राशन वितरण लिस्ट छत्तीसगढ़
खाद्य वितरण सूची 2024 ,सीजी राशन वितरण लिस्ट ,खाद्य वितरण सूची छत्तीसगढ़ , खाद्य वितरण लिस्ट छत्तीसगढ़ ,खाद्य वितरण स्टेटस छत्तीसगढ़
जय जोहार, छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को सब्सिडी दर पर चावल,नमक,शक्कर अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कराती है, इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ सरकार यह भी सुनिश्चित करती है , कि जो खाद्य सामग्री सब्सिडी दर पर नागरिकों को प्रदान की जा रही है , वह सामग्री सम्बन्धित को उतनी मात्रा में मिल पा रही है या नहीं। इसके लिए बायोमेट्रिक सिस्टम भी लागु किया गया है |
छत्तीसगढ़ का खाद्य वितरण प्रणाली पूरे देश में नंबर वन है। कई राज्यों से समय-समय पर यहां के सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अध्ययन करने टीम आती रहती है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के हर एक स्टेप को ऑनलाइन किया गया है। जिसके मदद से गोदाम से सामग्री उठाव, परिवहन, ट्रक नंबर, राशन दुकानों में सामग्री पहुंच, सामग्री वितरण का प्रकार ,मात्रा ऑनलाइन देखा जा सकता है।
आज हम जो जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं, उसके मदद से आप घर बैठे किसी भी माह में राशन दुकान से प्राप्त चावल,नमक, शक्कर,अन्य खाद्य सामग्री की मात्रा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यह जानकारी आम नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी है , इसे हर एक व्यक्ति को जरूर जानना चाहिए।
योजना का नाम | राशन दूकान से प्राप्त राशन सामग्री का ऑनलाइन विवरण चेक कैसे करें |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
विभाग | खाद्य विभाग |
लाभ | राशन दूकान से प्राप्त और वितरण की मात्रा का मिलान कर सकते हैं | |
उद्देश्य | राशन वितरण को पारदर्शी बनाना |
ऑफिसियल वेबसाइट | cg khadya |
छत्तीसगढ़ राशन वितरण की जानकारी
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं ,छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग राशन दुकानों के द्वारा नागरिकों को वितरण किए गए सामग्रियों का विवरण ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान करती है जिसके मदद से कोई भी नागरिक किसी भी माह में राशन दुकान से प्राप्त कोई भी सामग्री उसे उतनी मात्रा में मिला है या नहीं जितना ऑनलाइन दर्ज किया गया है , चेक कर सकते हैं।
राशन कार्ड का प्रकार
- अंत्योदय राशन कार्ड
- निराश्रित राशन कार्ड
- अन्नपूर्णा राशन कार्ड
- प्राथमिकता राशन कार्ड
- दिव्यांग राशन कार्ड
- एपीएल राशन कार्ड
aepds क्या है
Aadhaar enabled public distribution system अर्थात आधार बेस सार्वजनिक वितरण प्रणाली |
राशन विवरण चेक करने आवश्यक जानकारी
राशन कार्ड नंबर
राशन वितरण विवरण कैसे निकालें
चरण 1- यदि आप जानना चाहते हैं कि राशन दुकान के माध्यम से आपको किसी माह में, कौन-कौन से सामग्री, कितनी कितनी मात्रा में प्राप्त हुई है, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में cg khadya टाइप कर सर्च करना है। अब छत्तीसगढ़ खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,उस पर क्लिक करना है।
चरण 2- अब छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होने लगेगा, यहां पर नीले रंग के बैकग्राउंड में कुछ इंटरफेस दिखाई देगा जो इस प्रकार है-
- जन भागीदारी
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- धान मक्का एवं चावल उपार्जन आनलाईन
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली ऑनलाइन
- छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
- शिकायत निवारण प्रणाली ऑनलाइन
- खाद्य सुरक्षा 2012 ऑनलाइन
- भारतीय खाद्य निगम
- केरोसिन वितरण प्रणाली
- एईपीडीएस
- सूचना का अधिकार नियंत्रक
- विधिक माप विज्ञान छत्तीसगढ़
इन विकल्पों में से आपको एईपीडीएस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब आधार इनेबल पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम का पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको reports के अंतर्गत इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा
- PMGKAY
- detailed transaction
- portability details
- beneficiary details
- software version
- nominee card abstract
- stock register
इन विकल्पों में से आपको beneficiary details के इंटरफेस पर क्लिक करना है।

चरण 4- अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपको माह का नाम और वर्ष चयन करना है, इसके बाद राशन कार्ड नंबर दर्ज कर submit के इंटरफेस पर क्लिक करना है।
सबमिट करते ही आपके द्वारा संबंधित माह में जो भी सामग्री राशन दुकान से प्राप्त किया गया है , उसका पूरा विवरण प्रदर्शित होने लगेगा | इसमें आप राशन दुकान द्वारा ऑनलाइन एंट्री किये गये , चावल की मात्रा, नमक की मात्रा , शक्कर की मात्रा देख सकते हैं, इसके साथ-साथ यह भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , कि उस माह में आपके परिवार के सदस्यों में से किनके द्वारा खाद्य सामग्री प्राप्त किया गया है।

इस तरह आप घर बैठे ही किसी भी माह में आपका राशन कार्ड नंबर के मदद से राशन दुकान से प्राप्त खाद्य सामग्रियों का विवरण चेक कर सकते हैं।
राशन दूकान से प्राप्त राशन विवरण चेक करने यहाँ क्लिक करें
सारांश
आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा किसी भी माह माह में राशन दुकान से प्राप्त चावल ,नमक , शक्कर के ऑनलाइन मात्रा चेक करने की जानकारी साझा की गई है उम्मीद है , आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम समय-समय पर आपसे साझा करते रहते हैं , इसलिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें और यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें जरूर भेजें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न faq
किसी माह में प्राप्त राशन का विवरण कैसे चेक करें ?
राशन दूकान से किसी माह कितना राशन मिला कैसे चेक करें ?
aepds क्या है ?
मै अपना सीजी राशन कार्ड द्तातुस कैसे चेक करूं ?
join our whatsap group