छत्तीसगढ़ सरकारी योजना

छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड डाउनलोड ,छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस , छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड योजना ,छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की योजनाएं ,छत्तीसगढ़ श्रम विभाग ,छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड

जय जोहर , छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है, सभी योजनाएं लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, और उन योजनाओं का लाभ भी घर बैठे लिया जा सकता है। छत्तीसगढ़ शासन का एक विभाग है , श्रम विभाग | यह विभाग खासकर छोटे कर्मकारों (काम करने वाले ) और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए है, जिसमें संगठित और असंगठित दोनों ही क्षेत्र के कामगार /मजदूर आते हैं। श्रम विभाग के योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन करना पड़ता है, जिसे श्रमिक पंजीयन कार्ड कहते हैं।

श्रम कार्ड के लाभ के बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है। छोटे कामगारों और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए यह श्रम कार्ड किसी वरदान से कम नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं , क्योंकि श्रम कार्ड धारकों को छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग विभिन्न सामग्री जैसे सिलाई मशीन, ई रिक्शा, काम से जुड़े औजार अनुदान पर प्रदान करती है, श्रमिकों की मृत्यु हो जाने या अपंगता की स्थिति में उन्हें बीमा का लाभ प्रदान करती है , इसके अलावा उनके परिवार के बच्चों को भी छात्रवृत्ति का लाभ भी देती है।

हम अपने वेबसाइट के माध्यम से श्रम पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं , जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है , यदि आप अभी तक अपना श्रमिक पंजीयन नहीं कराए हैं, तो उस लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं | आज हम आपको श्रम पंजीयन कार्ड घर बैठे डाउनलोड करने की जानकारी बताने जा रहे हैं।

आर्टिकल का नामश्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें
राज्यछत्तीसगढ़
विभागश्रम विभाग
लाभघर बैठे श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
उद्देश्यश्रम कार्ड प्राप्त करने के सरलतम तरीका प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट cg shramevjayate

छत्तीसगढ़ फ्री सिलाई मशीन के लिए आवेदन कैसे करें

श्रम कार्ड डाउनलोड

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग , श्रम विभाग में पूर्व से पंजीकृत या नवीन पंजीकृत श्रमिकों को श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है | इस आर्टिकल में आपको श्रम कार्ड डाउनलोड करने के तरीके बताया गया है ,जिसके मदद से आप अपना पुराना या नवीन पंजीकृत कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

श्रम विभाग की योजनाएं

  • मुख्यमंत्री साइकिल सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता
  • मुख्यमंत्री नव निहाल छात्रवृति योजना
  • मिनीमाता महतारी जतन योजना
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना

छत्तीसगढ़ ई रिक्शा योजना के लिए आवेदन कैसे करें

श्रम विभाग में पंजीयन कौन करा सकता है

रेजा, कुली, राजमिस्त्री ,बढाई , पेंटर ,पत्थर तोड़ने वाले ,इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, कुआं खोदने वाले, लोहार वेंडिंग का कार्य करने वाले, लकड़ी चीरने वाले, अन्य |

धोबी, दर्जी , माली, मोची, नाई , बुनकर, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कचरा बिनने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले, सब्जी /फल/ फूल बेचने वाले, चाय /चाट ठेला लगाने वाले /फुटकर व्यापारी /हमाल , जनरेटर, कैटरिंग, मोटरसाइकिल गैरेज, गैरेज मजदूर, परिवहन में लगे मजदूर ,ऑटो चालक, सफाई कर्मचारी, ढोल बाजा बजाने वाले, टेंट हाउस में काम करने वाले ,तेल करने वाले ,अगरबत्ती बनाने वाले अन्य |

श्रम कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

चरण 1- श्रम कार्डघर बैठे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है। सर्च बॉक्स में आपको cg shram या cg shramevjayate टाइप कर सर्च करना है। अब छत्तीसगढ़ श्रम विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा उस पर क्लिक करना है।

चरण 2- अब छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा होम पेज पर आपको तीन से चार तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जो कि इस प्रकार है।

  • श्रम आयुक्त सेवाएं
  • भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल
  • असंगठित कर्मकार मंडल
  • श्रम कल्याण मंडल
  • औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा
  • कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं

यदि आप भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत है तब उसके साथ नीचे दिए गए देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है और यदि आप असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत पंजीकृत है तो उसके नीचे लिखे देखे के ऑप्शन पर क्लिक करें।

चरण 3- अब जो पेज ओपन होगा उसमें सर्विस चुने और आप क्या करना चाहते हैं का ऑप्शन दिखाई देगा , सर्विस चुनें में श्रमिक पंजीयन और क्या करना चाहते हैं में कार्ड डाउनलोड के ऑप्शन को चयन करना है ,फिर आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करना है |

चरण 4- अब जो पेज ओपन होगा ,उसमें आवेदन क्रमांक /पंजियन क्रमांक /आधार क्रमांक में से किसी एक का चयन करना है और उस नम्बर को दर्ज करना है | अंत में स्थिति देखें के आप्शन पर क्लिक क्लिक करना है |

इस तरह श्रम पंजीयन कार्ड जिसके लिए आवेदन दिया था , उसकी स्थिति प्रदर्शित होने लगेगा | यदि कार्ड बन गया है तो उस स्थिति में श्रम कार्ड डाउनलोड करने हेतु क्लिक करे का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करते ही श्रमिक कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा श्रम कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी साझा की गई है , इस जानकारी के मदद से आप अपना पुराना या नवीन पंजीकृत श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं , यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं | इस जानकारी को शेयर जरुर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

मोबाइल से श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के वेबसाइट में जाकर संगठित या असंगठित श्रम मंडल के अंतर्गत सर्विस चुनें में श्रमिक पंजीयन और क्या करना चाहते हैं में कार्ड डाउनलोड का चयन कर आगे बढ़ें पर क्लिक करना है कार्ड डाउनलोड हेतु प्रदर्शित होने लगेगा |

छत्तीसगढ़ श्रम कार्ड कैसे चेक करें ?

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के वेबसाइट में जाकर संगठित या असंगठित श्रम मंडल के अंतर्गत सर्विस चुनें में श्रमिक पंजीयन और क्या करना चाहते हैं में कार्ड डाउनलोड का चयन कर आगे बढ़ें पर क्लिक करना है कार्ड स्टेटस प्रदर्शित होने लगेगा |

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के वेबसाइट में जाकर संगठित या असंगठित श्रम मंडल के अंतर्गत सर्विस चुनें में श्रमिक पंजीयन और क्या करना चाहते हैं में कार्ड डाउनलोड का चयन कर आगे बढ़ें पर क्लिक करना है कार्ड स्टेटस प्रदर्शित होने लगेगा |

join our whatsap group

हमर छत्तीसगढ़ 2

हमर छत्तीसगढ़ 5

हमर छत्तीसगढ़ 6

हमर छत्तीसगढ़ 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *