केन्द्रीय योजना

प्रधानमंत्री आवास लिस्ट छत्तीसगढ़ 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची बिलासपुर, छत्तीसगढ़,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची रायपुर, छत्तीसगढ़,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना PDF,

pm awas list cg- हर किसी का सपना होता है , कि उनका स्वयं का एक पक्का मकान हो, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लोगों के सपने को साकार किया जा रहा है | प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी योजना है जो शासन की सभी योजनाओं में सबसे ज्यादा पॉपुलर योजना है, इस योजना के अंतर्गत पात्र हिग्रहियों को मकान बनाने हेतु सरकार अनुदान दिया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण दोनों के लिए लागु है |

आज हम आपसे छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आपका नाम है या नहीं , यदि प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में आपका नाम जुड़ा है ,तो इस बार आवास लिस्ट में आपका नाम आप पाएगा या नहीं ,इसकी पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं ,आपको इस जानकारी को ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि आवास आने का इंतजार हर किसी को होता है |

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराने के लिए 2022 तक का लक्ष्य रखा गया था परंतु यह लक्ष्य पूरा नहीं होने के कारण इसे आगे भी जारी रखा जा रहा है। ssc लिस्ट के बाद अब शीघ्र ही आवास प्लस सूचि वालों को आवास जारी होने वाला है |

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
राज्यछत्तीसगढ़
लाभघर बैठे प्रधानमंत्री वेरिफिकेशन लिस्ट घर बैठे देख सकते हैं |
वर्ष2024-25
वेबसाइटpmayg.nic.in

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है-

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की माहिती योजनाओं में से एक है ,pmay का हिंदी में पूरा अर्थ होता है प्रधानमंत्री आवास योजना। इस योजना के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण पात्र परिवारों को मकान बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लिए अनुदान की राशि अलग-अलग निर्धारित की गई है।

छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट कैसे देखें

छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवास देने का लक्ष्य –

छत्तीसगढ़ में वर्तमान सरकार द्वारा 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का लक्ष्य रखा गया है ,जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है | साय सरकार द्वारा अपने पहले कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई है ,इसके लाइट 21 हजार 600 करोड़ रूपये खर्च अनुमानित हैं |

प्रधानमंत्री आवास योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें-

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लिए लागू है |

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 120000 रुपए का सब्सिडी प्रदान किया जाता है |

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए शासन द्वारा 250000 रुपए सब्सिडी दिया जाता है|

इस योजना में मनरेगा के तहत 90 दिन का मजदूरी हितग्राही को अलग से दिया जाता है |

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि वर्तमान में चार पीस में जारी किया जाता है|

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वनांचल ग्रामीण क्षेत्र के लिए 130000 रुपए सब्सिडी के रूप में दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले का आज का मंडी भाव कैसे देखें

छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें-

चरण 1- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है उसके सर्च बॉक्स में pmayg.nic.in टाइप कर सर्च करना है , सर्च करते ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , इस पर आपको क्लिक करना है।

चरण 2- अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा , यहां पर आपको हैडर में दिए गए ऑप्शन में से awaassoft के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही data entry, report, FTO tracking, e-payment तथा performance index का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इन विकल्पों में से report के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 3- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में आपको A से लेकर H तक का विकल्प दिखाई देगा , जिसमें अलग-अलग तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इनमें से आपको H. social audit reports के अंतर्गत beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह वह लिस्ट है ,जिनका नाम वेरिफिकेशन किया जाना है या हाल ही में वेरिफिकेशन हुआ है |

चरण 4- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज में बायीं ओर selection filters के अंतर्गत all state के ऑप्शन पर क्लिक कर छत्तीसगढ़ का चयन करना है , इसके बाद जिला, ब्लाक ,फिर ग्राम पंचायत के इंटरफेस पर क्लिक कर अपने जिला ,ब्लाक और ग्राम पंचायत का नाम चयन कर लेना है। इसके बाद वित्तीय वर्ष का चयन करना है फिर योजना के नाम में pradhanmantri awaas yojana gramin चयन कर अंत में कैप्चा कोड को फील कर submit कर देना है |क्लिक करते ही आपके ग्राम पंचायत में जितने लोगन का वेरिफिकेशन हुया है या होने वाला है , उनकी सूची दिखाई देने लगेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सारांश-

हमारे द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम देखने की जानकारी साझा किया गया है , यह वह लिस्ट है यदि इसमें नाम है तो जल्द ही आवास योजना की राशि जारी की जाएगी या हो सकता है पहला क़िस्त जारी कर दिया गया हो | यह जानकारी आपको कैसा लगा या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपना सवाल लिखकर हमें भेज सकते हैं इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –


छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

pmayg के वेबसाइट में जाकर H. social audit reports के अंतर्गत beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक करना है ,फिर राज्य ,जिला ,ब्लाक ,ग्राम पंचायत ,वर्ष और योजना का नाम दर्ज कर लिस्ट में नाम देख सकते हैं |

सीजी आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

pmayg के वेबसाइट में जाकर H. social audit reports के अंतर्गत beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक करना है ,फिर राज्य ,जिला ,ब्लाक ,ग्राम पंचायत ,वर्ष और योजना का नाम दर्ज कर लिस्ट में नाम देख सकते हैं |

अपने गाँव की आवास लिस्ट कैसे देखें ?

pmayg के वेबसाइट में जाकर H. social audit reports के अंतर्गत beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक करना है ,फिर राज्य ,जिला ,ब्लाक ,ग्राम पंचायत ,वर्ष और योजना का नाम दर्ज कर लिस्ट में नाम देख सकते हैं |

प्रधामंत्री आवास योजना लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें ?

pmayg के वेबसाइट में जाकर H. social audit reports के अंतर्गत beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक करना है ,फिर राज्य ,जिला ,ब्लाक ,ग्राम पंचायत ,वर्ष और योजना का नाम दर्ज कर लिस्ट में नाम देख सकते हैं |

join our whatsapp groups:-

हमर छत्तीसगढ़ 1 
हमर छत्तीसगढ़ 2
हमर छत्तीसगढ़ 3
हमर छत्तीसगढ़ 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *