छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत मतदाता सूची
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले,ग्राम पंचायत मतदाता सूची pdf रायपुर, छत्तीसगढ़,ग्राम पंचायत मतदाता सूची pdf कोरबा, छत्तीसगढ़,ग्राम पंचायत मतदाता सूची pdf बिलासपुर, छत्तीसगढ़,ग्राम पंचायत मतदाता सूची PDF cg,ग्राम पंचायत मतदाता सूची PDF 2024,ग्राम पंचायत मतदाता सूची cg,ग्राम पंचायत मतदाता सूची pdf रायगढ़, छत्तीसगढ़,ग्राम पंचायत मतदाता सूची PDF cg,छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट
जय जोहार, एक सशक्त लोकतंत्र के लिए वोटिंग का अधिकार हमें हमारा संविधान प्रदान करती है ,वोट देने के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरुरी है | यदि आप 18 वर्ष का आयु पूरा कर चुके हैं ,तो आपका नाम आपके क्षेत्र के विधानसभा / संबंधित ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में जुड़ा होना चाहिए ,यदि नाम नहीं जुड़ा है ,नाम जोड़ने आवेदन की किया जा सकता है |
जैसा कि आप सभी को पता है , आगामी कुछ महीने बाद छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय और पंचायत का चुनाव 2025 होने जा रहा है , जिसके लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है , यदि आप का नाम अभी तक आपके ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में शामिल नहीं है , तो आप अपने ग्राम या ग्राम पंचायत के blo और अभिहित अधिकारी के पास नाम जोड़ने आवेदन कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में नाम देखने के तरीके बताने जा रहे हैं , जिसके मदद से आप घर बैठे ही यह पता कर सकते हैं , कि आपका नाम ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में नाम है या नहीं।इस आधार पर आप नाम जोड़ने आवेदन कर सकते हैं और नाम जुड़ा है ,तो epic या सरल क्रमांक पता कर सकते है |
आर्टिकल का नाम | ग्राम पंचायत मतदाता सूची |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
विभाग | निर्वाचन आयोग |
लाभ | घर बैठे ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं | |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के नागरिक |
ऑफिसियलवेबसाइट | cgsec.gov.in |
ग्राम पंचायत चुनाव वोटर सर्च-
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों को ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में नाम सर्च करने के सुविधा प्रदान की गई है, जिसके मदद से कोई भी मतदाता मतदाता सूची में नाम है या नहीं घर बैठे चेक कर सकते हैं। यदि epic नम्बर की आवश्यकता है , तो epic नम्बर मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं |
मतदाता सूची में नाम सर्च करने हेतु आवश्यक दस्तावेज-
ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको किसी विशेष दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है | बस आपको नीचे दिए गए लिंक में संबंधित विधानसभा और ग्राम पंचायत का चयन करना है , उसके बाद अपने नाम के कुछ अंश दर्ज कर आसानी से अपना नाम सर्च कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप यहां से अपना एपिक कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
EPIC क्या है-
इलेक्शन फोटो आईडेंटिटी कार्ड इसको हिंदी में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र कहा जाता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पर प्रत्येक मतदाता को निर्वाचन आयोग द्वारा एक यूनिक नंबर जारी किया जाता है , इस यूनिक नंबर के आधार पर उस मतदाता का पहचान किया जाता है , इस यूनिक नंबर को ही एपिक नंबर कहते हैं।
मतदाता सूची में नाम सर्च करने के लाभ-
यदि आप नए मतदाता है और मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन किए थे तो इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में शामिल हुआ है या नहीं।
यदि आपका नाम पहले से मतदाता सूची में जुड़ा है तो क्या आपका नाम अभी भी मतदाता सूची में शामिल है या किसी कारण से मतदाता सूची से नाम कट गया है , चेक कर सकते हैं।
यदि कहीं पर आपको एपिक नंबर की आवश्यकता है तो आप आसानी से कहीं पर भी ऑनलाइन epic नंबर निकाल सकते हैं।
यदि आप सर्विस मतदाता है उस स्थिति में इस सुविधा के माध्यम से अपना भाग क्रमांक , सरल क्रमांक भी आसानी से देख सकते हैं |
ग्राम पंचायत मतदाता सूची छत्तीसगढ़
चरण 1-ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में नाम सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में cgsec.gov.in टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा उस पर क्लिक करना है।
चरण 2- अब छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , आपको स्क्रॉल डाउन कर नीचे की ओर आना है, नीचे की ओर आने पर दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।
- नगरीय निकाय के मतदाता सूची में नाम देखें
- ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में नाम देखें
आपको पंचायत के मतदाता सूची में नाम देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब जो पेज ओपन होगा ,उसमें जिला का नाम , जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत , ग्राम का नाम और अपने नाम के प्रथम चार अक्षर को अंग्रेजी में दर्ज करना है अंत में search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इस तरह आपके ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में उस नाम के जितने भी लोगों का नाम दर्ज होगा , उनका नाम प्रदर्शित होने लगेगा और संबंधित मतदाता का नाम , पिता का नाम, वार्ड क्रमांक, सरल क्रमांक ,जेंडर , मकान नंबर , एपिक नंबर सभी प्रदर्शित होने लगेगा| इसके अंतिम कॉलम में देखें का ऑप्शन दिखाई देगा , इस पर क्लिक करते ही छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त निर्वाचन पहचान पत्र ओपन हो जाएगा |

आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ग्राम पंचायत मतदाता सूची के लिए यहाँ क्लिक करें
सारांश
हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में नाम सर्च करने की जानकारी साझा की गई है, उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहें , साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर जरूर करें |जानकारी अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूले |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
ग्राम पंचायत के वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें ?
छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में नाम कैसे देखें ?
ग्राम पंचायत की मतदाता सूचि कैसे निकालें ?
छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत चुनाव कब होगा ?
join our whatsapp groups:-