छत्तीसगढ़ सरकारी योजना

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें

सीजी लेबर एप्लीकेशन ,छत्तीसगढ़ असंगठित श्रमिक पंजीयन,असंगठित श्रमिक पंजीयन फॉर्म Online,असंगठित श्रमिक पंजीयन के लाभ,असंगठित श्रमिक पंजीयन फॉर्म PDF,छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग पंजीयन,छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की योजनाएं,cg labour हितग्राही योजना रिकॉर्ड

chhattisgarh labour card registration- छत्तीसगढ़ श्रम विभाग द्वारा शुरू किए गए श्रम कार्ड योजना एक ऐसी योजना है , जो संगठित और असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों (काम करने वाले लोगों ) के लिए बहुत ही लाभदायक है। श्रम कार्ड होने से शासन द्वारा श्रमिकों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न सेवाओं या योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी भी बहुत से लोग श्रम कार्ड के महत्व को नहीं समझते हैं।

यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और विभिन्न प्रकार के काम जैसे कपड़ा धोना, सिलाई का कार्य, जूते बनाने का कार्य, बाल काटने का कार्य,बुनाई का कार्य, रिक्शा चलाना, घरेलू कार्य , कचरा बिनना,सब्जी, फल फूल बेचना, हाथ का ठेला चलाना , रेजा, कुली ,चाय का ठेला , फुटपाथ व्यापारी ,लाइट उठाने वाले, फेरी लगाने वाले, कैटरिंग, गैराज मजदूर ,ऑटो चलाने जैसे कोई भी कार्य करते हैं ,तब आपको श्रम विभाग में अपना पंजीयन जरूर करना चाहिए।

श्रम विभाग पंजीकृत मजदूरों के हितों के साथ-साथ उनके परिवार के हितों के लिए भी योजनाएं संचालित करती है, जैसे छात्रवृत्ति योजना, श्रमिकों को औजार प्रदान करना, मृत्यु सहायता योजना आदि। यदि कोई भी कामगार इन योजनाओं का लाभ लेना चाहता है , तो उसे श्रम विभाग में पंजीकृत होना जरूरी है , क्योंकि श्रम विभाग के रिकॉर्ड में जिन व्यक्तियों का नाम पंजीकृत है , केवल उन्हें ही इन योजनाओं का लाभ मिलता है।

योजना का नामश्रम कार्ड आवेदन कैसे करें
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीराज्य के सभी असंगठित कामगार जैसे -नाई ,कपड़ा धोने वाले ,जूता बनाने वाले ,गैरेज में काम करने वाले ,अन्य सभी लिस्ट निचे दिया गया है |
लाभश्रमिकों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ
ऑफिसियल वेबसाइटcglabour.nic.in

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट कैसे देखें

श्रम कार्ड क्या है-

छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड श्रम विभाग द्वारा जारी किये जाने वाला वह कार्ड है , जिससे श्रम विभाग श्रमिकों का आईडेंटिफाई करती है और उनके शारीरिक , सामाजिक, आर्थिक हितों की रक्षा करती है, श्रमिकों के हितों के साथ-साथ उनके परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करती है।

संसद में पारित अधिनियम के प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल अधिनियम 2010 बनाया गया , इसके तहत संगठित और असंगठित कामगारों के सामाजिक सुरक्षा हेतु मंडल गठन किया गया | मंडल द्वारा ही श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है |

प्रधानमंत्री आवास लिस्ट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है –

यदि कोई भी कामगार असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नीचे बताए गए कामों को करता है , तो वह असंगठित श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है –

कपड़ा धोने का कार्य करने वाले , कपड़ा सिलाई का कार्य करने वाले , जूता बनाने वाले , नाई का काम करने वाले ,बुनाई का काम करने वाले, रिक्शा चलाने वाले ,घरेलू कर्मकार, कचरा बिनने वाले ,सब्जी फल फूल बेचने वाले , हाथ ठेला चलाने वाले, माली का काम करने वाले , फुटपाथ व्यापारी ,चाय चाट ठेला लगाने वाले ,जनरेटर लाइट उठाने वाले, रेजा कुली हमाल का कार्य करने वाले , फेरी लगाने वाले , कैटरिंग का कार्य करने वाले, गैरेज मजदूर , ऑटो चलाने वाले , परिवहन में लगे मजदूर , सफाई का काम करने वाले ,मोटरसाइकिल रिपेयरिंग करने वाले , टेंट हाउस में लगे मजदूर , बाजा बजाने वाले, वन उपज में लगे मजदूर , दाई का काम करने वाले , मछुआरे, तेल पेरने का कार्य करने वाले , तांगा/ बैलगाड़ी चलाने वाले , अगरबत्ती बनाने वाले , मुर्रा चना फोड़ने वाले , खेतिहर मजदूर , मितानिन , चरवाहा / दूध दुहने वाले , दुकानों में काम करने वाले , घरेलू उद्योग में काम करने वाले , मछली पालन /पशुपालन /मुर्गी पालन करने वाले , नाव चलाने वाले , गाड़ीवान , कंसारी, घूम-घूम कर खेल दिखाने वाले नट , शिकार करने वाले शिकारी , अखबार पेपर बांटने वाले, सिनेमा घरों में लगे मजदूर, सुनार दुकानों में लगे मजदूर , सा मिल में काम करने वाले , रसोइया , हड्डी बिनने वाले ,कोतवाल ठेका मजदूर, खैरवार |

अपने ग्राम पंचायत का मस्टर रोल कैसे देखें

श्रम कार्ड के लाभ-

  • श्रम कार्ड कामगारों के शारीरिक आर्थिक और सामाजिक सीटों की रक्षा करती है।
  • मिनीमाता कन्या विवाह योजना का लाभ।
  • नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मुख्यमंत्री बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना का लाभ।
  • भगनी प्रस्तुति योजना के अंतर्गत 20000 तक की आर्थिक सहायता।
  • मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना का लाभ।
  • विश्वकर्मा मृत्यु आर्थिक सहायता योजना का लाभ।
  • सिलाई मशीन सहायता योजना का लाभ।
  • साइकिल वितरण योजना का लाभ।
  • पेंशन योजना का लाभ |

श्रम कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज-

असंगठित कामगार होने संबंधी स्वघोषणा प्रमाण पत्र

आयु प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/ मतदाता परिचय/ अंक सूची

पार्षद / सरपंच/ पटवारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

स्वयं का फोटो

(सभी दस्तावेजों को स्केन या फोटो लेकर jpg/jpeg/pdf में बदल कर उसे 500 kb या कम का बनाना है फोटो का साइज़ 55 kb का रखना है | )

छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट कैसे देखें

ई -श्रम कार्ड और छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड में अंतर-

छत्तीसगढ़ में ज्यादातर लोग आई-श्रम कार्ड और छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड को एक ही समझते हैं परंतु दोनों में अंतर है ए-श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी-श्रम कार्ड है जो कि पूरे देश के नागरिकों के लिए है जबकि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न काम करने वाले नागरिकों को श्रम कार्ड जारी करती है यदि आप छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में का पंजीयन प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें-

चरण 1- छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में cg labour टाइप ऑफ़ सर्च करना है सर्च करते ही श्रम विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा यहां पर आपको तीन तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।

निर्माणी श्रमिक पंजीयन आवेदन करें

असंगठित श्रमिक पंजीयन आवेदन करें

श्रमेव जयते मोबाइल एप डाउनलोड करें

आपको असंगठित श्रमिक पंजीयन आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज संबंधी पेज ओपन हो जाएगा , आपको दस्तावेजों के लिस्ट को ध्यान से पढ़ लेना है , पढ़ने के बाद थोड़ा सा नीचे की ओर आने पर आगे जाएँ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है |

चरण 3- अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवेदन फार्म का ओपन हो जाएगा , पूरे फॉर्म को आपको तीन भागों में भरना है-

भाग 1- इस भाग में कार्य की प्रकृति 1 ,कार्य की प्रकृति 2,कार्य की प्रकृति 3 (किस काम से सम्बन्धित हैं उसे चयन कर दर्ज करना है ), अन्य राज्य से सम्बन्धित श्रमिक विवरण , सामान्य विवरण , पहचान विवरण ,बैंक की जानकारी ,वर्तमान पता ,स्थाई पता यदि वर्तमान और स्थाई पता समान है उसे स्थिति में स्थाई पते के सामने एक बॉक्स दिखाई देगा उस पर टीक करना है इसके बाद अंत में सुरक्षित करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

भाग 2- इस भाग में नॉमिनी संबंधित जानकारी दर्ज करना है , जैसे -नाम, संबंध, आयु, नामित ,शेयर प्रतिशत में, शिक्षा आदि, अब जोड़े का ऑप्शन दिखाई देगा ,उस पर क्लिक करना है और आप जितने लोगों को नामिनी बनना चाहते हैं उनका नाम बारी-बारी से ऐड करते जाना है अंत में सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है।

भाग 3- अब आपको आपका आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जाएगा, जिसे ध्यान से नोट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है, फिर दस्तावेज जो कि ऊपर बताया गया है , उसे बारी बारी से अपलोड करना है अपलोड करने के बाद कैपचा कोड फील कर फार्म में दिए घोषणा पत्र के सामने बने बॉक्स पर ठीक करना है और अंत में सुरक्षित करें पर क्लिक करना है।

इस तरह आपके द्वारा भरा गया फॉर्म अवलोकन हेतु पुन स्क्रीन पर दिखाई देगा , यदि सभी जानकारी सही है , उस स्थिति में सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है।

इस तरह आपका आवेदन आपके जिला श्रम विभाग कार्यालय के पास चला जाएगा , वहां आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और सभी जानकारी सही होने पर आपको श्रम कार्ड जारी कर दिया जाएगा |

श्रम कार्ड पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश –

श्रमिक कार्ड असंगठित कामगारों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्ड हैं ,यदि अभी तक आपने इसके लिए आवेदन नहीं किये हैं तो शीघ्र ही आवेदन करना चाहिए ,क्योंकि इससे हितग्राही के साथ -साथ उनके परिवार के सुरक्षा का सरकार द्वारा दी जाती है | हमारे द्वारा श्रमिक कार्ड के लाभ व आवेदन की जानकारी दी गई ,उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | इस जानकारी को शेयर और कमेन्ट जरुर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं ?

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के वेबसाइट में जाना है ,फिर असंगठित श्रम कार्ड आवेदन पर क्लिक करना है ,सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट करना है ,इस तरह आवेदन जमा हो जायेगा ,फिर श्रम कार्ड बन जायेगा |

श्रम कार्ड के फायदे क्या है ?

श्रम कार्ड कामगारों के शारीरिक आर्थिक और सामाजिक सीटों की रक्षा करती है।
मिनीमाता कन्या विवाह योजना का लाभ।
नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मुख्यमंत्री बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना का लाभ।
भगनी प्रस्तुति योजना के अंतर्गत 20000 तक की आर्थिक सहायता।
मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना का लाभ।
विश्वकर्मा मृत्यु आर्थिक सहायता योजना का लाभ।
सिलाई मशीन सहायता योजना का लाभ।
साइकिल वितरण योजना का लाभ।
पेंशन योजना का लाभ |


श्रम कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लगता है ?

असंगठित कामगार होने संबंधी स्वघोषणा प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र – आधार कार्ड/ मतदाता परिचय/ अंक सूची
पार्षद / सरपंच/ पटवारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
स्वयं का फोटो


श्रमिक पंजीयन के क्या लाभ है ?

श्रम कार्ड कामगारों के शारीरिक आर्थिक और सामाजिक सीटों की रक्षा करती है।
मिनीमाता कन्या विवाह योजना का लाभ।
नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना का लाभ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मुख्यमंत्री बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना का लाभ।
भगनी प्रस्तुति योजना के अंतर्गत 20000 तक की आर्थिक सहायता।
मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना का लाभ।
विश्वकर्मा मृत्यु आर्थिक सहायता योजना का लाभ।
सिलाई मशीन सहायता योजना का लाभ।
साइकिल वितरण योजना का लाभ।
पेंशन योजना का लाभ |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *