छत्तीसगढ़ ब्लड बैंक लिस्ट ,उपलब्धता ,कांटेक्ट नम्बर
ब्लड बैंक कांटेक्ट नम्बर बिलासपुर ,ब्लड बैंक कांटेक्ट नम्बर रायपुर ,ब्लड बैंक बिलासपुर ,ब्लड बैंक रायपुर ,ब्लड बैंक किसे कहा जाता है,
जय जोहार ,मुसीबत कभी बता कर नहीं आती कहावत तो आपने सुना ही होगा , वर्तमान में स्वास्थ्य के मामले में देखें तो यह कहावत बिल्कुल सही साबित हो रहा है। रहन-सहन और वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य समस्या एक विकराल समस्या बनती जा रही है,आज हर एक व्यक्ति किसी न किसी रोग से पीड़ित है , बीपी और शुगर की बीमारी आम हो गया है।
स्वास्थ्य समस्या से जुड़ी एक बड़ी समस्या है खून की कमी। खून या ब्लड की आवश्यकता हमें कई कारणों से पड़ सकती है या पड़ती रहती है, शारीरिक कमजोरी, सिकल सेल या फिर किसी दुर्घटना। एकाएक ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर हमें बहुत परेशान होना पड़ता है और ब्लड बैंकों का चक्कर भी लगाना पड़ता है, वहाँ जाने के बाद पता चलता है , कि जरूरत वाला ग्रुप का ब्लड उस ब्लड बैंक में नहीं है।
ब्लड की आवश्यकता के अनुसार सहज उपलब्धता हेतु भारत सरकार द्वारा एक पोर्टल / app बनाया गया है , जिसके मदद से आप घर बैठे ही मिनटों में गवर्नमेंट या निजी ब्लड बैंकों में ब्लड की उपलब्धता,उपलब्ध ब्लड ग्रुप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , इसके अलावा आप उस ब्लड बैंक का कांटेक्ट नंबर भी ऑनलाइन निकाल सकते हैं, जिससे समय रहते आपको आसानी से ब्लड प्राप्त हो जायेगा।
आर्टिकल का नाम | ब्लड बैंक लिस्ट ,कांटेक्ट नम्बर ,उपलब्धता |
राज्य | छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्य |
योजना | भारत सरकार |
लाभ | घर बैठे अपने आसपास ब्लड उपलधता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | |
उद्देश्य | ब्लड की उपलब्धता सहजता से पता चल सके |
रजिस्ट्रेशन पोर्टल | umang portal |
छत्तीसगढ़ ब्लड बैंक लिस्ट
ब्लड उपलब्धता की जानकारी वाले हम जिस पोर्टल / app के बारे में बताने जा रहे हैं , उसके मदद से आप अपने लोकेशन के नजदीकी ब्लड बैंक की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे साथ ही उसे ब्लड बैंक में कौन-कौन से ग्रुप का ब्लड उपलब्ध है वहां का कांटेक्ट नंबर क्या है, सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस लिस्ट में सरकारी ब्लड बैंकों के अलावा निजी ब्लड बैंकों में ब्लड की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर लिस्ट
ब्लड डोनेशन एक तरह का ऐच्छिक और पुण्य का काम है। ब्लड डोनेट करने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता। जो लोग दूसरों की परेशानी को समझते हैं,ऐसे लोग हमेशा ब्लड देने के लिए तैयार रहते हैं। छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन द्वारा ब्लड डोनर लोगों का लिस्टिंग किया गया है और छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन वेबसाइट पर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने नजदीकी ब्लड डोनर का नाम ब्लड ग्रुप ऐड्रेस मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते हैं और उनसे ब्लड डोनेट करने हेतु रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ ब्लड बैंक लिस्ट ,उपलब्धता ,कांटेक्ट नम्बर कैसे पता करें
चरण 1- यदि आपको ब्लड की आवश्यकता है और जानना चाहते हैं , कि आपके आसपास कहां ब्लड उपलब्ध है, तो इसके लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र पर umang portal टाइप कर सर्च करना है , आप चाहे तो उमंग app भी डाउनलोड कर सकते हैं। अब भारत सरकार द्वारा अलग अलग विभाग के सभी योजनाओं के सुगमता के लिए बनाए गए umang का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , उस पर क्लिक करना है।
चरण 2- जैसे ही इस पोर्टल के होम पेज पर आते हैं , सबसे पहले ऊपर में दिए गए भाषा के माध्यम में हिंदी का चयन कर ले। क्योंकि पहली बार इस पोर्टल पर आ रहे हैं , इसलिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार लॉगिन /रजिस्टर करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 3– अब लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा , लॉग इन के नीछे दिए गये उमंग में नया? यहां करें पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा , उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और अपने राज्य का चयन करना है , इसके बाद नीचे दिए गए नियम और शर्तों के सामने बने बॉक्स पर टीक करना है, फिर अंत में रजिस्टर करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है |
इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद पुनः एक नया पेज ओपन हो जायेगा , इस पेज में आपको 6 अंकों का पासवर्ड दर्ज करना है , पुनः पासवर्ड में पासवर्ड को दर्ज करने के बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इस तरह आप उमंग पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं , अब आप लॉग इन के इंटरफेस पर जाकर मोबाइल नंबर और बनाए गए पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर लेंगे।
चरण 4- अब उमंग पोर्टल पर आप लॉग इन हो चुके हैं और किसी भी सरकारी सेवा का ऑनलाइन लाभ ले सकते हैं | अब जो पेज ओपन होगा ,उस पेज को स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है , नीचे की और आने पर त्वरित सेवाएं के अंतर्गत स्वास्थ्य , आपातकाल ,यात्रा करें ,उपयोगिता , अन्य सेवाओं की सूची दिखाई देगी | आपको स्वास्थ्य के ऑप्शन पर क्लिक करना है | इस पर क्लिक करते ही स्वास्थ्य के अंतर्गत आप किस तरह की सेवा चाहते हैं उसका ऑप्शन प्रदर्शित होने लगेगा जैसे
- आसपास के स्टोर
- रक्त उपलब्धता
- सेलिंग प्राइस
- दवा खोजें
आपको रक्त उपलब्धता के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 5- अब ब्लड ग्रुप और ब्लड बैंक का प्रकार प्रदर्शित होगा, इसका तात्पर्य है कि आपको जो ब्लड ग्रुप आवश्यकता है ,वह कौन सा ग्रुप है जैसे -A+ ,B+ ,O+ ,किस तरह के ब्लड बैंक में ढूँढना चाहते हैं ,जैसे – गवर्नमेंट/ रेड क्रॉस/ चैरिटी / प्राइवेट हॉस्पिटल। उसका चयन करना है , चयन करने के बाद अपना लोकेशन दर्ज करना है। लोकेशन दर्ज करते ही आपके आसपास जितने भी ब्लड बैंक हैं , उनका नाम प्रदर्शित होने लगेगा और वहाँ उपलब्ध ब्लड ग्रुप भी दिखाई देने लगेंगे।
यदि आप ब्लड बुक करना चाहते हैं या ब्लड की उपलब्धता को कंफर्म करना चाहते हैं , तो सम्बन्धित हॉस्पिटल (ब्लड बैंक) के नाम के नीचे दिए गए details पर क्लिक करना है क्लिक करते ही उस अस्पताल (ब्लड बैंक) का ऐड्रेस , ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर सभी प्रदर्शित होने लगेगा | आप आवश्यकता अनुसार मेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से हॉस्पिटल से संपर्क कर सकते हैं और आसानी से ब्लड प्राप्त कर सकते हैं।

इस तरह आप घर बैठे ही बिना किसी भाग दौड़ के घर बैठे ब्लड की उपलब्धता पता कर सकते हैं और आवश्यकता अनुसार ब्लड बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ ब्लड बैंक लिस्ट ,उपलब्धता ,कांटेक्ट नम्बर के लिए यहाँ क्लिक करें
सारांश
ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर मिनट में आसपास के ब्लड बैंकों में ब्लड की उपलब्धता पता करने से जुड़ी जानकारी आपसे साझा की गई है उम्मीद करते हैं या जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें और इस जानकारी को शेयर जरूर करें। यह जानकारी आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
ब्लड बैंक से हमें ब्लड कैसे मिल सकता है ?
ब्लड डोनेट करने के लाभ क्या है ?
दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है |
कैसे पता करें आसपास ब्लड बैंक है ?
छत्तीसगढ़ में ब्लड बैंक कहाँ कहाँ है ?
join our whatsap group