केन्द्रीय योजनाछत्तीसगढ़ सरकारी योजना

छत्तीसगढ़ नरेगा मस्टर रोल

ग्राम पंचायत मास्टर रोल cg,नरेगा मस्टर रोल छत्तीसगढ़, नरेगा मस्टर रोल cg ,मस्टर रोल कैसे देखें

nrega muster roll cg -महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कोरोना काल में जब लोगों के पास कोई काम धंधा नहीं रह गया था , उस समय महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में लोगों को उनके निवास स्थान पर ही रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा लोगों को रोजगार प्रदान करने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है।

हर एक शासकीय योजना की कुछ विशेषताएं होती है , तो कुछ कमियां भी होती है| महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में सबसे ज्यादा जिस बात की शिकायत मिलती है , वह है फर्जी मस्टर रोल ,हालांकि सरकार द्वारा इसमें निरंतर सुधार करते हुए पूरी पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रही है और बहुत हद तक इसमें सफल भी हो गई है।

इस योजना में पारदर्शिता लाते हुए सरकार द्वारा मनरेगा के संपूर्ण डाटा को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है, जिसके मदद से कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य में किए गए फर्जी वाड़े की जानकारी ऑनलाइन की प्राप्त कर सकते हैं और उसका शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा मनरेगा में किए गए अपने कार्यों की पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं , जैसे मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कौन से कार्य में कितने दिन काम किए हैं , उसके एवज में उन्हें कितनी राशि भुगतान की गई है , किस दर से भुगतान की गई है , यह सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है इसके साथ ही मस्टर रोल का कॉपी भी निकाला जा सकता है ।

छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट कैसे देखें

छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-

मनरेगा अर्थात महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना इस योजना को पहले नरेगा के नाम से जाना जाता था इस योजना को 25 अगस्त 2005 में अधिनियमित किया गया था , 2 अक्टूबर 2009 को इस योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कर दिया गया , इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवार के व्यस्क सदस्य को एकवित्तीय वर्ष में 100 दिन की रोजगार की गारंटी सरकार द्वारा दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार मुहैया कराती है |

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

मस्टर रोल क्या है –

मस्टर रोल में जो भी मजदुर नरेगा के अंतर्गत कार्य करता है ,उसका हाजरी दर्ज किया जाता है | मस्टर रोल को उपस्थिति पंजी कहा जा सकता है ,जिसमें मजदूरी कार्य दिवस ,दर ,राशि आदि दर्ज किया जाता है |

मनरेगा का उद्देश्य-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों का विकास करना है।

ग्रामीण लोगों को उनके निवास स्थल पर रोजगार उपलब्ध कराना भी इसका उद्देश्य है।

इस योजना के तहत प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से ग्रामीण इलाकों में पर्यावरण संरक्षण वह बढ़ावा दिया जाता है। जैसे तालाब गहरीकरण सड़कों नहरे बांधों का निर्माण मरम्मत तक बंधु जल संरक्षण आदि के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण किया जाता है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें

मनरेगा मास्टर रोल ऑनलाइन कैसे निकाले-

चरण 1- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत किसी भी कार्य का मास्टर रोल प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में nrega या mgnrega टाइप कर सर्च करना है , सर्च करते ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर का प्रदर्शित होने लगेगा ,इसके अंतर्गत panchayat का आप्शन दिखाई देगा , आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब पंचायत के ऑप्शन के अंतर्गत कुछ इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें से आपको generate reports पर क्लिक करना है। इसके बाद सुना है की न्यू पेज ओपन हो जाएगा और इस पेज में सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा यहां पर आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है।

इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें सबसे पहले आपको अब फाइनेंशियल एयर अर्थात वित्तीय वर्ष का चयन करना है उसके पश्चात जिला, फिर विकास खंड , फिर ग्राम पंचायत के नाम को चयन करना है अंत में proceed पर क्लिक करना है |

चरण 3- उसके बाद पुन एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें विभिन्न सेवाओं का लिस्ट दिखाई देगा , आपको इस लिस्ट में से demand ,allocation and musterroll के अंतर्गत दिए गये आप्शन में से muster roll के ऑप्शन पर क्लिक करना है , क्लिक करते ही पुनः न्यू पेज ओपन हो जाएगा | इस पेज में आपको वर्क कोड दर्ज करना है, यदि वर्क कोड याद नहीं है , तो उसके नीचे एक खाली इंटरफेस दिखाई देगा , उस पर क्लिक करने पर संबंधित जिले के अंतर्गत जितने भी कार्य नरेगा के अंतर्गत कराए गए हैं ,उसका वर्क कोड सहित पूरा लिस्ट दिखाई देने लगेगा , उक्त लिस्ट में से आप अपने गांव के उस कार्य को चयन कर लेंगे , जिसका मास्टर रोल डाउनलोड करना चाहते हैं,वर्क कोड दर्ज करने के पश्चात एम.एस.आर . संख्या सहित दिनांक का चयन करना है ,इस तरह चयन किये गये दिनांक का मस्टर रोल ओपन हो जायेगा |

इस लिस्ट आप अपना नाम कितने दिन का उपस्थिति डला है ,दर क्या है ,कितना रूपये मिलना है ,बैंक अकाउंट क्या है ,हाजरी किसने भरा है पूरी जानकारी दिखाई देने लगेगा |

मोस्टर रोल देखने हेतु यहाँ क्लिक करें

सारांश –

आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा मस्टर रोल ऑनलाइन निकालने की जानकारी साझा की गई है ,जिसके मदद से छत्तीसगढ़ के किसी भी ग्राम पंचायत का मस्टर रोल नकाला जा सकता है ,और मस्टर रोल का अध्ययन किया जा सकता है ,साथ ही फर्जी मस्टर रोल की भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है |उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहें और इस जानकारी को शेयर जरुर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

अपने गाँव का मस्टर रोल कैसे देखें ?

nrega के वेबसाइट में जाकर राज्य ,जिला ,विकास खंड का चयन करना है ,फिर मस्टर रोल के आप्शन पर क्लिक कर वर्क कोड और दिनांक का चयन कर मस्टर रोल देख सकते हैं |

नरेगा की हाजरी कैसे देखते हैं ?

nrega के वेबसाइट में जाकर राज्य ,जिला ,विकास खंड का चयन करना है ,फिर मस्टर रोल के आप्शन पर क्लिक कर वर्क कोड और दिनांक का चयन कर अपना हाजरी देख सकते हैं |

मस्टर रोल क्या होता है ?

मस्टर रोल में नरेगा में किये कार्यों का हाजरी दर्ज किया जाता है |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

One thought on “छत्तीसगढ़ नरेगा मस्टर रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *