छत्तीसगढ़ सरकारी योजना

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़ 2025

cg income certificate online apply– आय प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र होता है, शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि आय प्रमाण पत्र के आधार पर ही यह तय होता है, कि कोई विद्यार्थी वंचित या कमजोर वर्ग से आता है। सरकार द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है, जैसे छात्रवृत्ति योजना, लैपटॉप योजना, निशुल्क कोचिंग योजना, वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आर्थिक सहायता योजना आदि | इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को अपना आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है।

यदि आप भी शैक्षणिक या अन्य कार्य के लिए आप प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं और आपको तहसील या ग्राहक सेवा केंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है , तो यह जानकारी आपके लिए है , इस जानकारी के मदद से आप बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल से घर बैठे आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं और आय प्रमाण पत्र बन जाने पर उसे घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी विस्तार से बताया जा रहा है ,यदि आप बताये गये सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ते हैं तो आप बिना किसी परेशानी का आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस आर्टिकल में जो भी जानकारी बताया गया है ,वह पूरी तरह व्यवहारिक हैं | ज्यादातर वेबसाइटो में केवल सैद्धांतिक बातें ही बताई जाती है |

योजना का नामआय प्रमाण पत्र हेतु मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के नागरिक
लाभस्वयं आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते हैं और प्रमाण पत्र बन जाने पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं |
ऑफिसियल वेबसाइटedistrict.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र-

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने नागरिकों को यह सुविधा प्रदान करती है, कि कोई भी व्यक्ति आय प्रमाण पत्र के लिए ग्राहक सेवा केंद्र या तहसील के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या फिर स्वयं घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं और प्रमाण पत्र बन जाने पर घर बैठे उसे डाउनलोड कर उपयोग में ला सकते हैं। इस जानकारी के मदद से आप बिना कहीं जाए घर बैठे आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आय प्रमाण पत्र क्यों आवश्यक होता है-

शासन सभी प्रकार की योजनाओं में पारदर्शिता लाना चाहती है और चाहती है , कि किसी भी योजना का लाभ पात्र लोगों को ही मिले | स्कूलों में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है शासन चाहती है कि उन योजनाओं का लाभ वंचित और पात्र लोगों को ही मिले , इसलिए आय को ही योजना का आधार बनाया जाता है।

आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज-

आय प्रमाण पत्र आवेदन

शपथ पत्र

पटवारी जांच प्रतिवेदन/ सरपंच या पार्षद का प्रमाण पत्र।

बी 1

नौकरी पेशा के मामले में फॉर्म 16

बताए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन या फोटो लेकरjpg/png/jpeg/pdf फाइल में अपने मोबाइल या लैपटॉप में सुरक्षित रख लेना है ध्यान में रखना है कि दस्तावेजों का साइज 256 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।

आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

चरण 1- आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र पर जाना है और edistrict.cgstate.gov.in टाइप कर सर्च करना है। सर्च करते ही छत्तीसगढ़ शासन ई डिस्ट्रिक्ट का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 2– अब छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट के वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा , यहां पर आपको लॉग इन का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उस पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही लॉग इन के अंतर्गत पुनः तीन प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा |

लोक सेवा केंद्र

शासकीय

नागरिक

आपको नागरिक के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

चरण 3– नागरिक के इंटरफेस पर क्लिक करते ही लॉग इन हेतु यूजरनेम और पासवर्ड फिल करने का ऑप्शन दिखाई देगा , यदि आप पहली बार आय प्रमाण पत्र हेतु इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने जा रहे हैं , तो आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करना होगा , इसके लिए नीचे दिए गए click here for new registration के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन हेतु फार्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , यहां पर आपको सभी जानकारी को ध्यान से भरना है ,जैसे उपयोगकर्ता का नाम, पूरा नाम, पासवर्ड, पुनः पासवर्ड ,जिला, गोपनीय प्रश्न ,मोबाइल नंबर दर्ज करना है दर्ज करने के बाद अंत में सहेजे पर क्लिक करना है| ईमेल ,आधार कार्ड और पता दर्ज करना अनिवार्य नहीं है।

इस तरह ई डिस्टिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा और लॉगिन हेतु आईडी और पासवर्ड बन जायेगा।

चरण 4-अब आपको पुनः होम पेज पर आना है और नागरिक के अंतर्गत लॉगिन के पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर login करना है। हो सकता है लोगिन करने के बाद आपको फिर से नया पासवर्ड बनाने को कहे आप पुराने पासवर्ड को दर्ज कर नया पासवर्ड बना लेंगे जो कि आपका परमानेंट पासवर्ड होगा।

अब सभी सेवाएं देखें का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही लगभग 64 प्रकार सुविधाओं की सूची दिखाई देने लगेगी , जिसका लाभ आप ऑनलाइन ले सकते हैं , आपको इस पेज के उपर में दायीं ओर सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा , वहां पर आय प्रमाण पत्र टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही आय प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आप्शन स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा | यहां पर ऑनलाइन आवेदन करें का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करना है , क्लिक करते ही आवेदन फार्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।

चरण 5– आवेदन फार्म को तीन भागों में पूर्ण करना है पहला भाग में आवेदक का नाम और पता रहेगा दूसरे भाग में आवेदक और हितग्राही का आपसी संबंध व आय की जानकारी देना है और तीसरे भाग में दस्तावेजों को अपलोड करना है।

भाग 1- आवेदक का नाम , हितग्राही का नाम (आवेदक और हितग्राही में बच्चे के पिता का नाम ही दर्ज करना हैं क्योंकि बच्चे के नाम से आय प्रमाण पत्र नहीं बनता है ) मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी, जिला ,कार्यालय ,तहसील, ग्राम, पता दर्ज कर जमा करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

भाग 2- इस भाग में आवेदक ,आवेदक के पिता का नाम , आवेदक और हितग्राही का नाम अंग्रेजी और हिंदी में, जाति, वर्ग, पता, व्यवसाय का विवरण, आवेदन का कारण, वार्षिक आय आदि दर्ज कर सहेजे और पूर्व अवलोकन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

भाग 3- इस भाग में सबसे पहले दायीं और दिए गए सभी संलग्न दिखाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना है ,इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा , ऊपर बताए गए जरूरी दस्तावेजों को बारी-बारी से अपलोड कर देना है | अपलोड करने के बाद अनुलग्नक सहेजे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

क्लिक करते ही आपका आवेदन फार्म पुनः स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , आप सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लेंगे , सभी जानकारी सही होने के पर अंत में जमा करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको एक आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा जिसे ध्यान से नोट कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है | यह आवेदन क्रमांक आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए जरुरी होता है |

इस तरह आपका आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन आपके तहसील कार्यालय के पोर्टल पर चला जाएगा , वहां पर आपके प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी ,यदि कोई कमी हैं तो आवेदन सुधर हेतु वापस भेज दिया जाता है ,यदि सभी जानकारी सही पाया जाता है तो आपको आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –


छत्तीसगढ़ में आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या लगता है ?

आय प्रमाण पत्र आवेदन
शपथ पत्र
पटवारी जांच प्रतिवेदन/ सरपंच या पार्षद का प्रमाण पत्र।
बी 1
नौकरी पेशा के मामले में फॉर्म 16


आय प्रमाण पत्र घर बैठे कैसे बनवाएं ?

आवश्यक दस्तावेजों का फोटो लेकर edistrict.cgstate.nic.in में कर आवेदन करना होगा |


आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कितना पैसा लगता है ?

यदि आप स्वयं से ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगेगा ,लेकिन यदि ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करते हैं तब 50 रूपये चार्ज लगता है |


घर बैठे इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं ?

आवश्यक दस्तावेजों का फोटो लेकर edistrict.cgstate.nic.in में कर आवेदन करना होगा |

आय प्रमाण पत्र की वैधता कितने दिन की होती है ?

आय प्रमाण पत्र बनने के बाद से आगामी 6 माह के लिए वैध होता है |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *