटल युग का जमाना है ऐसे में आप घर बैठे ही अपने फसलों को मंडी ले जाए बिना ही मंडी भाव पता कर सकते हैं।

घर बैठे मंडी भाव जान लेने से आपको कम कीमत पर फसल बेचना नहीं पड़ेगा , साथ ही इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इसके लिए एक ऐप लांच किया गया था, इसमें आप किसी भी जिले के मंडी का ताजा भाव पता कर सकते थे ,परन्तु अब उसे play store से हटा दिया गया है ।

छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों के लिए मंडी भाव ऐप अब वेबसाइट के माध्यम से किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया है , इस का मुख्य उद्देश्य किसानों को सही समय पर मंडी भाव की पूरी जानकारी मिल सके जिससे कि वह अपने उत्पादन को उचित दामों पर बेच सके।

छत्तीसगढ़ बी 1 पी 2 खसरा डाउनलोड कैसे करें

छत्तीसगढ़ आज का मंडी भाव-

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं ज्यादातर किसान फसल का मंडी भाव जाने के लिए या तो मंडी जाते हैं या किसी अन्य किसानों से पता करते हैं , जो हाल ही में मंडी में गेहूं , राहर, चना अन्य फसल का बिक्री किए हैं। किसानों को के इन्हीं परेशानियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य कृषि वितरण बोर्ड द्वारा अपने वेबसाइट के माध्यम मंडी भाव पता ककरने की सुविधा दी गई है , जिसके मदद से किसान भाई घर बैठे ही विभिन्न फसलों का ताजा भाव पता कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ जमीन रजिस्ट्री चार्ज कैसे निकालें

ऑनलाइन मंडी भाव पता करने के लाभ –

घर बैठे मंडी भाव पता करने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी |

फसलों को सहीं कीमत पर बेच सकेंगे |

किस जिले में किस फसल का क्या भाव चल रहा है आसानी से पता चल जायेगा |

फसल परिवहन पर आने वाले अतिरिक्त व्यय से बचा जा सकता है |

कोचियों /बिचौलियों कके चंगुल में आने से बचा जा सकता है |

राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कैसे करें

रवि फसल ,खरीफ फसल ,फल ,सब्जी का आज का भाव –

इस जानकारी के मदद से आप किसी भी जिले के मंडी के अंतर्गत धान ,ज्वार ,बाजरा ,मक्का ,गेहूं ,जौ ,तुअर ,कोदो कुटकी ,सोयाबीन ,मुगफल्ली ,मटर ,धनिया ,मिर्च ,जिरा ,हल्दी ,आनार ,तरबूज ,भिंडी ,टमाटर ,सीताफल ,सेव , आनार जैसे फसल ,सब्जी और फलों का दाम घर बैठे पता कर सकते हैं

मंडी भाव कितने तरीके से पता किया जा सकता है-

१. cg mandi bhav app

२. agriculture.cg.nic.in

cg mandi bhav app से मंडी भाव कैसे पता करें –

चरण 1- मंडी भाव पता करने के लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल के ब्राउजर में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में agriportal.cg.nic.in/agrimandi/ टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही C.G.State agriculture marketing (mandi ) board का वेबसाइट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

चरण 2- अब जो पेज ओपन होगा उसमें डाउनलोड मंडी एंड्राइड app का आप्शन दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक करना है फिर cp के लिए डाउनलोड और एंड्राइड मोबाइल के लिए डाउनलोड का आप्शन दिखाई देगा , आपको एंड्राइड मोबाइल के लिए नील रंग में दिए डाउनलोड पर क्लिक कर डाउनलोड करना है।

चरण 3 –इस एप में आवक वाले आप्शन पर जाना है ,फिर जिला ,मंडी ,प्रकार ,उपज और दिनांक का चयन कर उस फसल का आज का मंडी भाव पता कर सकते हैं |

agriculture.cg.nic.in से मंडी भाव कैसे पता करें –

चरण 1- मंडी भाव पता करने के लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल के ब्राउजर में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में agriculture.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही C.G.State agriculture marketing (mandi ) board का वेबसाइट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

चरण 2 –अब जो पेज ओपन होगा ,उसमें जिला चुने ,मंडी चुने ,फसल चुने , दिनांक…..से दिनांक……..तक का चयन करना है ,फिर देखें के आप्शन पर क्लिक करना है ,इस तरह सम्बन्धी मंडी में चयन किये गये फसल का भाव स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा |

जिलावार आज का मंडी भाव –

सरगुजा बिलासपुर रायगढ़राजनांदगांव दुर्ग रायपुर बस्तर कोरियाजांजगीर चांपा
कबीरधाम महासमुंदधमतरी कांकेर दंतेवाड़ानारायणपुर बीजापुर सूरजपुर बलरामपुर
जशपुर सुकमाकोंडागाँव बालोद बेमेतरा गरियाबंद बलोदा बाजारपेंड्रा गौरेला मरवाही खैरागढ़ छुई खदान गंडई
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकीमुंगेलीकोरबामहेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुरसक्ति सारंगढ़ बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ मंडी भाव app डाउनलोड करने के लिए यहं क्लिक करें

सारांश –

हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे किसी भी जिले के अंतर्गत आने वाले मंडियों में फसलों ,सब्जियों ,फलों का आज का भाव पता करने की जानकारी आपसे साझा किया गया है ,जिसके मदद से आसानी से किसी भी मंडी में फसलों का आज दाम पता किया जा सकता है , उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया होगा | इस जानकारी को शेयर जरुर करें और कमेन्ट कर हमें जरुर बताएं की यह जानकारी आपको कैसा लगा |


छत्तीसगढ़ में गेहूं का भाव क्या है ?

https://agriportal.cg.nic.in इस लिंक पर जाकर जिला और मंडी का चयन करना है ,जिससे गेहूं का आज का ताजा भाव पता चल जायेगा |

छत्तीसगढ़ में धान का भाव क्या है ?

https://agriportal.cg.nic.in इस लिंक पर जाकर जिला और मंडी का चयन करना है ,जिससे धान का आज का ताजा भाव पता चल जायेगा |

छत्तीसगढ़ में मक्का का भाव क्या है ?

agriportal.cg.nic.in इस लिंक पर जाकर जिला और मंडी का चयन करना है ,जिससे मक्का का आज का ताजा भाव पता चल जायेगा |


उड़द का सरकारी रेट क्या है ?

https://agriportal.cg.nic.in इस लिंक पर जाकर जिला और मंडी का चयन करना है ,जिससे उड़द का आज का ताजा भाव पता चल जायेगा |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *