केन्द्रीय योजना

ग्राम पंचायत व्यय रिपोर्ट चेक कैसे करें

ई ग्राम स्वराज भुगतान वाउचर ,छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत व्यय रिपोर्ट ,ई ग्राम स्वराज ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस,ई-ग्राम स्वराज पंचायत ,ग्राम पंचायत राशि आहरण की जानकारी ,कैसे पता करें ग्राम पंचायत ने कितना पैसा निकाला है ,

जय जोहार, देश में पंचायती राज व्यवस्था का स्थापना करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण संकल्पनाओं में से एक था, क्योंकि उनका मानना था कि जब तक गांव में लोकतंत्र की स्थापना नहीं होगी , तब तक देश में पूर्ण लोकतंत्र स्थापित नहीं किया जा सकता। उनका मानना था कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है। महात्मा गांधी के इसी संकल्पनाओं को पूरा करते हुए 24 अप्रैल 1993 को भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई।

सरकार द्वारा ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार हेतु ग्राम पंचायत को विभिन्न कार्यों के लिए प्रतिवर्ष राशि जारी की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य होता है , ग्रामीणों को उनके निवास स्थान पर रोजगार उपलब्ध कराना। आम लोगों में यह उत्सुकता होती है , कि उनके ग्राम पंचायत में किसी काम के लिए कितनी राशि शासन द्वारा जारी की गई है और ग्राम पंचायत द्वारा कितनी राशि आहरित की गई है।

आज हम जानेंगे कि किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा किसी काम के लिए कितनी राशि कब-कब निकाली गई है। यदि आप भी जानना चाहते हैं , कि आपके ग्राम पंचायत द्वारा किसी काम के लिए कितनी राशि आहरित की गई है तो इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

आर्टिकल का नामग्राम पंचायत व्यय रिपोर्ट
राज्यछत्तीसगढ़ सहित सभी राज्य
विभागपंचायत विभाग
लाभग्राम पंचायत व्यय रिपोर्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
उद्देश्यग्राम पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता लाना
ऑफिसियल वेबसाइटe gramswaraj

आयुष्मान कार्ड घर बैठे मिनटों में कैसे बनाएं

ग्राम पंचायत राशि आहरण रिपोर्ट

शासन द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को राशि जारी की जाती है। ग्राम पंचायतों द्वारा सरकार द्वारा प्राप्त राशि का सही उपयोग किया जा रहा है या नहीं, किस काम के लिए कितनी राशि निकाली गई है ,इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए पंचायतो को जारी किये गये राशि के उपयोग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आय व्यय रिपोर्ट ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान की गई है |

त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था

हमारे देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू है। लोकसभा,विधानसभा चुनाव की तरह ही पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है इसके पश्चात चुनाव होता है| त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था –

जिला पंचायत

जनपद पंचायत

ग्राम पंचायत

किसी भी डाकघर का पिन कोड कैसे पता करें

माहवार व्यय रिपोर्ट –

इस आर्टिकल के मदद से किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा किसी माह में कितनी राशि आहरित की गई है ,किस कार्य के लिए आहरित की गई है ,उसका पूरा विवरण चेक कर सकते हैं

ग्राम पंचायत व्यय रिपोर्ट कैसे चेक करें

चरण 1- यदि आप भी अपने ग्राम पंचायत द्वारा आधारित किए गए राशि और किस कार्य के लिए आहरित किया गया है, जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में e gramswaraj टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही ई ग्राम स्वराज का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

मस्टर रोल ऑनलाइन कैसे निकालें

चरण 2- अब भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय का ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। होम पेज को स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है , नीचे की ओर आने पर स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार accounting इंटरफेस दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 3-अब पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में All india report के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके पश्चात उस सत्र का चयन करना है , जिस सत्र आप राशि आहरण रिपोर्ट देखना चाहते हैं।अब state wise summary report पर क्लिक करना है।

चरण 4- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा, अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है, इसके बाद वाले पेज में जिला का नाम फिर अगले पेज में विकासखंड और उसके बाद वाले पेज में ग्राम पंचायत के नाम वाले अंतिम कॉलम में दिए गए वाउचर नम्बर पर क्लिक करना है।

चरण 5- अब संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा सबमिट किए गए माहवार वाउचर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा | आप जिस माह का वाउचर देखना चाहते हैं ,उस माह के नाम पर क्लिक करना है। इस तरह उस माह में कितनी-कितनी राशि का अलग-अलग वाउचर बनाया गया है देख सकते हैं। वाउचर नंबर पर क्लिक करते ही उस वाउचर का पूरा डिटेल स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा, इसमें आप आहरित राशि और उस कार्य का नाम देख सकते हैं,जिसके लिए यह राशि निकाली गई है। आप चाहे तो इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस तरह आप घर बैठे ही आपके ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी माह में कितना वाउचर बनाया गया है, किस कार्य के लिए राशि आहरित की गई है उसकी पूरी जानकारी देख सकते हैं।

ग्राम पंचायत व्यय रिपोर्ट कैसे चेक करें

सारांश-

आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा किसी माह में कितना वाउचर बनाया गया है और किस कार्य के लिए राशि आहरित की गई है, उसकी पूरी रिपोर्ट देखने की जानकारी साझा की गई है उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम समय- समय पर अपने इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करते रहते हैं , इसलिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें ,साथ ही यह जानकारी को शेयर जरूर करें और जानकारी अच्छा लगा हो तो कमेंट के माध्यम से हमसे शेयर जरूर करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-


मैं अपने ग्राम पंचायत का खाता कैसे चेक कर सकता हूँ ?

e gramswaraj के वेबसाइट में जाकर accounting के अंतर्गत ग्राम पंचायत खाता ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

ग्राम पंचायत ने किसी काम के कितना पैसा निकाला है कैसे चेक करूं ?

e gramswaraj के वेबसाइट में जाकर accounting के अंतर्गत वाउचर नम्बर से किसी काम के कितना पैसा निकाला है चेक कर सकते हैं |

ग्राम पंचायत में विकास के लिए कितना पैसा आता है ?

ग्राम पंचायत में प्रतिवर्ष विकास कार्य के लिए कार्य स्वीकृति के आधार पर 1500000 से 2000000 तक राशि जारी किया जाता है |

ग्राम पंचायत में एक साल में कितना पैसा आता है ?

ग्राम पंचायत में प्रतिवर्ष विकास कार्य के लिए कार्य स्वीकृति के आधार पर 1500000 से 2000000 तक राशि जारी किया जाता है |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *