छत्तीसगढ़ फ्री सिलाई मशीन ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना cg,सिलाई मशीन योजना फॉर्म कैसे भरें, फ्री सिलाई मशीन सहायता योजना छत्तीसगढ़ ,
जय जोहार, आज हम छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री सिलाई मशीन योजना से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। इस जानकारी के मदद से आप फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्र हैं या नहीं और यदि पात्र हैं , तो घर बैठे फ्री सिलाई मशीन योजना के लिएऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल और असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके लिए बस आपको श्रम विभाग में पंजीयन करना होगा , फिर पंजीयन क्रमांक के मदद से किसी भी योजना का लाभ ले सकते हैं।
यदि आप किसी भी प्रकार के का कार्य करते हैं जैसे- बाल काटने का काम, सिलाई का काम, कपड़ा धोने का काम, ठेला ढोने का काम, सब्जी बेचने का काम, होटल में काम, अन्य किसी भी प्रकार का काम , तो आपको श्रम विभाग में पंजीयन जरूर करना चाहिए। श्रम विभाग आपके साथ-साथ आपके परिवार के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित करती है, इसके अलावा श्रम विभाग में पंजीकृत होने का सबसे बड़ा लाभ यह है ,कि पंजीकृत श्रमिकों को बीमा का भी लाभ मिलता है।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
विभाग | श्रम विभाग |
लाभ | सिलाई मशीन हेतु घर बैठे आवेदन कर सकते हैं |
लाभार्थी | इस योजना के लिए महिलाएं पात्र हैं |
ऑफिसियल वेबसाइट | shramevjayate.cg.gov.in |
छत्तीसगढ़ श्रमिक पंजीयन कौन-कौन करा सकते हैं
भवन एवं अन्य संन्न निर्माण मंडल-
रेजा ,कुली ,राज मिस्त्री ,बढाई ,पेंटर ,पत्थर तोड़ने वाले ,इलेक्ट्रिशियन ,मैकेनिक ,कुआ खोदने वाले ,लोहार ,वेल्डिंग कार्य करने वाले ,लकड़ी चीरने वाले ,अन्य |
असंगठित कर्मकार मंडल –
धोबी ,दर्जी , माली ,मोची, नाई ,बुनकर, रिक्शा चालक ,घरेलू कर्मकार , कचरा बिनने वाले ,हाथ ठेला चलाने वाले, फुटकर सब्जी/ फल फूल विक्रेता, चाय/ चाट ठेला लगाने वाले , फुटपाथ व्यापारी, हमाल , जनरेटर, कैटरिंग, मोटरसाइकिल गैरेज , गैरेज मजदूर ,परिवहन में लगे मजदूर ,ऑटो चालक ,सफाई कर्मकार, ढोल या बाजा बजाने वाले, टेंट हाउस में काम करने वाले ,मछुआरा , तेल पेरने वाले , अगरबत्ती बनाने वाले , अन्य 52 प्रकार के कार्य करने वाले ।
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की योजनाएं
- मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना |
- मुख्यमंत्री साइकिल सहायता योजना|
- मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता|
- मुख्यमंत्री नव निहाल छात्रवृत्ति योजना|
- मिनी माता महतारी जतन योजना
- मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना
- मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना
- मुख्यमंत्री श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना
- मुख्यमंत्री श्रमिक आवास सहायता योजना
- मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना
छत्तीसगढ़ फ्री सिलाई मशीन योजना
छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग ,श्रम विभाग के भवन एवं अन्य संन्न निर्माण मंडल और असंगठित कर्मकार मंडल दोनों ही क्षेत्र के अंतर्गत फ्री सिलाई मशीन योजना संचालित है | इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है | ऑफलाइन आवेदन जिला श्रम विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा | ऑनलाइन आवेदन घर बैठे किया जा सकता है |
मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना हेतु पात्रता
छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के अंतर्गत असंगठित कर्मकार मंडल में पंजीकृत होना आवश्यक है।
आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के आयु वर्ग के बीच होना आवश्यक है।
महिला हितग्राही ही फ्री सिलाई मशीन के लिए पात्र है |
छत्तीसगढ़ फ्री सिलाई मशीन हेतु आवश्यक दस्तावेज
हितग्राही का श्रमिक पंजीयन कार्ड
बैंक पासबुक की छाया प्रति
आधार कार्ड की छाया प्रति
पटवारी/ सरपंच /पार्षद द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना हेतु आवेदन कैसे करें
चरण 1- मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में cg shram या shramevjayate.cg.gov.in टाइप कर सर्च करना है। अब छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा उस पर क्लिक करना है।
चरण 2- अब छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है नीचे की ओर आने पर कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।
- श्रम आयुक्त सेवाएं
- भवन एवं अन्य संनिर्माण
- असंगठित कर्मकार मंडल
- श्रम कल्याण मंडल
- औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा
- कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं
यदि आप भवन एवं अन्य संनिर्माण के अंतर्गत पंजीकृत हैं तो उसके नीचे दिए देखें पर और यदि आप असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत पंजीकृत है तो उसके नीचे दिए देखे के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

चरण 3-अब जो पेज ओपन होगा उसमें सर्विस चुनें के इंटरफेस पर योजना और आप क्या करना चाहते हैं के इंटरफेस पर आवेदन चयन कर आगे बढ़े पर क्लिक करना है। उसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपने जिला का नाम और पूर्व पंजीयन क्रमांक है तो पूर्व पंजीयन क्रमांक और नया पंजीयन क्रमांक दर्ज कर विवरण देखें के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

चरण 4- अब आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, आपके द्वारा दर्ज किए गए पंजीयन क्रमांक के आधार पर आपका विवरण प्रदर्शित होने लगेगा , आपको इसमें महत्वपूर्ण जानकारी जो चयन करना है , वह है योजना का नाम योजना के नाम में मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना का चयन करना है , इसके पश्चात आवेदन दिनांक और मोबाइल नंबर दर्ज करना है | आवेदन के अंतिम भाग में ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को बारी-बारी से अपलोड करना है और अंत में सुरक्षित करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
अब आपका आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा और आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा, जिसे अपने पास सुरक्षित रखना है , क्योंकि आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आवेदन क्रमांक की आवश्यकता पड़ेगी | यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है , तो आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट नंबर पर फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए राशि जारी कर दी जाएगी या किसी सिविर के माध्यम से राशि जारी की जाएगी |
फ्री सिलाई मशीन के लिए आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें
सारांश
हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रम विभाग के भवन एवं अन्य संनिर्माण एवं असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत चलाए जाने वाले फ्री सिलाई मशीन योजना के हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी साझा की गई है उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमें अवगत जरूर कारण और इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
सिलाई मशीन योजना में क्या क्या डाक्यूमेंट चाहिए ?
बैंक पासबुक की छाया प्रति
आधार कार्ड की छाया प्रति
पटवारी/ सरपंच /पार्षद द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना के आवेदन कैसे करें ?
फ्री सिलाई मशीन योजना में कितना पैसा मिलता है ?
सिलाई मशीन योजना का फॉर्म कैसे भरें ?
join our whatsap group
Silai machine need
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Silai machine
श्रम कार्ड है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं