छत्तीसगढ़ सरकारी योजना

छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट 2025

जमीन का सरकारी रेट क्या है cg ,रायपुर में जमीन का रेट,1 एकड़ जमीन की कीमत CG,जमीन का रेट कैसे पता करे, छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट ,छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें

market value of land in chhattisgarh- हेलो दोस्तों, छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री नियम के अनुसार रजिस्ट्री कराने पर एक निर्धारित मूल्य का स्टांप खरीदना होता है। स्टांप शुल्क एक तरह का कर होता है,जो सरकार के पास जमा होता है। यह कैसे तय होता है , कि किसी खेत या प्लाट के रजिस्ट्री के लिए आपको कितने रूपये का स्टाम्प खरीदना है। यदि सामान्य शब्दों में कहें तो रजिस्ट्री कराते समय आपको जो स्टांप खरीदना होता है, वह कितने रूपये का खरीदना है, यह कैसे निर्धारित होता है, उसका आधार क्या होता है?

छत्तीसगढ़ में ज्यादातर लोग इस सुविधा के बारे में नहीं जानते हैं और जानते भी हैं तो सरकारी रेट की गणना नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण रजिस्ट्री के लिए उन्हें कितने रुपए का स्टांप खरीदना होगा या स्टैंप ड्यूटी चार्ज लगेगा, इसके लिए वे बार-बार दस्तावेज लेखक का चक्कर लगाते रहते हैं।

यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में खेत या प्लाट खरीदने जा रहे हैं और जानना चाहते हैं , कि उस जमीन का सरकारी रेट अर्थात सर्किल रेट क्या है?तो इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम स्टाम्प चार्ज की राशि पता करने की कम्पलीट जानकारी साझा करने जा रहे हैं |

योजना का नामजमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें
राज्यछत्तीसगढ़
विभागपंजीयन विभाग
लाभघर बैठे किसी भी स्थान का सरकारी रेट पता कर सकते हैं
ऑफिसियल वेबसाइटepanjeeyan.cg. gov. in

छत्तीसगढ़ नामान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट –

छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व में आने के बाद से ही लगातार छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है ,सरकार सभी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के साथ साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ घर बैठे लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रही है, इन्ही सुविधाओं में से एक सुविधा है , छत्तीसगढ़ में किसी भी स्थान का सरकारी रेट जानना।

सरकार राजस्व विभाग किसी भी स्थान के लिए रेट निर्धारित करती है , इसी रेट को सरकारी रेट कहते हैं। यदि खेत /प्लॉट का रजिस्ट्री कराते हैं , तो उसके लिए जो स्टाम्प ड्यूटी चार्ज लगता है, उसकी गणना सरकारी रेट के आधार पर ही होता है।

छत्तीसगढ़ सरकार का epanjiyan पोर्टल भूमि संबंधी एक ऐसा पोर्टल है, जिससे आप रजिस्ट्री हेतु लगने वाले स्टैंप ड्यूटी चार्ज के साथ-साथ पंजीयन शुल्क की गणना भी घर बैठे निकाल सकते हैं। जमीन रजिस्ट्री पर लगने वाले पंजीयन एवं मुद्रांक शुल्क की गणना कैसे करें ? इसकी जानकारी हम आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं | आज हम आपसे किसी भी स्थान का सरकारी रेट पता करने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें

जमीन का सरकारी रेट जानने के लाभ –

जमीन रजिस्ट्री कराने से पहले किसी भी स्थान का सरकारी रेट जानना बहुत ही जरूरी होता है,क्योंकि सरकार द्वारा निर्धारित रेट के आधार पर ही रजिस्ट्री कराते समय हमें स्टाम्प शुल्क देना पड़ता है। छत्तीसगढ़ में ज्यादातर लोग दस्तावेज लेखक के बताए अनुसार ही राशि जमा कर देते हैं, जोकि सहीं नहीं है ।

यदि आपको बाजार रेट की गणना करना जानते हैं , तो आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

जमीन का सरकारी रेट की गणना करने से आपको किसी भी कार्यालय या दस्तावेज लेखक के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बी 1 खसरा ऑनलाइन कैसे निकालें

cg E-panjeeyan portal क्या है –

cg E-panjeeyan portal छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग का एक वेबसाइट है ,जिसके मदद से e-stamp खरीदी ,रजिस्ट्री हेतु अपॉइंटमेंट ,बी 1 खसरा ,डायवर्सन रिपोर्ट आदि की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है | इस पोर्टल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि किसी भी जमीन का सरकारी रेट पता किया जा सकता है | रजिस्ट्री में लगने वाले शुल्क की गणना किया जा सकता है |

जमीन का सरकारी रेट पता करने आवश्यक जानकारी –

जिला

ग्राम का नाम

तहसील

सौदा किया हुआ रकबा |

छत्तीसगढ़ जमीन रजिस्ट्री चार्ज कैसे पता करें

जमीन का सरकारी रेट किस किस जिले का पता कर सकते हैं –

सरगुजाबिलासपुररायगढ़राजनांदगांवदुर्गरायपुरबस्तरकोरियाजांजगीर चांपा
कबीरधाममहासमुंदधमतरीकांकेरदंतेवाड़ानारायणपुरबीजापुरसूरजपुरबलरामपुर
जशपुरसुकमाकोंडागाँवबालोदबेमेतरागरियाबंदबलोदा बाजारपेंड्रा गौरेला मरवाहीखैरागढ़ छुई खदान गंडई
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकीमुंगेलीकोरबामहेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुरसक्तिसारंगढ़ बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें-

चरण 1-छत्तीसगढ़ में किसी भी जिले के अंतर्गत जमीन का सरकारी रेट मोबाइल या लैपटॉप के मदद से घर बैठे पता किया जा सकता है, इसके लिए आपको उसके ब्राउज़र में जाना है और epanjeeyan.cg. gov. in टाइप कर सर्च करना है सर्च करते ही छत्तीसगढ़ शान रजिस्ट्रेशन विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 2– अब रजिस्ट्रेशन विभाग के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा होम पेज को स्क्रोल करना है। नीचे की ओर आने पर बाजार मूल्य संगणक ( छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान के लिए एक विशेष भूमि और विशिष्ट क्षेत्र के लिए स्तंभ शुल्क की गणना के लिए क्लिक करें) click here का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

चरण 3– अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको पुनः तीन तरह का ऑप्शन दिखाई देगा-
संपत्ति की बाजार मूल्य
संपत्ति की बाजार मूल्य संरचना सहित
स्टांप एवं पंजीयन शुल्क
आपको इन विकल्पों में से संपत्ति की बाजार मूल्य के अंतर्गत दिए गए click here पर क्लिक करना है।

चरण 4- अब किसी भी स्थान पर स्थित जमीन का बाजार मूल्य पता करने के लिए आपको जिला, उप पंजीयक कार्यालय, क्षेत्र का प्रकार, क्षेत्र का नाम, ग्राम का नाम, भूमि का प्रकार, तहसील, कॉलोनी, सौदा किया गया रकवा, क्षेत्र इकाई चयन करने का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको बारी बारी से सभी जानकारी को चयन करते जाना है। सभी जानकारी फुल करने के बाद अंत में दस्तावेज का बाजार मूल्य स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।

इस तरह आप आसानी से सौदा किए गए जमीन का सरकारी रेट या सर्किल रेट आसानी से पता कर सकते हैं।

जमीन का सरकारी रेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश-

इस तरह घर बैठे ही आप किसी भी जिले के अंतर्गत स्थित संपत्ति का बाजार मूल्य आसानी से पता कर सकते हैं। यदि आप किसी भी विभाग से जुड़े ऑनलाइन सेवा के बारे में जानकारी चाहते हैं,तो नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें भेज सकते हैं उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजिट जरूर करते रहें। इस जानकारी को शेयर जरूर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

छत्तीसगढ़ में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें ?

epanjeeyan.cg. gov. in के वेबसाइट में जाकर सम्पत्ति का सरकारी रेट पर क्लिक करना है ,उसके बाद जमीन की पूरी जानकारी दर्ज करना है ,इस तरह किसी भी जमीन का सरकारी रेट देख सकते हैं |


अपनी जमीन की कीतम कैसे पता करें ?

epanjeeyan.cg. gov. in के वेबसाइट में जाकर सम्पत्ति का सरकारी रेट पर क्लिक करना है ,उसके बाद जमीन की पूरी जानकारी दर्ज करना है ,इस तरह किसी भी जमीन का सरकारी रेट देख सकते हैं |

सरकारी रेट कैसे निकालते हैं ?

epanjeeyan.cg. gov. in के वेबसाइट में जाकर सम्पत्ति का सरकारी रेट पर क्लिक करना है ,उसके बाद जमीन की पूरी जानकारी दर्ज करना है ,इस तरह किसी भी जमीन का सरकारी रेट देख सकते हैं |

स्टाम्प शुल्क किस आधार पर तय होता है ?

स्टाम्प शुल्क जमीन के सरकारी रेट के आधार पर तय होता है |

जमीन का सरकारी रेट क्या होता है ?

सरकार द्वारा किसी स्थान के लिए निर्धारित रेट सरकारी रेट होता है |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *