छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र आवेदन 2025
जाति प्रमाण पत्र online apply CG,लोक सेवा केंद्र जाति प्रमाण पत्र cg,छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र आवेदन ,जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज ,जाति प्रमाण पत्र Online Apply,स्थाई जाति प्रमाण पत्र,
cg caste certificate online apply- जाति प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है ,स्कूल में एडमिशन ,छात्रवृत्ति ,सरकारी जॉब तथा अन्य कार्यों के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक होता है। जाति प्रमाण पत्र हेतु दो तरीके से आवेदन सकते हैं, सीएससी सेंटर के माध्यम से और स्वयं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके। पिछली सरकार द्वारा जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र हेतु एक योजना शुरू की गई थी , जिसके माध्यम से घर बैठ जाति,आमदनी,निवास, अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता था , परंतु यह योजना सभी जगह लागू नहीं हो पाया था।
यदि आप जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तब इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी , साथ ही आप घर बैठे प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपसे एक आम नागरिक के तौर पर जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं , जिसके मदद से आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकेंगे साथ की जाति प्रमाण पत्र बन जाने पर उसे घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे।
जाति प्रमाण पत्र यदि आप ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बनवाते हैं या स्वयं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करते हैं ,दोनों ही स्थिति में सभी दस्तावेज स्वयं को ही तैयार करना होगा , इसलिए यदि आप सभी दस्तावेज इकट्ठा कर लेते हैं , तब आप सीएससी सेंटर में जाकर काहे का पैसा खर्च करेंगे। स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र स्कूलों के माध्यम से भी बनवाया जा रहा है। परंतु दस्तावेजों के अभाव में सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है।
cg caste certificate –
जैस- जैसे हम डिजिटली होते जा रहे हैं ,सरकार भी सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ऑनलाइन सुविधा दे रही है ,ताकि लोग घर बैठे योजनाओं का लाभ ले सके |छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नागरिकों को घर बैठे जाति ,निवास ,आमदनी जैसे प्रमाण पत्र घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है |जाति प्रमाण पत्र घर बैठे ही बनवाया जा सकता है और अपना समय ,पैसा दोनों बचाया जा सकता है |
योजना का नाम | SC/ST/OBC जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
लाभ | घर बैठे जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |
वर्ष | 2024-25 |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति /जनजाति /पिछला वर्ग |
ऑफिसियल वेबसाइट | CG EDISTRICT |
जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज-
जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म
दाखिल खारिज
मार्कशीट
पटवारी जांच प्रतिवेदन
वंश वृक्ष
आधार कार्ड- विद्यार्थी, पिता, दादा
b1 खसरा
एससी एसटी के लिए 1950 या उससे पहले का रिकॉर्ड (मिसल)
ओबीसी के लिए 1984 या उससे पहले का रिकॉर्ड ( दाखिल ख़ारिज /जमीन खरीदी बिक्री रिकॉर्ड/ मिसल)
सभी दस्तावेज jpg/jpeg/pns/pdf में होना आवश्यक है साथ ही सभी दस्तावेजों का साइज 256 kb से अधिक नहीं होना चाहिए। kb काम करने के लिए फोटो रिजाइजर एप का मदद लिया जा सकता है।
resizer app –
ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात दस्तावेज अपलोड करते समय आपको ध्यान रखना होगा कि जो भी दस्तावेज आप अपलोड करने जा रहे हैं वह 256 कवि से अधिक नहीं होना चाहिए ऐसे में आपको उसे दस्तावेज को रिजाइज करना होगा इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम है qreducelite app इस ऐप में आप आसानी से किसी भी दस्तावेज को रिसाइज कर सकते हैं।
जाति प्रमाण पत्र हेतु रजिस्ट्रेशन –
चरण 1-अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और सर्चबार में edistrict-cgstate.gov.in टाइप का सर्च करना है सर्च करते ही छत्तीसगढ़ ई – डिस्ट्रिक्ट का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
चरण 2-अब छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है लोगों के ऑप्शन पर क्लिक करते ही तीन तरह की सेवाएं दिखाई देगी-
लोक सेवा केंद्र
शासकीय
नागरिक
चूँकि आप एक नागरिक के रूप में आवेदन करने जा रहे हैं इसलिए आपको नागरिक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 3-अब लॉगिन का पेज ओपन हो जाएगा, चूँकि आप पहली बार लोगिन करने जा रहे हैं, इसलिए आपको आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा,इसके लिए login के ठीक नीचे click here for new registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा यूजर नेम नाम पासवर्ड पुनः पासवर्ड रिकवरी प्रश्न उसका उत्तर मोबाइल नंबर फाइल कर सहेजे पर क्लिक करना है। इस तरह रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें-
चरण 4-अब पुनः होम पेज पर वापस आकर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन करना है, लॉग इन करते ही पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वर्तमान पासवर्ड फिर नया पासवर्ड और पुनः पासवर्ड दर्ज कर save पर क्लिक करना है यूजर नेम वही रहेगा पासवर्ड आपने जो अभी बदला है वह होगा।
इस तरह आप आप लॉगिन हो चुके हैं, अब होने के बाद सभी सेवाएं देखें पर क्लिक करना है, इस तरह ऑनलाइन आवेदन हेतु सभी सेवाएं दिखाई देने लगेगी। चुंकि आप sc /st /obc के लिए आवेदन करने जा रहे हैं इसलिए आपको उस सेवा को सर्च कर लेना है।
चरण 5- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु एक ही ऑप्शन है जबकि ओबीसी के लिए अलग से आपको ऑप्शन दिखाई देगा उसके सामने आपके आवेदन करें का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद सभी दस्तावेज जिसको आपको अपलोड करनी है उसकी सूची दिखाई देगी आपको आगे लिखे ऑप्शन पर क्लिक करना है इस तरह फॉर्म ओपन हो जाएगा। आवेदन को तीन भागों में पूरा करना है ,
भाग 1 –
आवेदक का नाम -(आवेदक माता-पिता या अन्य कोई भी हो सकता है)
हितग्राही का नाम-( जिसके नाम से जाति प्रमाण पत्र बनना है)
मोबाइल
ईमेल
जिला ,कार्यालय ,तहसील ,राजस्व ग्राम का चयन करना है
ग्राम का नाम
अंत में सहेजे पर क्लिक करना है ,इस तरह पहला पेज पूर्ण हो जायेगा |

भाग 2-
अभिभावक का प्रकार
अभिभावक का नाम हिंदी में
अभिभावक का नाम अंग्रेजी में
हितग्राही का लिंग
हितग्राही का जन्मतिथि
आवेदक से सम्बन्ध -पुत्र /पुत्री
हितग्राही का नाम हिंदी में
हितग्राही का नाम अंग्रेजी में
जिला ,ग्राम का नाम हिंदी ,अंग्रेजी में ,थाना ,पिनकोड
परिवार के मुखिया का नाम
सम्बन्ध -स्वयम
निवास की अवधि कब से कब तक
अंत में सहेजें पर क्लिक करना है |
भाग 3-
ततपश्चात दस्तावेज अपलोड करने वाला पेज खुलेगा उसके ऊपर भाग में दायीं ओर लिखे सभी संलग्नक देखें पर क्लिक करना है, अब स्कैन किये गये सभी दस्तावेज को अपलोड कर लेना है।दस्तावेज अपलोड करने के लिए browser पर क्लिक करना है ,जिससे आपके मोबाइल का गैलरी खुल जाएगा फिर दस्तावेज का चयन करना है उसके बाद upload पर क्लिक करना है | इस प्रकार बारी -बारी से सभी दस्तावेज अपलोड कर लेना है ,आवश्यक नही है कि फाइल क्रम से अपलोड किया जायेगा ,किसी भी दस्तावेज को किसी भी स्थान पर अपलोड कर सकते हैं
सभी जानकारी को अवलोकन कर सबसे नीचे लिखे ‘अवलोकन कर जमा करें’वाले स्थान को क्लिक करना है अब’जमा करें ‘को ओके कर देना है।अब आपका online आवेदन जमा हो गया।आपको आवेदन क्रमांक मिलेगा उसे या तो आप प्रिंट करा सकते हैं या नोट कर सकते हैं।बाद में आवेेदन की स्थिति देखेंंगे उस समय इस आवेदन क्रमांक की आवश्यकता पड़ेगी।
st/sc/obc जाति प्रमाण पत्र आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें
सारांश –
इस तरह आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के sc/st/obc जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,साथ ही घर बैठे जाति प्रमाण पत्र बन जाने पर घर बैठे डाउनलोड भी कर सकते हैं ,जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की जानकारी हम अपने अगले पोस्ट में आपसे साझा करेंगे | इस जानकारी को शेयर जरुर करें ,यदि ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की कोई समस्या होती है तो कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर अपना सवाल हमें भेज सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं ?
छत्तीसगढ़ में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या लगता है ?
दाखिल खारिज
मार्कशीट
पटवारी जांच प्रतिवेदन
वंश वृक्ष
आधार कार्ड- विद्यार्थी, पिता, दादा
b1 खसरा
एससी एसटी के लिए 1950 या उससे पहले का रिकॉर्ड (मिसल)
ओबीसी के लिए 1984 या उससे पहले का रिकॉर्ड ( दाखिल ख़ारिज /जमीन खरीदी बिक्री रिकॉर्ड/ मिसल)