छत्तीसगढ़ कृषि योजना

छत्तीसगढ़ बीज लाइसेंस रिन्यूअल 2025

जय जोहार, यदि आप /राज्य /जिला स्तर पर बीज की दुकान चलाते हैं ,आपके पास बीज लाइसेंस है ,तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरुर पढना चाहिए ,क्योंकि आज हम बीज लाइसेंस से जड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं जिसे आपको जानना बहुत ही जरुरी है |

जैसा कि हमनें छत्तीसगढ़ बीज लाइसेंस आवेदन की जानकारी वाले पोस्ट में बताया था , कि यदि आप बीज लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं , तो उसे एक निश्चित समय के बाद रिन्यूअल कराना होता है, यदि बीज लाइसेंस को रिन्यूअल नहीं कराते हैं उस स्थिति में लाइसेंस निरस्त हो जाता है। आप इस जानकारी की मदद से केवल और केवल दो स्टेप में बीज लाइसेंस को घर बैठे रिन्यूअल करा सकते हैं |

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ ऑनलाइन रिन्यूअल की सुविधा प्रदान की गई ,है जिसके मदद से कोई भी बीज लाइसेंस धारी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योजना का नामबीज लाइसेंस रिन्यूअल
राज्यछत्तीसगढ़
विभागकृषि विभाग
लाभघर बैठे बीज लाइसेंस रिन्यूअल करा सकते हैं
उद्देश्यबीज लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यूअल की जानकारी प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटcg agrilicensing

बीज लाइसेंस की वैलिडिटी व फीस –

यदि आप बीच भंडार या बीज लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको उसके प्रत्येक 2 वर्ष के बाद रिन्यूअल कराना होगा। इसके लिए ₹1000 का ई चालान जमा करना पड़ता है , हाल फिलहाल इसमें रिन्यूअल चार्ज में थोड़ा बहुत वृद्धि हो सकता है इसकी जानकारी फॉर्म फिल करते समय मिल जाएगी। ई-चालान रिन्यूअल फॉर्म भरते समय ही पे करेंगे, इसके लिए आपको अलग से ऑफलाइन कहीं बैंक या अन्य स्थान पर जाकर पे करने की आवश्यकता नहीं है।

छत्तीसगढ़ बीज लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें

बीज लाइसेंस रिन्यूअल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी-

बीज लाइसेंस रिन्यूअल से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी है,जिसे आपको जानना बहुत ही जरूरी है, जो लोग अभी तक ऑफलाइन ही लाइसेंस को रिन्यूअल कराते रहे हैं, यदि ऑनलाइन रिन्यूअल कराना चाहते हैं तो पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा, पहली बार रिनुअल करने जा रहे हैं, तब आपको ऑनलाइन रिन्यूअल की शुरुआती प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जबकि जो पहले रिन्यूअल करा चुके हैं, उन्हें अंतिम के कुछ ही चरण को कंप्लीट करना होगा।

छत्तीसगढ़ खाद लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें

बीज लाइसेंस रिन्यूअल हेतु आवश्यक दस्तावेज-

फॉर्म C,

पुराने लाइसेंस,

नोटरी किया हुआ एफिडेविट,

दुकान चेंज करने, बिक्री या स्टोरेज वाला फॉर्म,

कंपनी का नाम, रिस्पांसिबल व्यक्ति से जुड़ा फॉर्म,

गोदाम की कॉपी,
स्वयं का साइन किया हुआ इनकम टैक्स सर्टिफिकेट,पैन नंबर,जीएसटी नंबर की कॉपी,

आधार कार्ड की कॉपी

( फॉर्म लॉग इन करने के बाद पोर्टल से ही डाउनलोड किया जा सकता है ,जिसे भर कर स्केन करके अपने पास रख लेना है |)

छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

बीज लाइसेंस रिन्यूअल कैसे करें-

चरण 1- बीज लाइसेंस रिन्यूअल के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में cg agri license टाइप कर सर्च करना है।सर्च करते ही छत्तीसगढ़ एग्री लाइसेंसिंग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

अब छत्तीसगढ़ एग्री लाइसेंस के के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा यहां पर आपको login का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है, फिर user /applicant पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही यूजरनेम और पासवर्ड फिल करने का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां आपको यूजर नेम और पासवर्ड फील करना है इसके बाद login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

हो सकता है आपको आईडी पासवर्ड को लेकर कुछ कंफ्यूजन हो, आईडी पासवर्ड जब पहली बार लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किए होंगे, तो user registration करते समय आईडी पासवर्ड क्रिएट किये रहे होंगे , वही आईडी पासवर्ड आपको फिल करना है।

चरण 2- लॉग इन करने के बाद न्यू एप्लीकेशन / लाइसेंस रिनुअल का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। यहाँ पर Apply for a new license /fill up existing license detail का ऑप्शन दिखाई देगा आपको fill up existing license detail ऑप्शन पर क्लिक करना है,

इसके बाद लाइसेंस नंबर, लाइसेंस का प्रकार, किस स्तर के लिए जारी किया गया है अर्थात राज्य /जिला का चयन करना है, अब आपके द्वारा ऑनलाइन बीज लाइसेंस हेतु आवेदन करते समय अपलोड किए गए सभी दस्तावेजों की सूची दिखाई देगी | आपको ok & next पर क्लिक करना है, यदि यहां पहले से अपलोड दस्तावेजों की सूची दिखाई नहीं दे रही है , तो आपको बीज लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय दिए गए दस्तावेजों को अपने पास स्कैन करके तैयार रखना है क्योंकि उसे बाद में अपलोड करना पड़ेगा ,परन्तु बीज लाइसेंस के समय आपने दस्तावेज अपलोड किया था तब ok & next पर क्लिक करना है |

चरण 3- उसके बाद रिन्यूअल फॉर्म के सभी स्टेप को बारी-बारी से फील करना है-

स्टेप 1- इस भाग में कंपनी और प्रोफाइल डिटेल फील करना है।
स्टेप 2- इस भाग में जो जारी लाइसेंस है वह किस प्रकार का लाइसेंस है जैसे सेल एंड स्टोरेज डिटेल के बारे में भरना है।
स्टेप 3- इस भाग में टेक्निकल और जो रिस्पांसिबल व्यक्ति है उसके डिटेल को फिल करना है।
स्टेप 4- इस भाग में बीज से जुड़ी डिटेल फील करना है।
स्टेप 5- इस भाग में डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, जिसमे पूर्व लाइसेंस की कॉपी अनिवार्य रूप से अपलोड करना है।

इसके पश्चात अनुज्ञापन अधिकारी बीज द्वारा समस्त जानकारियां सही होने पर डेटाबेस को अप्रूवल दिया जाएगा , इसके पश्चात ही लाइसेंस हेतु आवेदन किया जा सकेगा।यह प्रक्रिया उन्हीं लोगों के लिए जो पहली बार पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं | यदि पहले भी रिन्यूअल हेतु आवेदन क्कर चुके हैं वे चरण 4 से शुरुआत करेंगे |

छत्तीसगढ़ आवास लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

चरण 4- अब साइड बार में दिए गये renewal license के आप्शन पर क्लिक करना है ,इसके पश्चात आपका लाइसेंस नंबर लाइसेंस का प्रकार किस स्तर के लिए लाइसेंस जारी किया गया है लाइसेंस की वैलिडिटी कितना है, सारी जानकारी दिखाई देगी, यहां पर form C का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसे डाउनलोड करना है उसके पश्चात proceed पर क्लिक करना है। आवश्यक फॉर्म का पेज ओपन होगा, आप जरुरी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं ,अब आपको ok &next पर क्लिक करना है|

चरण 5- अब दो स्टेप में रिन्यूअल पूर्ण हो जायेगा ,पहला पेमेंट और दूसरा दस्तावेज अपलोड | अब पेमेंट करने का पेज ओपन होगा आपको आवश्यकता अनुसार पेमेंट ऑप्शन के सभी जानकारी को फील कर पेमेंट करना है |

अंत में फॉर्म C, पुराने लाइसेंस, नोटरी किया हुआ एफिडेविट, दुकान चेंज करने बिक्री या स्टोरेज वाला फॉर्म, कंपनी का नाम रिस्पांसिबल व्यक्ति से जुड़े फॉर्म , ओल्ड लाइसेंस की कॉपी, गोदाम की कॉपी, स्वयं का साइन किया हुआ इनकम टैक्स सर्टिफिकेट , पैन नंबर ,जीएसटी नंबर की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करना है , अंत में save& next पर क्लिक कर देना है।

अब आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा सभी जानकारी सही होने पर इस पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन रिनुअल लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।

बीज लाइसेंस रिन्यूअल के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश –

इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा बीज लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने और बीज रिन्यूअल लाइसेंस डाउनलोड करने की जानकारी साझा की गई है ,उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,ऐसे ही उपयोगी जानकारी समय -समय पर आपसे साझा करते रहते हैं ,इस लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहें | इस जानकारी को शेयर और कमेन्ट जरुर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

बीज की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है ?

खाद बीज की दुकान खोलने लिए लाइसेंस बनवाना पड़ता है ,जिसका शुल्क 1200 -1500 कके आसपास होता है |


खाद बीज की दुकान कौन खोल सकता है ?

छत्तीसगढ़ में बीज की दुकान खोलने के लिए 12 पास होना जरुरी है ,परन्तु 10 भी आवेदन कर सकते हैं ,उन्हें 15 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है |


बीज की व्यवसाय कैसे करें ?

बीज व्यवसाय के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा |

बीज लाइसेंस की रिन्यूअल कितने साल का होता है ?

बीज लाइसेंस की रिन्यूअल 2 वर्ष का होता है |

बीज लाइसेंस रिन्यूअल के आवेदन कैसे करें ?

cg agrilicensing के वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन रिन्यूअल करा सकते हैं |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *