छत्तीसगढ़ सरकारी योजना

FIR की कॉपी डाउनलोड छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ fir डाउनलोड ,छत्तीसगढ़ ऍफ़आईआर की कॉपी डाउनलोड ,fir स्टेटस ,ऍफ़आईआर स्टेटस cg ,FIR की कॉपी डाउनलोड कैसे करें ,छत्तीसगढ़ FIR की कॉपी डाउनलोड कैसे करें ,

FIR detail online cg- छत्तीसगढ़ पूरे देश में सबसे शांत राज्यों के श्रेणी में आता है , परंतु अन्य राज्यों के लोगों के आगमन के साथ ही यहां भी आपराधिक मामलों में वृद्धि हुई है, यदि आप छत्तीसगढ़ के किसी स्थानिय निवासी से पूछेंगे, जहां वे जाना नहीं चाहते तो वे जरूर police station और hospital का नाम लेंगे, लेकिन यह एक ऐसा स्थान है जहां लोगों को कभी ना कभी किसी न किसी काम से जाना जरूर पड़ता है।

समाचार चैनलों और अखबारों के माध्यम से खबरें आती ही रहती है कि किस प्रकार लोग FIR दर्ज कराने के लिए police station का चक्कर लगाते रहते हैं , कभी-कभी fir दर्ज कर दिया जाता है ,परन्तु जानकारी आभाव में लोग आरोप लगाते हैं कि उनका रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है। इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग मामलों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ऑनलाइन FIR की कॉपी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है |

आज हम जो जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं इसके मदद से आप घर बैठे ही छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में आपके द्वारा या आपके विरुद्ध दर्ज कराए गए FIR की जानकारी देख सकते हैं या कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें fir का समय ,स्थान ,धारा ,अपराध का नाम व्यक्ति का नाम ,पता आदि पूरा डिटेल देख सकते हैं |

ऑनलाइन FIR स्टेटस चेक करने का एक फायदा भी है, इसके मदद से यह जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं कि किसी व्यक्ति पर किस-किस धारा के अंतर्गत FIR दर्ज हुआ है, या आपके द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर में किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ तो नहीं किया गया है।

योजना का नामFIR की कॉपी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें
राज्यछत्तीसगढ़
विभागपुलिस
लाभकिसी थाने की FIR की कॉपी घर बैठे प्राप्त /देख सकते हैं
ऑफिसियल वेबसाइटcgpolicehelp.cgstate.gov.in

डाक घर पिन कोड कैसे देखें

FIR क्या है –

,FIR -first information report . जब किसी अपराध, सुरक्षा ,सूचना या किसी सामान खोने पाने के बारे में पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत किया जाता है, तो उसे एफआईआर कहते हैं | हिंदी में एफआईआर को प्राथमिकी की दर्ज करना कहा जाता है। यदि आप किसी घटना के लिखित शिकायत करने तत्काल थाना नहीं जा सकते उस स्थिति में फोन पर ही सूचना दे सकते हैं ,परन्तु यह तब तक FIR नहीं माना जाता है , जब तक लिखित रूप में दर्ज नहीं कराते हैं। इस लिए फोन पर सुचना देने के बाद भी लिखित में FIR दर्ज जरुर कराना चाहिए |

अंतर जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़

FIR स्टेटस के लाभ –

इसके मदद से किसी भी थाने में दर्ज एफ आई आर की धारा आदि पता किया जा सकता है।

आपके द्वारा लिखित शिकायत दर्ज की गई है उसे ऑनलाइन किया गया है या नहीं चेक कर सकते हैं।

आपके द्वारा दर्ज FIR में किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ तो नहीं किया गया है चेक कर सकते हैं।

यदि कोई कोर्ट का शरण लेता है तो केस फाइल करने के लिए FIR की कॉपी प्राप्त करने में आसानी होती है |

यदि किसी ने आपके विरुद्ध FIR कराने की बात खी है तो क्या उसने सच में FIR कराई है या आपको डराया है घर बैठे जानकारी ले सकते हैं |

आयुष्मान कार्ड मोबाइल से खुद कैसे बनाये

how to check cg police fir detail –

चरण 1- ऍफ़आईआर का स्टेटस चेक करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ पुलिस डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , इसके लिएअपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में cgpolicehelp.cgstate.gov.in टाइप कर सर्च करना है , सर्च करते ही छत्तीसगढ़ पुलिस डिपार्टमेंट का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको home, about us, IPS, sps, notice board photo gallary, hall of martyrs, rti, cid, citizen service का ऑप्शन दिखाई देगा इन ऑप्शन में से आपको citizen service पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको पुलिस विभाग द्वारा आम नागरिकों को दी गई ऑनलाइन सुविधाओं का लिस्ट दिखाई देगा, जो कि इस प्रकार है-

citizen services
view FIR
view case status
identify date body
search missing person
search missing person search with identified dead body matching
view arrested person
आपको इन विकल्पों में से view FIR के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 4- अब सिटिजन सर्विसेज के अंतर्गतपुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको उसे जिले का नाम चयन करना है ,जहां किसी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज की गई है, उसके पश्चात पुलिस स्टेशन का नाम दर्ज करना है और उसके नीचे जिस दिनांक से जिस दिनांक तक के बीच का fir देखना चाहते हैं , उस दिननक को फिल करना है और अंत में search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इस तरह उस पुलिस स्टेशन में आपके द्वारा दर्ज किये गये दिनांक के बीच का FIR लिस्ट ओपन हो जायेगा |ऑनलाइन देखें /डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर fir का समय ,स्थान ,धारा ,अपराध का नाम व्यक्ति का नाम ,पता आदि देख सकते हैं ,कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं |

एफ आई आर डिटेल देखने /डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश-

आज के इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में दर्ज प्राथमिकी (FIR) की काफी प्राप्त करने की जानकारी साझा की गई है , आप अपने अनुसार जिस दिनांक से जिस दिनांक के मध्य का फिर कॉपी देखना चाहते हैं , उसे चयन कर आसानी से ऍफ़ आई आर की कॉपी देख सकते हैं, उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा , ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें और इस जानकारी को अन्य लोगों को साझा जरूर करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-

थाने की ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे देखें ?

cg police के वेबसाइट में जाकर citizen services में जाकर किसी भी थाणे का fir देख सकते हैं |

एफ आई आर की कॉपी कैसे निकालें ?

cg police के वेबसाइट में जाकर citizen services में जाकर किसी भी थाणे का fir निकाल सकते हैं |

FIR का पूरा नाम क्या है ?

FIR -first information report इसे हिंदी में प्राथमिकी दर्ज करना कहते हैं |

क्या मैं FIR ऑनलाइन देख सकता हूँ ?

जी हाँ cg police के वेबसाइट में जाकर citizen services में जाकर किसी भी थाणे का fir देख सकते हैं |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *