केन्द्रीय योजनाछत्तीसगढ़ सरकारी योजना

छत्तीसगढ़ डाक पिन कोड लिस्ट

पोस्ट ऑफिस पिन कोड,पिन कोड नंबर लिस्ट,पिन कोड सर्च इंडिया,छत्तीसगढ़ पिन कोड,पिन कोड सर्च ,पिन कोड नंबर लिस्ट छत्तीसगढ़,दुर्ग छत्तीसगढ़ पिन कोड,बिलासपुर छत्तीसगढ़ का पिन कोड,अटल नगर नया रायपुर पिन कोड,शंकर नगर रायपुर पिन कोड,टाटीबंध रायपुर पिन कोड, पिन कोड नंबर लिस्ट छत्तीसगढ़

post office pin code search– सरकारी कामकाज से जुड़े पत्र व्यवहार, बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं या अन्य कार्यों के लिए पिन कोड नंबर पता होना आवश्यक होता है, क्योंकि किसी भी प्रकार के पत्र को संबंधित स्थान तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग पिन कोड के आधार पर ही उस क्षेत्र का पहचान करता है और पत्र को पहुंचाता है।

ज्यादातर लोगों को अपने क्षेत्र का पिन कोड पता होता है , परंतु पत्र किसी ऐसे स्थान पर प्रेषित करना है , जहां का पिन कोड हमें पता नहीं है, तो उसके लिए हमें इधर-उधर फोन कर पता करना पड़ता है या फिर इंटरनेट में सर्च करना पड़ता है।आज हम जो जानकारी बताने जा रहे हैं ,उसके मदद से आप छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के किसी भी क्षेत्र का पिन कोड डाकघर का नाम सहित पता कर सकते हैं।

डाक पिन कोड को सही-सही भरना उतना ही जरूरी होता है , जितना कि किसी फॉर्म को फिल करना, यदि पिन कोड नंबर में थोड़ा भी मिस्टेक हो जाता है , तो पत्र संबंधित स्थान पर नहीं पहुंचकर किसी अन्य स्थान पर पहुंच जाता है। तो चलिए बिना देर किये छत्तीसगढ़ सहित किसी भी स्थान के पिन कोड पता करने की जानकारी बताते हैं।

योजना का नामपिन नम्बर कैसे पता करें
राज्यछत्तीसगढ़ सहित सभी राज्य
लाभघर बैठे किसी भी डाकघर का पिन नम्बर पता कर सकते हैं |
ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट कैसे देखें

पिन कोड क्या है-

पिन कोड ऑनलाइन पता करने की पूरी प्रक्रिया जानने से पहले यह जानना जरूरी है , कि पिन कोड क्या होता है? PIN -postal index number पिन कोड नंबर छत्तीसगढ़ सहित देश के किसी भी स्थान के डाकघर को विशेष संख्याअंक पहचान देती है।

इससे स्पष्ट हो गया होगा कि पिन कोड क्या होता है, पिन कोड नंबर किसी भी डाकघर का पहचान नम्बर होता है | पिन कोड एक कोड नम्बर है , जो कि राज्य क्षेत्र, डाक वित्त, राजस्व जिला, वितरण आदि को मिलाकर बनाया जाता है, जिससे पत्र को राज्य क्षेत्र, डाकघर आदि के अनुसार आसानी से छटनी कर संबंधित राज्य के चिन्हित डाकघर को भेज दिया जाता है।

पूरे देश को 9 पिन क्षेत्र में बांटा गया है , जिसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश और गोवा का कोड नंबर 4 है, यदि आप छत्तीसगढ़ के हैं ,तब आपको पता ही होगा छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान का पिन कोड नंबर 4 से शुरू होता है।

प्रधानमंत्री आवास लिस्ट कैसे देखें

पिन कोड के अंको का डिकोड

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं , पूरे देश को 9 पिन क्षेत्र में बांटा गया है , भारत देश में डाक पिन कोड 6 अंकों का होता है ,पहला अंक उस राज्य क्षेत्र का होता है, जैसे छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश और गोवा का कोड 4 है , दूसरा अंक उपक्षेत्र को दर्शाता है , तीसरा अंक जिला का पहचान करता है और अंतिम तीन अंक अलग-अलग डाकखाना का पहचान करता है , जिससे डाक को पृथक करने की प्रक्रिया सरल हो जाती है।

पिन कोड की आवश्यकता कब कब पड़ती है –

  • शासकीय अर्थशास्त्र की अथवा निजी संस्थानों में पत्राचार के लिए डाक पिन कोड की आवश्यकता पड़ती है।
  • बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए डाक पिन कोड जरूरी होता है|
  • आपने यदि किसी संस्था या शासन को पत्र लिखा है तो उसके प्रति उत्तर के लिए डाक पिन कोड जरूरी है।
  • वर्तमान में ऑनलाइन सेवाओं के चलन बढ़ रही है ऐसे में पार्सल को पहुंचाने के लिए डाक पिन कोड जरूरी होता है।
  • यदि आप मनी आर्डर करते हैं तो उसमें भी पिन कोड दिया सकता पड़ती है।
  • अन्य आवश्यक दस्तावेजों में पिन कोड भरना पड़ता है।

वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें

डाक पिन कोड कैसे पता करें-

चरण 1-किसी भी स्थान का डाक पिन नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में indiapost.gov.in टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही डाक विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है। इस आर्टिकल के अंत में डाक विभाग के वेबसाइट का लिंक दिया गया है पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी डाक विभाग की वेबसाइट में रिडायरेक्ट हो सकते हैं।

चरण 2- अब भारत सरकार डाक विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित करने लगेगा, होम पेज पर आपको विभिन्न सेवाओं का लिस्ट दिखाई देगा-
track n trace
calculate postage
find pincode
click n book
buy stamps
locate post office
आपको दिए गए विकल्प में से find pincode के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 3- इसके बाद पुन एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको अपने राज्य, जिला का नाम चेंज करना है और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को फील कर search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यदि आप राज्य और जिला के माध्यम से पिन कोड सर्च नहीं करना चाहते उसे स्थिति में इसके नीचे आपको पोस्ट ऑफिस नाम का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर आपको पोस्ट ऑफिस का नाम दर्ज करना है फिर कैप्चर कोड फिल्टर search पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही आपके जिले के अंतर्गत जितने भी पोस्ट ऑफिस है उनका नाम और पिन कोड नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। हो सकता है यह एक से अधिक पेज पर हो, आप अपनी आवश्यकता अनुसार पेज नंबर पर क्लिक कर किसी भी डाकघर का पिन कोड देख सकते हैं।

डाक घर पिनकोड के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश –

हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ के किसी भी डाकघर का पिन कोड पता करने की जोड़ी जानकारी साझा की गई है यदि आप अन्य राज्य से हैं तो आप अपने राज्य और जिले के नाम का चयन कर उसे जिले के अंतर्गत जितने भी डाकघर हैं उनका नाम और पिन कोड नंबर पता कर सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें और इस जानकारी को शेयर जरूर करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

छत्तीसगढ़ का पिन कोड क्या है ?

indiapost के वेबसाइट में जाकर पिन कोड सर्च के आप्शन से किसी स्थान का पिन कोड पता कर सकते हैं |


रायपुर का पिन कोड क्या है ?

492001 -492015 ,492042 ,492099


छत्तीसगढ़ बिलासपुर का पिनकोड क्या है ?

495001

रायपुर बिरगांव का पिनकोड क्या है ?

492003

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

One thought on “छत्तीसगढ़ डाक पिन कोड लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *