छत्तीसगढ़ सरकारी योजना

छत्तीसगढ़ मिसल रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे निकालें

मिसल बंदोबस्त बिलासपुर ,मिसल रिकार्ड छत्तीसगढ़ rajnandgaon ,मिसल रिकार्ड baloda bazar ,100 साल पुरानी जमीन कैसे देखें ,मिसल रिकार्ड दुर्ग .छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त ,मिसल बंदोबस्त क्या है ,

जय जोहार, यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तब आपको कभी ना कभी मिसल रिकॉर्ड की जरूरत पड़ी ही होगी। इसके लिए हो सकता है, आपको आपके जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन भी करना पड़ा हो। मिसल की सबसे ज्यादा जरूरत अनुसूचित जाति, जनजाति के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पड़ता है। हालांकि सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में मिसल की अनिवार्यता पर शिथिलता प्रदान की है।

मिसल दरसल जमीन रिकॉर्ड सम्बन्धी पुराना दस्तावेज होता है , जो कि वर्ष 1929 से 1945 के बीच की रिकॉर्ड है | लोगों को विभिन्न कामकाज के लिए इस रिकॉर्ड की आवश्यकता पड़ती है , जिसके लिए उन्हें कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अब मिसल रिकार्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है।

अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने मोबाइल के मदद से अपना मिसल डाउनलोड कर सकता है और आवश्यकता अनुसार उसे प्रिंट भी कर सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन मिसल रिकॉर्ड निकालने की जानकारी बताने जा रहे हैं , यदि आप भी मिसल रिकॉर्ड डाउनलोड करना चाहते हैं , तो इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

योजना का नामऑनलाइन मिसल बन्दोबस्त
राज्यछत्तीसगढ़
विभागराजस्व विभाग
लाभघर बैठे मिसल डाउनलोड कर सकते हैं
उद्देश्यलोगों को मिसल के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना न पड़े
ऑफिसियल वेबसाइटcg misal record

भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

मिसल क्या है

मिसल जमीन संबंधी एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है। मिसल रिकार्ड को P1 भी कहा जाता है। मिसल 1927-28,1929-30, 1938-39 और 1942-43 के दौरान तैयार किया गया था। मिसल में जमीन संबंधी विवरण के साथ-साथ व्यक्ति के जाति का भी उल्लेख होता है, इस लिए मिसल को अनुसूचित जाति, जनजाति के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रमुख दस्तावेज के रूप में लिया जाता है।

छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट

मिसल और अधिकार अभिलेख में अंतर

ज्यादातर लोग मिसल और अधिकार अभिलेख को एक ही मानते हैं ,हालाँकि दोनों ही जमीन सम्बन्धी पुराना रिकॉर्ड है ,परन्तु दोनों में अंतर है | मिसल जमीन का 1928-29 का जमीन रिकॉर्ड है जबकि अभिकार अभिलेख 1955-56 का जमीन रिकॉर्ड है | मिसल आजादी के पहले का रिकॉर्ड है जबकि अधिकार अभिलेख आजादी के बाद का रिकॉर्ड है |

बी १ खसरा डाउनलोड कैसे करें

मिसल रिकॉर्ड निकालने हेतु दस्तावेज या जानकारी

पूर्वजों का नाम -दादा / परदादा या परदादा के पिताजी का नाम,जो भी 1928-45 के समय निवासरत रहे होंगे,का नाम याद रखना है।

जिले का नाम जिसका मिसल रिकॉर्ड देखा जा सकता है

सरगुजाबिलासपुररायगढ़राजनांदगांवदुर्गरायपुरबस्तरकोरियाजांजगीर चांपा
कबीरधाममहासमुंदधमतरीकांकेरदंतेवाड़ानारायणपुरबीजापुरसूरजपुरबलरामपुर
जशपुरसुकमाकोंडागाँवबालोदबेमेतरागरियाबंदबलोदा बाजारपेंड्रा गौरेला मरवाहीखैरागढ़ छुई खदान गंडई
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकीमुंगेलीकोरबामहेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुरसक्तिसारंगढ़ बिलाईगढ़

मिसल कैसे निकाले

चरण 1- यदि आप भी मिशन बंदोबस्त रिकॉर्ड डाउनलोड करना चाहते हैं या देखना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में cg misal record टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही मिसल रिकार्ड छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग का वेबसाइट प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

सीमांकन ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़

चरण 2- अब छत्तीसगढ़ मिसल रिकार्ड रूम के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। यहां पर हेडर में आपको तीन तरह का ऑप्शन दिखाई देगा जो कि इस प्रकार है-

  • होम पेज
  • रिकॉर्ड खोजें ग्राम वार
  • रिकॉर्ड खोजें नाम वार

आपको अपने सुविधा अनुसार रिकॉर्ड खोजें ग्राम वार या रिकॉर्ड खोजें नाम वार के इंटरफेस पर क्लिक करना है। आप दोनों ही इंटरफेस के मदद से मिसल रिकॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं, परंतु रिकॉर्ड खोजे नाम वार के आधार पर यदि आप रिकॉर्ड सर्च करते हैं , तो आपके द्वारा दर्ज किए गए नाम का रिकॉर्ड शीघ्र ही प्रदर्शित होने लगेगा , पर यदि आप रिकॉर्ड खोजें ग्राम वार के आधार पर सर्च करते हैं तब आपको उस ग्राम का पूरा मिसल रिकॉर्ड दिखाई देगा , जिससे अपना ढूंढने में आपको समय लगेगा।

चरण 3- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा ,इस पेज में आपको जिला का नाम , तहसील का नाम , ग्राम का नाम और हिंदी अक्षरों में उस व्यक्ति का नाम दर्ज करना है , जिसके नाम पर मिसल बना होगा। अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर खोजें के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

इस तरह आपके द्वारा दर्ज किए गए नाम का मिसल प्रदर्शित होने लगेगा, आप इसे देख सकते हैं और आवश्यकता अनुसार डाउनलोड कर किसी भी दस्तावेज के साथ उपयोग में ला सकते हैं।

ऐसा भी हो सकता है, आपके द्वारा दर्ज किए गए नाम का रिकॉर्ड प्राप्त न हो ऐसे स्थिति में आप उनके पिता जी के नाम से सर्च कर देख सकते हैं।

मिसल रिकॉर्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए ऑनलाइन मिसल देखने /डाउनलोड करने की जानकारी साझा की गई है।उम्मीद करते हैं आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमें अपनी प्रतिक्रिया जरूर भेजें और इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि लोगों को मिसल के लिए किसी कार्यालय में भटकना न पड़े।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न faq

छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त डाउनलोड कैसे करें ?

cg misal record के वेबसाइट में जाकर जिला ,तहसील ,ग्राम का चयन करना है फिर उस नाम को दर्ज करना है ,जिसका मिसल रिकॉर्ड देखना चाहते ,फिर खोजें के इंटरफेस पर क्लिक करते ही मिसल ओपन हो जायेगा |


मिसल रिकॉर्ड कैसे निकाला जाता है ?

cg misal record के वेबसाइट में जाकर जिला ,तहसील ,ग्राम का चयन करना है फिर उस नाम को दर्ज करना है ,जिसका मिसल रिकॉर्ड देखना चाहते ,फिर खोजें के इंटरफेस पर क्लिक करते ही मिसल ओपन हो जायेगा |

मिसल बंदोबस्त का क्या मतलब होता है ?

मिसल 1928-29 से 1945 तक का जमीन सम्बन्धी रिकॉर्ड होता है |


जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें छत्तीसगढ़ में ?

cg misal record के वेबसाइट में जाकर जिला ,तहसील ,ग्राम और उस व्यक्ति का नाम को दर्ज करना है ,जिसका मिसल रिकॉर्ड देखना चाहते ,जिससे मिसल ओपन हो जायेगा |

join our whatsap group

हमर छत्तीसगढ़ 2

हमर छत्तीसगढ़ 5

हमर छत्तीसगढ़ 6

हमर छत्तीसगढ़ 7

One thought on “छत्तीसगढ़ मिसल रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे निकालें

  • Jagnarayan Patwa

    ग्राम पंचायत खर्च का लिंक

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *