छत्तीसगढ़ कृषि योजनाछत्तीसगढ़ सरकारी योजना

सीमांकन ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़

सीमांकन हेतु आवेदन पत्र pdf cg, सीमांकन हेतु आवेदन पत्र cg ,सीमांकन के लिए आवेदन cg ,रेवेन्यू विभाग की वेबसाइट, राजस्व विभाग की वेबसाइट रायपुर, छत्तीसगढ़

जय जोहार, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। खासकर राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों को पूरी तरीके से ऑनलाइन कर दिया गया है, क्योंकि आम लोगों की सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व विभाग से जुड़े मामलों में ही होता है। b1 खसरा, नक्शा, नामांतरण, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन जैसे कार्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। इतना ही नहीं आवेदन का स्थिति चेक करने और ऑनलाइन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की भी सुविधा प्रदान की गई है।

हालांकि अभी भी लोग ऑनलाइन सुविधा की जानकारी के अभाव में कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं और अपना समय व पैसा दोनों बर्बाद करते हैं। यदि आप भी सीमांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, इसमें बताए गए चरण के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

b1 खसरा, नक्शा, नामांतरण, अभिलेख दुरुस्ती जैसे कार्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी हम आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं आज हम आपसे सीमांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं यदि आप शिवांकर हेतु आवेदन करना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि इसके लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तो इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

आर्टिकल का नामसीमांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
राज्यछत्तीसगढ़
विभागराजस्व विभाग
लाभसीमांकन हेतु घर बैठे आवेदन कर सकते हैं
लाभार्थीआम नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटcg bhuiyan

भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

सीमांकन क्या है

सीमांकन आर्थात सीमा का अंकन या चिन्हांकन | किसी भूमि या भूमि के भाग का स्पष्ट रूप से चिन्हित करने की प्रक्रिया को सीमांकन कहते हैं | इस प्रक्रिया में किसी सीमा या रेखा को भौतिक रूप से इंगित किया जाता है ,इसके लिए तहसील कार्यालय में ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन करना होता है |

सीमांकन ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़

b1 खसरा, नक्शा, नामांतरण, अभिलेख दुरुस्ती जैसे ही सीमांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यदि सीमांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपका कार्य तेजी से होगा, क्योंकि यह संबंधित अधिकारी के पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगता है जिससे वे इस पर शीघ्र ही एक्शन लेते हैं।

छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट

सीमांकन हेतु आवेदन के प्रकार

ऑफलाइन- सीमांकन हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म, के साथ-साथ सीमांकन योग्य भूमि से जुड़ी सभी दस्तावेजों को संलग्न कर संबंधित अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा इस प्रक्रिया में समय और पैसे की बर्बादी अधिक होती है साथ ही आपको कई बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा।

ऑनलाइन- सीमांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है यह प्रक्रिया बहुत ही सरल और की किफायती है इस प्रक्रिया से यदि आप आवेदन करते हैं तो ऑफलाइन के मुकाबले आपके आवेदन के आधार पर शीघ्र ही सीमांकन कर दिया जाएगा। यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल चलाना जानते हैं तो घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं यदि आप चाहे तो कंप्यूटर दुकान के माध्यम से सीमांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

छत्तीसगढ़ ऑनलाइन डायवर्सन आवेदन

ई चालान

मूल आवेदन के मामले में तहसील और अपील के मामले में अनुविभागीय कार्यालय के नाम पर ई चालान जमा कर पावती रखना है , ई चालान नम्बर को ऑनलाइन आवेदन करते समय वेरीफाई करना होगा |

सीमांकन आवेदन हेतु दस्तावेज

बी 1 (pdf)

नक्शा (pdf)

सम्पत्ति का दस्तावेज

खरीद बिल

निबंधक का पत्र

नो ड्यूज सर्टिफिकेट

आधार कार्ड

ई चालान

(नो ड्यूज सर्टिफिकेट ,आधार कार्ड ,ई चालान, सम्पत्ति का दस्तावेज ,खरीद बिल,निबंधक का पत्र का साथ pdf)

सीमांकन हेतु आवेदन कैसे करें

चरण 1- सीमांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है उसके सर्च बॉक्स में cg bhuiya टाइप कर सर्च करना है , सर्च करते ही छत्तीसगढ़ भैया छत्तीसगढ़ भू अभिलेख का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आप उस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब भुइया छत्तीसगढ़ भू अभिलेख के वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होने लगेगा , यहां पर हेडर में आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे इन विकल्पों में से आवेदन का इंटरफेस दिखाई देगा , उस पर क्लिक करना है। आवेदन के अंतर्गत पुनः चार तरह का इंटरफेस दिखाई देगा,नामांतरण हेतु आवेदन, राजस्व न्यायालय हेतु आवेदन, डिजिटल हस्ताक्षरित b1p2 आवेदन,साहूकारी लाइसेंस। इन विकल्पों में से राजस्व न्यायालय हेतु आवेदन के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब नागरिक सुविधा पोर्टल का पेज ओपन हो जाएगा , यहां पर आपको पंजीयन और लॉग इन का ऑप्शन दिखाई देगा , चूँकि आप पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं , इसलिए पंजीयन के इंटरफेस पर क्लिक करना है | इस पर क्लिक करते ही पंजीयन फॉर्म ओपन हो जाएगा। पंजीयन फार्म में नाम / माता-पिता / पति का नाम ,राज्य , जिला , पिन कोड , पता , यूजर आईडी ,पासवर्ड पासवर्ड की पुनरावृत्ति और मोबाइल नंबर फिल करना है फाइल करने के बाद ओटीपी प्राप्त करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर सबमिट करना है। इस तरह आप सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाएंगे | आईडी और पासवर्ड को ध्यान से सुरक्षित अपने पास रखना है।

बी १ खसरा डाउनलोड कैसे करें

चरण 4- पंजीयन हो जाने के बाद लॉग इन के इंटरफेस पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही आईडी पासवर्ड दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आईडी , पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा कोड फिल करना है और अंत में लॉगिन पर क्लिक करना है।इस तरह आप आवेदन हेतु पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे यहां पर डेशबोर्ड और नया आवेदन करें का ऑप्शन दिखाई देगा, नया आवेदन करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

नया आवेदन करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदन चयन करें का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आप किस तरह का आवेदन करना चाहते हैं उसका लिस्ट दिखाई देगा , जैसे

अभिलेख त्रुटि सुधार हेतु आवेदन
सीमांकन
नामांतरण हेतु आवेदन
खाता विभाजन हेतु आवेदन
ग्राम पंचायत में दर्ज नामांतरण आवेदन का राजस्व न्यायालय में स्थानांतरण
साहूकारी लाइसेंस आवेदन
अन्य हेतु आवेदन करें

चूँकि आप सीमांकन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं इसलिए सीमांकन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा आवेदन फार्म को चार भागों में फील करना है। आवेदन फील करने से पहले फार्म के निचले भाग में एक ऑप्शन दिखाई देगा कृपया सीमांकन आवेदन के लिए ई चालान नंबर वेरीफाई करने हेतु यहां क्लिक करें उस पर क्लिक करना है, अब ई चालान क्रमांक दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा, ई चालान का क्रमांक दर्ज कर ई चालान जांच करें पर क्लिक करना है। इसके बाद फार्म के सभी जानकारी को सही-सही भरते जाना है।

वाद भूमि की जानकारी- इस भाग में जिला, न्यायालय का नाम जहां आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं तहसील ग्राम का नाम वार्ड क्रमांक सीट क्रमांक खसरा नंबर चयन करना है।

आवेदक की जानकारी- आवेदक का नाम पिता पति का नाम आधार नंबर वर्ग जाति लिंग उम्र मोबाइल नंबर, यदि किसी अधिवक्ता के माध्यम से मामले की सुनवाई चाहते हैं तो अधिवक्ता का नाम मोबाइल नंबर पता। आवेदक एक से अधिक हो सकते हैं यदि ऐसा है तो आवेदक जोड़ के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसी तरह की जानकारी फील करना है।

अनावेदक की जानकारी- इस भाग में अनावेदक / कार्यालय का नाम पिता पति विभाग का नाम आधार नंबर वर्ग जाति लिंग उम्र मोबाइल नंबर अधिवक्ता का नाम अधिवक्ता का मोबाइल नंबर पता आवेदक की तरह ही अनावेदक एक से अधिक हो सकते हैं इसलिए अनावेदक जुड़े पर क्लिक कर कन्या अनावेदक को जोड़ा जा सकता है।

सामान्य जानकारी- मामले का प्रकार, मूल मामला है की अपील है,उसका चयन करना है। आवेदन का विवरण पहले से ही दर्ज रहेगी आवेदन लिखें पर आपको अपने शब्दों में आवेदन लिखना है।

इसके बाद आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज जिसका आपने पीडीएफ बनाकर अपने पास सुरक्षित रखा है , उसे अपलोड करना है| इसके नीचे नक्शा और बी 1 को अलग-अलग पीएफ के रूप में संबंधित स्थान पर अपलोड करना है।
अंत मे ओटीपी प्राप्त करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है | जिससे एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे फिल कर सुरक्षित करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

सुरक्षित करें पर क्लिक करते ही आपका सीमांकन फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा जिसे सुरक्षित अपने पास रखना है यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो सीमांकन के लिए आपसे संपर्क किया जाएगा और नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाएगी।

ऑनलाइन सीमांकन हेतु यहाँ क्लिक करें

सारांश-

आज के इस आर्टिकल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सीमांकन आवेदन हेतु प्रदान की गई ऑनलाइन सुविधा से जुड़ी जानकारी आपसे साझा की गई है उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरूर भेजें इस जानकारी को शेयर जरूर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-

छत्तीसगढ़ सीमांकन हेतु दस्तावेज

बी 1
नक्शा
सम्पत्ति का दस्तावेज
खरीद बिल
निबंधक का पत्र
नो ड्यूज सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
ई चालान


सीमांकन करवाने के लिए क्या करना पड़ता है ?

सीमांकन के लिए ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन करना होता है ,मूल मामले की स्थिति में तहसील कार्यालय अपील के मामले में अनुविभागीय कार्यालय या उच्च कार्यालय |


खेत का सीमांकन कैसे किया जाता है ?

सीमांकन के लिए ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन करना होता है |

जमीन नापने के लिए आवेदन कैसे करें ?

सीमांकन के लिए ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन करना होता है

सीमांकन क्या होता है ?

सीमांकन आर्थात सीमा का अंकन या चिन्हांकन | किसी भूमि या भूमि के भाग का स्पष्ट रूप से चिन्हित करने की प्रक्रिया को सीमांकन कहते हैं | इस प्रक्रिया में किसी सीमा या रेखा को भौतिक रूप से इंगित किया जाता है ,इसके लिए तहसील कार्यालय में ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन करना होता है |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *