बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़
बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा लगता है,बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र PDF,बिजली के नए कनेक्शन का चार्ज क्या है,बिजली का कनेक्शन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ,फ्री बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़
Cg electricity new connection online application- बिजली वर्तमान में मनुष्य द्वारा उपभोग किए जाने वाले संसाधनों के लिस्ट में पहले नंबर पर आता है, क्योंकि हमारी सुख सुविधाओं से जुड़ी जितनी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान है , उसका बिना बिजली के चलना संभव नहीं है। समय के साथ-साथ लोग बिजली के इतने आदि होते जा रहे हैं , कि 2 मिनट के लिए भी बिजली चली जाए तो लोग परेशान हो जाते हैं।
यदि आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और घर बैठे बिजली बिल कनेक्शन हेतु आवेदन करना चाहते हैं , तो यह जानकारी आपके लिए ही है, आप बहुत ही आसान तरीके से घर बैठे बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं , तब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत होगी | इसके अलावा बिजली की चोरी और कालाबाजारी को रोकने में भी मदद मिलेगी। नए कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आपको किसी अधिकारी या कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
योजना का नाम | नये बिजली कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के घरेलू ,गैर घरेलू ,औद्योगिक ,कृषि कनेक्शन कके इच्छुक नागरिक |
लाभ | घर बैठे बिजली कनेक्शन लगवा सकते हैं |
वेबसाइट | cspdcl |
छत्तीसगढ़ बिजली कनेक्शन-
छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग आम नागरिकों को नए विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करती है , ताकि लोग बिना किसी परेशानी के विद्युत कनेक्शन लगा सके | आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है कोई भी नागरिक अपने मोबाइल के मदद से घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं ,आवेदन के पश्चात आवेदन की स्थिति भी घर बैठे पता किया जा सकता है।
बिजली कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज –
1.घरेलू/ बीपीएल कनेक्शन-
*आवेदक का पहचान पत्र संबंधी फोटो युक्त परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस ,सर्विस पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड ,पैन कार्ड ,मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड कोई एक।
*भूमि स्वामित्व हेतु दस्तावेज/ किराए के परिसर में कनेक्शन है तो आवेदन करने पर परिसर के स्वामी का अनापत्ती प्रमाण पत्र।
2.गैर घरेलू कनेक्शन –
*आवेदक का फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे कि आपके ऊपर बताया गया है आधार कार्ड, पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड ,फोटो युक्त पासबुक ,मनरेगा जॉब कार्ड ,पेंशन दस्तावेज, स्वास्थ्य बीमा कार्ड चाहिए।
*भूमि स्वामित्व संबंधी दस्तावेज/ यदि किराए के परिसर में कनेक्शन हेतु आवेदन करने जा रहे हैं तो परिसर के स्वामी का अनापत्ति प्रमाण पत्र।
3.कृषि प्रयोजन हेतु कनेक्शन-
*भूमि स्वामित्व संबंधी दस्तावेज जैसे बी 1खसरा।
*आवेदक का पहचान संबंधित फोटो युक्त परिचय पत्र जैसे कि ऊपर बताया गया है।
4.औद्योगिक कनेक्शन –
*भागीदारी फर्म या कंपनी की दशा में प्राधिकार पत्र और स्वयं की फॉर्म की दशा में फोटो युक्त परिचय पत्र जैसे के ऊपर बताया गया है।
*उद्योग परिसर या भूमि के स्वामित्व/आधिपत्य संबंधी दस्तावेज।
5.सार्वजनिक कनेक्शन –
आवेदन सह अनुबंध पत्र के अतिरिक्त कोई दस्तावेज जरूरी नहीं है।
( आप जिस भी तरीके का विद्युत कनेक्शन चाहते हैं ,उसके लिए ऊपर बताए गए दस्तावेजों को स्कैन या फोटो लेकर उसे 30mb तक रिजाइज कर अपने पास रख लेना है। यदि आपको ऑनलाइन अपलोड नहीं कर पाते हैं तो भी घबराने की जरूरत नहीं है आप 7 दिन के अंदर संबंधित कार्यालय में जाकर दोनों का फोटो कॉपी जमा कर सकते हैं |यदि अपलोड कर लेते हैं तो फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत नहीं है | )
6.मोबाइल नम्बर
बिजली कनेक्शन हेतु शुल्क दर-
घरेलू/ बीपीएल कनेक्शन-
1 जुलाई 2016 में किए गए प्रावधान के अनुसार बीपीएल कनेक्शन हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है । वही बीपीएल के दायरे में नहीं वाले परिवार को मात्र ₹500 चार्ज देना पड़ता है। यह राशि भी 10 किस्त में देने की सुविधा है।
गैर घरेलू कनेक्शन-
500 वॉट तक में ₹500, 500 वाट से 1 किलोवाट के लिए ₹1000, 1 किलोवाट से अधिक में ₹1000 से लेकर 1500 रुपए पर किलोवाट।
कनेक्शन शुल्क के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1- विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको cspdcl के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में cspdcl टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही विद्युत विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
चरण 2- अब छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। यहां पर आपको बायीं ओर कुछ सेवाओं की सूची दिखाई देगी , जिसमें से आपको online new connetion के ऑप्शन पर क्लिक करना है , अब इसके अंतर्गत पुनः कुछ ऑप्शन दिखाई देगा , जिसमें से आपको applicant registration पर क्लिक करना है।
अब जो पेज ओपन होगा ,उसमें भाषा और कनेक्शन का प्रकार चयन करना है | HT या LT , घरेलू कनेक्शन के लिए LT पर टिक करना है ,इसके बाद रजिस्ट्रेशन हेतु फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां पर आपको अपना यूजर नेम , मोबाइल नंबर ,पासवर्ड और पुनः पासवर्ड भरकर कंफर्म कर लेना है और अंत में submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा , आईडी और पासवर्ड को ध्यान से नोट कर रख लेना है | रजिस्ट्रेशन एक ही बार करना है , उसके पश्चात आप विद्युत मंडल के किसी भी सेवा का लाभ ले सकते हैं।

चरण 3- रजिस्ट्रेशन करने के बाद हो सकता है आपको पुनः आईडी पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना पडे या रजिस्ट्रेशन करने के बाद सीधे विद्युत कनेक्शन हेतु फॉर्म ओपन हो जाय।
आवेदन फार्म में नाम ,मध्य नाम, अंतिम नाम, जन्मतिथि, महिला /पुरुष, वितरक ,घर नंबर ,गली, क्षेत्र ,शहरीय या ग्रामीण गांव का नाम ,सबस्टेशन आदि सभी जानकारी को भरना है।
यदि आपका वर्तमान और स्थाई पता सेम है तब same as above को क्लिक कर देना है , इससे स्थाई पता ऑटोमेटिक फील हो जाएगा।
इसके पश्चात आपको कनेक्शन संबंधी जानकारी दर्ज करना है। जितना विद्युत खपत होगा उसके अनुसार kw भरना है , यदि आप बीपीएल धारी है , तब आपको 3kw भरना है। उसके बाद आपको प्लाट का साइज भरना है , फिर बिल्डअप एरिया स्क्वायर फीट में भरना है , कनेक्शन परपज आप अपने अनुसार भर सकते हैं ,ज्यादातर लोगों द्वारा रेजिडेंशियल कनेक्शन ही लिया जाता है | बाकी कनेक्शन का प्रकार ऊपर बताया गया है।
अब आप फार्म के नीचे भाग में आ जाएंगे ,यहां पर आपको पहचान पत्र को अपलोड करना है और जमीन के प्रकार को सेलेक्ट कर जमीन संबंधी दस्तावेज को भी अपलोड करना है , इसके बाद अंत में फॉर्म को save करना है।
अब भरा हुआ फार्म पुणे स्क्रीन पर दिखाई देगा, यहां पर आपने जो भी जानकारी दर्ज किया है, उसको ध्यान से देख लेंगे सभी जानकारी सही होने पर submit पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही आपका फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जाएगा , यदि आपने दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड नहीं किया है , तो 7 दिवस पर भीतर अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं।

इस तरह आपके ऑनलाइन आवेदन को विद्युत कार्यालय द्वारा परीक्षण किया जाएगा , इसके पश्चात आपको फोन के माध्यम से संपर्क किया जाएगा और आपको कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। 15 दिवस का समय निर्धारित होता है ,15 दिवस के अंदर आपके पते पर कनेक्शन लगा दिया जायेगा |
नये बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें
सारांश –
हमारे द्वारा विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी साझा की गई है , इसके मदद के आप घरेलू सार्वजनिक या औद्योगिक परपज हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | फॉर्म भरने में किसी तरह की कोई परेशानी होती है या यह जानकारी आपको कैसा लगा ,हमसे साझा करने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया हमें भेज सकते हैं | ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
नया बिजली कनेक्शन के लिए क्या करना पड़ेगा ?
बिजली का नया कनेक्शन लगवाने में कितना खर्च आता है ?
नया बिजली कनेक्शन के लिए दस्तावेज क्या क्या लगता है ?
भूमि /प्लाट से जुड़े दस्तावेज
घरेलू बिजली कनेक्शन में कितना दिन का समय लगता है ?
join our whatsapp groups:-
हमर छत्तीसगढ़ 1
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4