छ. ग. राशन दुकान संचालन हेतु आवेदन कैसे करें
जय जोहार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन का एक महत्वपूर्ण विभाग है , जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को सब्सिडी दर पर चावल, नमक, शक्कर ,अन्य सामान प्रदान करती है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग लोगों को सब्सिडी दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराती है , इसके अतिरिक्त यह विभाग लोगों को स्वरोजगार का अवसर भी प्रदान करती है।
सेवा सहकारी समिति ग्राम पंचायत ,महिला एवं स्व सहायता समूह ,वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समितियों को राशन दुकान संचालन करने की जिम्मेदारी सरकार द्वारा सौपी जाती है जिससे कई लोगों को स्वरोजगार मिलता है।
यदि आप पंजीकृत समिति हैं तो राशन दुकान संचालक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम शासकीय उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदन करने के तरीके बताने जा रहे हैं , जिसके मदद से आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और दुकान आवंटन होने पर उसका प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा लाभ लिया है कि इसमें आप शहरी / ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी राशन दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं |
योजना का नाम | राशन दुकान संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
विभाग | खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
लाभ | यदि आप किसी पंजीकृत समूह है तो घर बैठे राशन दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं |
उद्देश्य | ऑनलाइन आवेदन के तरीके बताना |
ऑफिसियल वेबसाइट | cg khaya |
उचित मूल्य की दुकान संचालक के लिए आवेदन कौन कर सकता है-
बृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति
प्राथमिक कृषि साख समिति
सेवा सहकारी समिति
ग्राम पंचायत
नगरी निकाय
महिला स्व सहायता समूह
वन सुरक्षा समिति
उपभोक्ता भंडार
अन्य सहकारी समिति
उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवश्यक दस्तावेज-
अध्यक्ष और सभी सदस्यों का फोटो
अध्यक्ष और सभी सदस्यों का आधार कार्ड
पंजीयन प्रमाण पत्र की छाया प्रति
गोदाम की फोटो
किराया नामा की छाया प्रति
बैंक खाता के प्रथम पेज की छाया प्रति
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र
( सभी दस्तावेजों का साइज़ 25 kb से अधिक नहीं होना चाहिए साथ ही jpeg/jpg फॉर्मेट में होना जरुरी है )
उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदन कैसे करें
चरण 1- शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के बाजार में जाना है और उसके सर्च बॉक्स मे cg khadya टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
चरण 2- अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा यहां पर आपको जन भागीदारी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब जो पेज ओपन होगा , उसमें स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार दुकान आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको दुकान आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करते ही पुनः चार तरह का ऑप्शन दिखाई देगा, जो किस प्रकार है-
नवीन दुकान आवंटन हेतु आवेदन
नवीन दुकान आवंटन हेतु आवेदन संशोधन करें
आवेदन के वर्तमान स्थिति देखें
दुकान का आवंटन प्राधिकार पर डाउनलोड करें
इन विकल्पों में से नवीन दुकान आवंटन हेतु आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 4– इस तरह अब आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, आवेदन फॉर्म नौ भागों में पूरा होगा , जिसमें आवेदक की जानकारी से लेकर दस्तावेज अपलोड और सुरक्षित करने तक की प्रक्रिया शामिल है-
1. जिस उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन किया जा रहा है-
इस भाग में उस दुकान का जिला व शहरी /ग्रामीण, नगरी निकाय /विकासखंड,वार्ड /ग्राम पंचायत का चयन करना है।
2. उचित मूल्य दुकानों की जानकारी-
इस भाग में आपको उस राशन दुकान के नाम पर ठीक करना है जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
( यहां पर आप आवेदन हेतु वैधता दिनांक को एक बार जरूर चेक कर ले उसके बाद ही आवेदन करें)
3. आवेदक अभिकरण की जानकारी-
इस भाग में आवेदक अभिकरण का प्रकार (समिति का प्रकार ) , अभिकरण का नाम, अभिकरण का पंजीयन क्रमांक , अभिकरण के कार्यालय का पता ,अभिकरण का कार्य क्षेत्र ,सदस्यों की संख्या आदि की जानकारी फील करनी है।

4. आवेदक अभिकरण के अध्यक्ष/ सरपंच की जानकारी-
इस भाग में अध्यक्ष सरपंच का नाम लिंग पिता पति का नाम जन्मतिथि निवास मोबाइल नंबर आधार नंबर आधार के उपयोग होते सहमति संख्या जीएसटी संख्या जैसे जानकारी दर्ज करना है इसमें पेन और जीएसटी संख्या अनिवार्य नहीं है।
5. सदस्यों की जानकारी भरें-
इस भाग में आपके द्वारा ऊपर प्रविष्टि की गई सदस्यों की संख्या के बराबर ही सदस्यों के बारे में जानकारी दर्ज करना है जिसमें सदस्यों का नाम पिता पति जन्म तिथि निवास मोबाइल नंबर आधार क्रमांक आदि।
6. आवेदक अभिकरण के प्रबंधक/ सचिव की जानकारी-
इस भाग में प्रबंधक की आज सचिन का नाम लिंग विद्यापति जन्मतिथि निवास मोबाइल नंबर आधार नंबर आधार कार्ड के उपयोग होते सहमति पेन संख्या जीएसटी संख्या जैसे जानकारी दर्ज करना है यहां पर भी पेन संख्या और जीएसटी संख्या अनिवार्य नहीं है।
7. बैंक खाते का विवरण-
इस भाग में आवेदक का बैंक खाते का विवरण दर्ज करना है जिसमें खाता क्रमांक खाताधारक का नाम बैंक का नाम ब्रांच का नाम आईएफएससी कोड।
8. अन्य जानकारी –
अन्य जानकारी के अंतर्गत आपको संस्था द्वारा किए जा रहे व्यवसाय का विवरण , संस्था या प्रबंधक के विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज है तो उसका विवरण वर्तमान में यदि शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है तो उसका विवरण संख्या संस्था के विरोध कोई प्रकरण दर्ज हुआ है तो विवरण बैंक बचत की राशि वार्षिक आय।
9. दस्तावेज अपलोड –
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अंत में सुरक्षित करें के बटन को क्लिक करना है ,जिससे जानकारी सुरक्षित हो जाएगी |अब पुनः एक पेज ओपन होगा , जिसमें आपको आवेदक (अध्यक्ष /सरपंच ) का फोटो और आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करना है, इसके अलावा आपको सदस्यों का भी फोटो और आधार कार्ड अपलोड करना है , अंत में पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रति , गोदाम की फोटो ,किरायानामा की छाया प्रति ,बैंक खाता के प्रथम पेज की छाया प्रति, निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को अपलोड करना है और अंत में दस्तावेज जानकारी सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करना है।

अब आपके द्वारा भरा गया आवेदन अवलोकन हेतु पुनः प्रदर्शित होने लगेगा , सभी जानकारी को ध्यान से देख / पढ़ लेना है और अंत में सुरक्षित करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके पश्चात एक एप्लीकेशन आईडी प्राप्त होगा ,जिसके द्वारा आवेदक अपने एप्लीकेशन की स्थिति और दुकान का आवंटन प्राप्त हो जाने पर प्राधिकार पत्र डाउनलोड कर सकता है।
उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें
सारांश –
उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से समय-समय पर आपसे साझा करते रहते हैं | इस लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरुर करें और इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें | यदि आप छत्तीसगढ़ के किसी सरकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गये कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर भेजें |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
छत्तीसगढ़ राशन दुकान संचालन के लिए आवेदन कैसे करें ?
उचित मूल्य दुकान आवेदन कैसे करें ?
उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?
प्राथमिक कृषि साख समिति
सेवा सहकारी समिति
ग्राम पंचायत
नगरी निकाय
महिला स्व सहायता समूह
वन सुरक्षा समिति
उपभोक्ता भंडार
अन्य सहकारी समिति
क्या उचित मूल्य दुकान सचालन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?
join our whatsapp groups:-
हमर छत्तीसगढ़ 1
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4
Pingback: राशन वितरण लिस्ट छत्तीसगढ़ - ColorMag TheNewsHive