छत्तीसगढ़ कृषि योजनाछत्तीसगढ़ सरकारी योजना

नवीन किसान कोड छत्तीसगढ़

किसान आईडी कैसे प्राप्त कर सकता हूँ , किसान रजिस्ट्रेशन नम्बर कैसे प्राप्त कर सकता हूँ ,नवीन किसान धन पंजीयन कोड ,छत्तीसगढ़ में एक एकड़ में कितना धान बेच सकते हैं

जय जोहार, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ फसलों जैसे धान ,कोदो ,कुटकी ,रागी तथा अन्य को समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाता है। समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की बिक्री हेतु किसानो को पंजीयन करना होता है , जिसे किसान पंजीयन कहा जाता है। किसान पंजीयन कराने पर किसान को एक यूनिक आईडी क्रमांक जारी किया जाता है , जिसे किसान कोड कहते हैं।

यह किसान कोड 12 अंकों का होता है , जिसके आधार पर उस किसान की पहचान की जाती है। जो किसान छत्तीसगढ़ सरकार के एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकृत हैं ,उन्हें किसान कोड पहले से जारी किया जा चुका है , उन्हें किसान कोड की जानकारी भी है , परंतु जो किसान वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष में नवीन किसान के रूप में पंजीयन कराए हैं , उन्हें किसान कोड की जरूरत पड़ेगी।

पहले से पंजीकृत किसान अपना किसान कोड कैसे प्राप्त कर सकते हैं ,इसकी जानकारी हम आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं , आज हम नवीन किसान जो हाल ही में पंजीयन कराए हैं ,उनका किसान कोड कैसे प्राप्त करें इसकी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।

आर्टिकल का नामनवीन किसान कोड कैसे प्राप्त करें
राज्यछत्तीसगढ़
विपणन वर्ष2024-25
लाभघर बैठे किसान कोड प्राप्त कर सकते हैं
लाभार्थीनवीन किसान के रूप में पंजीकृत कृषक
ऑफिसियल वेबसाइटcg khadya

पहले से पंजीकृत किसान अपना कोड ऐसे निकालें

किसान कोड क्या है

किसान कोड 12 अंकों का एक यूनिक कोड है , जिसके आधार पर किसी किसान का आईडेंटिफाई किया जाता है। यदि सामान्य शब्दों में कहें तो किसी किसान का पहचान उसके नाम के आधार पर ना करके यूनिक आईडी के आधार पर किया जाता है। यह यूनिक आईडी पंजीयन कराने के पश्चात जारी किया जाता है।

पिछले विपणन वर्ष से धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि-

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी एक माह पहले ही शुरू कर दी गई थी। विपणन वर्ष 2024-25 हेतु 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री की जा सकती है। पिछले विपणन वर्ष की तरह ही किसानों को 2800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान की जाएगी , शेष राशि को बोनस के रूप में जारी किया जाएगा ,वही प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान की खरीदी कीजाएगी।

धान खरीदी पंजीयन लिस्ट

नवीन किसान कोड हेतु आवश्यक दस्तावेज-

नवीन पंजीकृत किसान हैं और यदि अपना किसान कोड प्राप्त करना चाहते हैं या देखना चाहते हैं , तो उसके लिए किसान एकीकृत पोर्टल आईडी की आवश्यकता होगी। जो की पंजीयन कराने के पश्चात संबंधित कार्यालय से प्राप्त पावती में दर्ज होता है। यदि आपको पावती में UFID प्राप्त नहीं हुआ है तो आप संबंधित धान पंजीयक अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

बी 1 खसरा घर बैठे डाउनलोड कैसे करें

नवीन पंजीकृत किसान कोड कैसे प्राप्त करें-

चरण 1- यदि आप नवीन पंजीकृत किसान हैं और अपना किसान कोड प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए सभी चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाना है। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में cg khadya टाइप कर सर्च करना है , सर्च करते ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें

चरण 2- छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,यहां पर स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है , नीचे की ओर आने पर स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार किसान पंजीयन संबंधित जानकारी देखें का इंटरफेस दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में आपको किसान संबंधी जानकारी के अंतर्गत कुछ ऑप्शन दिखाई देगा। खरीफ विपणन वर्ष के अंतर्गत 2024-25 में पहले से ही टीक रहेगा , इसके पश्चात किसान कोड और एकीकृत किसान पोर्टल आईडी में से आपको एकीकृत किसान पोर्टल आईडी के सामने बने सर्किल पर टीक करना है और उसके सामने बने बॉक्स में एकीकृत किसान पोर्टल आईडी को दर्ज करना है , अंत में जानकारी देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 4- अब सम्बन्धित का पूरा विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। नवीन पंजीकृत किसान का जिला, तहसील ,समिति ,उपार्जन केंद्र , ग्राम ,किसान कोड, कुल रकबा ,धान का रकबा ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर ,खाता क्रमांक आईएफएससी कोड ,बैंक का नाम । यदि मोबाइल नम्बर ,आधार नम्बर या बैंक खाता वेरीफाई नहीं है तो उसे वेरीफाई जरुर करा लें |

नवीन किसान कोड के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश

आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा नवीन पंजीकृत किसान कोड प्राप्त करने की जानकारी साझा की गई है , उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिये कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं | साथ ही इस जानकारी को अन्य किसान भाइयों को शेयर जरूर करें , ताकि वे भी अपना किसान कोड प्राप्त कर सकें | ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए sarkariseva.in का नियमित विजिट जरुर करते रहें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

किसान कोड कीने अंकों का होता है ?

किसान कोड 12 अंकों का होता है |

किसान पंजीयन संख्या कैसे निकालें ?

पहले से पंजीकृत किसान और और नवीन किसान कोड निकालने का तरीका अलग -अलग है ,sarkariseva.in में दोनों तरीके के बारे में बताया गया है |


मैं अपना न्यू किसान कोड कैसे प्राप्त कर सकता हूँ ?

cg khadya में जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते हैं |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

5 thoughts on “नवीन किसान कोड छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *