धान पंजीयन लिस्ट छत्तीसगढ़ 2024-25
किसान पंजीयन देखना है ,धान खरीदी पंजीयन CG, छत्तीसगढ़ धान पंजीयन लिस्ट ,धन पंजीयन लिस्ट देखना है ,धान विक्रय हेतु पंजीयन cg,धान खरीदी हेतु पंजीकरण लिस्ट ,किसान पंजीयन देखना है,किसान पंजीयन देखना है 2024 25 ,
जय जोहार, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रतिवर्ष खरीफ फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जाता है जिसके लिए किसानों को पंजीयन करना पड़ता है। पंजीकृत किसान ही शासन द्वारा प्रति एकड़ के मान से निर्धारित मात्रा में समर्थन मूल्य पर फसलों की बिक्री कर सकते हैं।
शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है। जो किसान पहले से पंजीकृत हैं , उन्हें पंजीयन करने की जरूरत नहीं है वे पंजीकृत माना जाएगा | इसके अलावा जो किसान अपने रकबे में संशोधन करना चाहते हैं या नवीन किसान के रूप में पंजीयन करना चाहते हैं , उन्हें पंजीयन कराना है।
समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री हेतु पंजीयन कराने के पश्चात किसानों को यह जानना जरूरी हो जाता है ,कि उनका पंजीयन हुआ है या नहीं , यदि पंजीयन हो चूका है तो आधार और खाता क्रमांक वेरीफाई है या नहीं । आज हम जो जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं ,उसके मदद से बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही अपनी पंजीयन की स्थिति चेक कर सकते हैं , साथ ही किसान कोड भी प्राप्त कर सकते हैं।
आर्टिकल का नाम | धान पंजीयन लिस्ट |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
विभाग | खाद्य विभाग |
विपणन वर्ष | 2024-25 |
लाभ | घर बैठे धान पंजीयन सम्बन्धी जानकारी चेक कर सकते हैं |
ऑफिसियल वेबसाइट | cg khadya |
छत्तीसगढ़ धान पंजीयन लिस्ट –
जो किसान विपणन वर्ष 2024 25 में अपने रकबे में संशोधन कराए हैं या फिर नवीन किसान के रूप में पंजीयन कर आए हैं उन्हें यह जानना जरूरी हो जाता है कि ऑनलाइन पंजीयन की स्थिति क्या है ,उनका किसान कोड क्या है,पंजीकृत रकबा कितना है , आधार लिंकिंग की स्थिति क्या है ,मोबाइल नंबर, खाता क्रमांक आईएफएससी कोड सही दर्ज है या नहीं।
पहले से पंजीकृत किसानों को पंजीयन की आवश्यकता नहीं-
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं खरीफ वर्ष 2024 25 में समर्थन मूल्य पर धन तथा अन्य खरीफ फसलों की बिक्री हेतु पहले से पंजीकृत किसानों को अलग से और पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है उन्हें पंजीकृत माना जाएगा केवल उन्हीं किसानों को पंजीयन करना होगा जिन्होंने अभी तक एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन नहीं कराए हैं।
किसान पंजीयन हेतु निर्धारित समय सीमा-
खरीफ वर्ष 2024-25 में धान कोदो कुटकी ,रागी , अरहर ,धान , सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु किसानो को एकीकृत किसान पोर्टल पर रकबे में संशोधन या नवीन किसान के रूप में पंजीयन हेतु 31 अक्टूबर 2024 तक का समय सीमा निर्धारित किया गया था।
धान पंजीयन की प्रक्रिया-
विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, कोदो , कुटकी , रागी अन्य फसलों के विक्रय हेतु यदि नवीन किसान है तो उन्हें निर्धारित आवेदन पत्र के साथ ,आधार कार्ड की छाया प्रति , क़ृषि ऋण पुस्तिका, b1,बैंक पासबुक की छाया प्रति संलग्न कर अपने कृषि विस्तार अधिकारी या तहसील कार्यालय में फॉर्म जमा करना होगा, धान पंजीयन के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा नहीं दिया गया है।
धान पंजीयन की स्थिति देखने हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- किसान कोड- जो किसान पहले से पंजीकृत हैं ,उनके पास किसान कोड कोड होगा , जिसके मदद से वह अपने पंजीयन की स्थिति चेक कर सकते हैं , परंतु जो नवीन किसान हैं वे अपने संबंधित उपार्जन केंद्र से अपना किसान एकीकृत पोर्टल आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
या - किसान एकीकृत पोर्टल आईडी
धान पंजीयन लिस्ट कैसे चेक करें-
चरण 1- धान पंजीयन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में cg khadya टाइप कर सर्च करना है , सर्च करते ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
चरण 2- अब खाद्य विभाग के वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा , यहां पर आपको किसान पंजीयन संबंधी जानकारी देखें का इंटरफेस दिखाई देगा , उस पर क्लिक करना है। आपके सुविधा के लिए नीचे स्क्रीनशॉट दिया जा रहा है।

चरण 3- अब किसान पंजीयन संबंधी जानकारी का पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में आपको सबसे पहले विपणन वर्ष का चयन करना है, उसके पश्चात किसान कोड या एकीकृत किसान पोर्टल आईडी में से जो आपके पास उपलब्ध है उसके अनुसार किसी एक पर टीक करना है, टीक करने के बाद दिए गए स्थान पर अपना किसान कोड या एकीकृत किसान पोर्टल आईडी को दर्ज करना है और अंत में जानकारी देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 4– अब किस कोड या एकीकृत किसान पोर्टल आईडी के आधार पर आपका पूरा डिटेल प्रदर्शित होने लगेगा। जिला, उपार्जन केंद्र का नाम, किसान का नाम, कुल रकबा, धान का रकबा, आधार क्रमांक, वेरीफाई है या नहीं, मोबाइल नंबर, खाता क्रमांक, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम। यदि आधार नंबर या खाता नंबर वेरीफाई नहीं है तो आप उसको वेरीफाई करा सकते हैं।

चरण 5- यदि आप पंजीकृत भूमि के संबंध में जानना चाहते हैं तो आपको आपकी डिटेल के ठीक नीचे ओटीपी प्राप्त करने का इंटरफेस दिखाई देगा , आपको उस पर क्लिक करना है और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा , जिसे दिए गए बॉक्स पर फिल करना है और अंत में सत्यापित करें के इंटरफेस पर क्लिक कर देना है।
इतना करते ही आपके द्वारा पंजीकृत भूमि का खसरा नंबर प्रदर्शित होने लगेगा , इससे आप यह कंफर्म हो सकते हैं कि आपने कौन-कौन से खसरा नंबर की भूमिका धान पंजीयन कराया है।
धान पंजीयन लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
सारांश-
हमारे द्वारा आज के इस आर्टिकल में किसान पंजीयन संबंधी विवरण चेक करने की जानकारी साझा की गई है , उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद जरूर आया होगा। यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें अपना विचार कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेजें , साथ ही इस जानकारी को अन्य किसान भाइयों को शेयर जरूर करें , ताकि वे भी समय रहते अपनी पंजीयन की स्थिति देख सकें और आवश्यकता अनुसार उसमें सुधार करा सकें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
छत्तीसगढ़ धान का पंजीयन कैसे देखें ?
छत्तीसगढ़ धान का पंजीकरण कैसे देखें ?
छत्तीसगढ़ में धान पंजीयन कब तक होगा ?
धान पंजीयन लिस्ट कैसे देखें ?
join our whatsapp groups:-
हमर छत्तीसगढ़ 1
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4
Pingback: किसान कोड लिस्ट छत्तीसगढ़ 2024-25 - Sarkari Seva
Pingback: धान खरीदी लिस्ट छत्तीसगढ़ 2025-26 - SarkariSeva.in – हर योजना की पूरी जानकारी